Blog sidebar में कौन-कौन से widget होने चाहिए? ब्लॉग को design करने के लिए हम बहुत से तरीके आजमाते है ताकि हमारा ब्लॉग unique और professional लगे, लेकिन ब्लॉग में हम वही सब widget इस्तेमाल करते है जो सभी bloggers use करते है। सभी blogger अपने ब्लॉग के sidebar में और footer में widget add करते है ताकि ब्लॉग पर आने वाले visitors हमारे ब्लॉग को अच्छे से navigate कर सके।
किसी भी ब्लॉग में 2 तरह के widget इस्तेमाल किये जाते है-
- Internal Widget
- External widget
Internal Widget – जो widget आपके ब्लॉग के internal content को show करता है जिससे आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors आपके ब्लॉग को अच्छे से navigate कर पता है उसे internal widget कहा जाता है। जैसे – category widget, popular post widget, related post widget..
External Widget – अपने ब्लॉग के content के अलावा जब आप अपने ब्लॉग पर आने वाले visitor को कुछ offer करते है तो उसे external widget कहा जाता है, जैसे – social share button, social follow us, fb like box, contact us widget..
जहां external widget आपके ब्लॉग के loyal readers improve करने में आपकी सहायता करती है वहीं internal widget आपके ब्लॉग के bounce rate को भी कम करती है। क्या आपको bounce rate के बारे में पता है, नहीं पता तो ये पोस्ट जरूर पढ़े – Bounce rate होता क्या है?
ये तो थी बुनियादी जानकारी, लेकिन बहुत से bloggers को ये पता नहीं होता कि ये sidebar होता क्या है। तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि sidebar होता क्या है।
Blog Sidebar क्या है?
जब आप अपने ब्लॉग को अपने कंप्यूटर के जरिए open करते हो तो आपके ब्लॉग के साइड में जो area नजर आता है वही ब्लॉग sidebar है।

एक बात आप जरूर गोर करें कि जब आप अपने ब्लॉग को मोबाइल के जरिए देखते हो तो आपको अपने ब्लॉग का sidebar नजर नहीं आता, लेकिन जब आप अपने ब्लॉग को कंप्यूटर के जरिए देखते हो तो आपको आपके ब्लॉग का sidebar नजर आता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपका ब्लॉग theme responsive है जो आपके ब्लॉग को किसी भी screen size में adjust कर देता है।
किसी भी ब्लॉग theme का responsive होना बेहद जरूरी है ताकि visitors को ब्लॉग navigation के दौरान कोई समस्या न हो।
अपने ब्लॉग के sidebar में widget इस्तेमाल करने से पहले आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि sidebar कैसे काम करती है। ताकि आप उसी के हिसाब से अपने ब्लॉग sidebar widget इस्तेमाल कर सको।
Sidebar कैसे काम करती है?
ये तो clear है कि कंप्यूटर स्क्रीन पर ब्लॉग sidebar दिखती है लेकिन मोबाइल स्क्रीन पर नहीं दिखती। पर क्या आपको ऐसा लगता है कि आपका ब्लॉग sidebar मोबाइल स्क्रीन पर नजर नहीं आती? जैसा कि मैने कहा responsive theme होने की वजह से आपका ब्लॉग अपने आपको स्क्रीन साइज के हिसाब से adjust कर लेती है, adjust करने का मतलब ये है कि आपका ब्लॉग स्क्रीन साइज के हिसाब से खुद को एक sequence में show करती है। चलिए आपको clearly बताते है की कैसे।

कंप्यूटर स्क्रीन पर – जब आप अपने ब्लॉग को कंप्यूटर स्क्रीन के जरिए देखते हो यानी कि big स्क्रीन पर देखते हो तो सबसे पहले आपको आपके ब्लॉग का Header नजर आता है और उसके बाद main content और sidebar फिर आखिर में footer। मतलब कि main content और sidebar एक साथ नजर आता है।

मोबाइल स्क्रीन पर – जब आप अपने ब्लॉग को अपने मोबाइल में open करते हो तो सबसे पहले आपको ब्लॉग Header नजर आता है उसके बाद main content, फिर उसके बाद sidebar और आखिर में footer।
जैसा की आप सभी जानते है कि ब्लॉग पर ज्यादातर visitors मोबाइल के जरिए आते है और content को पढ़ने के बाद sidebar में मौजूद widget को देखते है, अगर आपने अपने ब्लॉग sidebar में कोई external widget लगाया हुआ है तो ज्यादातर visitor आपके widget के जरिए आपके ब्लॉग को छोड़ देते है और किसी दूसरे साइट में चले जाते है।
ऐसे ना हो इसलिए आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि अपने ब्लॉग के sidebar में कौन-कौन से widget इस्तेमाल करना चाहिए। तो चलिए जानते है।
Blog Sidebar में कौन-कौन से Widget होने चहिए?
आप नीचे दिए गये कोई सा भी widget को इस्तेमाल कर सकते हो, ऐसा जरूरी नहीं है कि आप अपने ब्लॉग sidebar में हमारे बताए गये सभी widget use करो, आप अपने जरुरत और ब्लॉग visitors को देखते हुए widget select करो।
1. Search Box widget
बहुत से ब्लॉग theme में search box पहले से ही मौजूद होते है, लेकिन अगर आपके ब्लॉग theme में search box मौजूद नहीं है तो आप search box widget अपने ब्लॉग के sidebar में लगा सकते हो। Search box widget आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors को आपके ब्लॉग में search करने की फेसिलिटी देती है। मान लीजिए कि किसी visitor को आपके ब्लॉग में अपना कोई विषय search करना है तो वो आपके दिए गये search box widget के जरिए अपना विषय search कर सकता है।
Search box हर किसी ब्लॉग में होना ही चाहिए, इससे visitors आपके ब्लॉग पर आसानी से navigate करते है और उन्हे एक user friendly experience मिलता है।
2. Popular Post Widget
इस widget की सहायता से ब्लॉग sidebar में अपने ब्लॉग की टॉप 10 popular पोस्ट को दिखा सकते है। जैसा कि आप सब जाते हो कि ब्लॉग में ऐसे टॉप 10 पोस्ट होते है जिसे visitors सबसे ज़्यादा पढ़ना पसंद करते है और उन्ही पोस्ट में सबसे ज़्यादा traffic भी आती है। अगर हम अपने ब्लॉग sidebar में popular post widget इस्तेमाल करते है तो ब्लॉग पर आने वाले हर visitor को हमारे ब्लॉग के popular post के बारे में जानकारी मिलती है जिससे वो उन सभी पोस्ट को पढ़ते है।
3. Category Widget
ये सबसे अच्छा widget है जिसकी सहायता से visitors आपके ब्लॉग के उन category को visit कर सकते है जो उन्हे पढ़ना होता है। वैसे तो Menu के जरिए भी हम अपने ब्लॉग category के list show करते है लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग के sidebar में भी category widget इस्तेमाल करोगे तो visitors अपने पसंद की category आपके ब्लॉग पर पा कर उसे पढेंगे।
4. Blog Subscription Widget
इस widget की सहायता से visitor आपके ब्लॉग को subscribe करते है और जब भी आप कोई नया पोस्ट पब्लिश करते हो तो उसकी जानकारी ईमेल के जरिए subscriber को दी जाती है। ये widget आपके ब्लॉग traffic को बढ़ाने में आपकी सहायता करता है। अगर आप अपने ब्लॉग में सिर्फ़ एक ही विषय पर पोस्ट पब्लिश करते हो तो आपको अपने ब्लॉग में Subscription widget लगाना ही चाहिए।
5. Follow Us Widget
आप अपने blog sidebar में follow us widget की सहायता से अपने social sites के लिंक दे सकते हो ताकि आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors आपके ब्लॉग को socially follow कर सकते। Follow Us Widget आपके ब्लॉग की traffic improve करने का काम करती है। मान लीजिए कि आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को अपने फेसबुक पेज पर share करते हो तो आपके फेसबुक पेज को like करने वाले लोग आपके ब्लॉग पोस्ट को visit करेंगे, और अगर आपने ब्लॉग पर Follow us widget इस्तेमाल करोगे तो आप उसमे अपने फेसबुक पेज लिंक add कर सकते हो जिसकी वजह से आपके फेसबुक पेज like improve होंगे।
6. Sticky Sidebar Widget
अगर आप अपने ब्लॉग में long पोस्ट पब्लिश करते हो तो आपको पता होगा कि जब आप अपने ब्लॉग को कंप्यूटर के जरिए visit करते हो तो पोस्ट को scroll करने के बाद आपके sidebar blank हो जाता है। अगर आप अपने sidebar widget को sticky बना देते हो तो ब्लॉग scroll करने के दौरान भी वो visible रहते है, जिससे आपके ब्लॉग का design attractive हो जाता है।
7. Random Post Widget
जैसा की नाम से ही पता चलता है कि ये widget आपके ब्लॉग में random post show करती है। Random post widget की सहायता से आप अपने ब्लॉग sidebar में random post show कर सकते हो जिसकी वजह से visitors आपके दूसरे पोस्ट को भी पढ़ना पसंद करते है, और उन्हे ये पता चल जाता है कि आपके ब्लॉग में ओर कौन-कौन से category के पोस्ट है।
8. Facebook Like Box Widget
आप अपने ब्लॉग के sidebar में Facebook like box widget add कर सकते हो, इस widget की help से कोई भी visitors आपके Facebook page को like कर सकते है बिना आपके ब्लॉग को छोड़े।
9. Adsense Widget
अगर आपका Adsense account approved हो गया है तो आप अपने ब्लॉग के sidebar में Adsense ad लगाने के लिए Adsense widget इस्तेमाल कर सकते हो।
इन सभी widget को अपने जरूरत और अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors के जरूरतों के हिसाब से लगाए। मैने बहुत से ब्लॉग में देखे है कि वो अपने ब्लॉग के sidebar में state widget , Profile widget, Followers widget इस्तेमाल करते है, ऐसा आप ना करे क्यूंकी अपने ब्लॉग में ऐसे कोई भी widget use नहीं करना चाहिए जिसकी कोई वजह ही ना हो और जो useless हो। आप समझ गये होंगे कि मैं क्या कहना चाहते हूं।
आपको हमारा आज का पोस्ट कैसा लगा हमें कॉमेंट के जरिए जरूर बताए और अगर आपको blogging से related कोई भी सवाल पूछना है तो आप हमें कॉमेंट के जरिए बता सकते है। HAPPY BLOGGING
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना