ब्लॉग बनाने के बाद Google Adsense के लिए कब Apply करें?

ब्लॉग बनाने के बाद Google Adsense के लिए कब apply करें? हर एक नया blogger ये जानना चाहता है कि ब्लॉग बनाने के बाद Google Adsense के लिए कब apply करे? और यह सवाल उसे blogging करने के लिए प्रेरित भी करता है। हर blogger चाहता है कि उसके ब्लॉग पर Adsense का Ad display हो और वो earning कर सके।

आज ज्यादातर लोग Google Adsense की वजह से ही अपना ब्लॉग बनाते हैं और यही उम्मीद करते हैं कि उनका ब्लॉग Adsense के लिए approve हो जाए। पर सिर्फ ब्लॉग बनाने से ही नहीं होता है, आपको Adsense के लिए apply करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होता है।

बहुत से नए blogger जिन्होंने अपना नया बनाया हुआ है उनके मन में ये common सवाल होता है कि कब Adsense के लिए apply करें? आज हम आपको वो सारी बातें बताएंगे जिससे आप जान सको कि आपको Adsense के लिए कब apply करना चाहिए और कब नहीं।

Blog बनाने के बाद Google Adsense के लिए कब Apply करें?

अगर आपने अपना ब्लॉग blogger में बनाया हुआ है तो आपका ब्लॉग कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए। मान लीजिए कि आपने जनवरी में अपना ब्लॉग blogger में बनाया है तो आप जुलाई में Google Adsense के लिए apply कर सकते हो। लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग का URL change कर लेते हो तो आप कभी भी Google Adsense के लिए apply कर सकते हो। पर इसके अलावा भी आपको बहुत सी बातों का ध्यान देना होगा उसके बाद ही आप Adsense के लिए apply करो तो ठीक रहेगा ताकि आपका Adsense account जल्द approve हो जाए।

1. जल्दबाजी न करें

बहुत से blogger अपने ब्लॉग पर 5-10 आर्टिकल पब्लिश करने के बाद Adsense के लिए apply करते है। जल्दबाजी के चक्कर में उनका Adsense account approve नहीं हो पता और साथ में उनका blogging से भी interest चला जाता है। आप ऐसी गलती कभी न करें। Adsense में apply करने के लिए सिर्फ ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करना ही काफ़ी नहीं होता, इसके अलावा भी आपको कुछ बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है। Google Adsense में apply करने से पहले नीचे दिए गये points को ध्यान से पढ़ें और उसे follow करने के बाद ही Google Adsense के लिए apply करें।

2. Blog में Quality Content

Content का मतलब होता है, आप जो अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हो। ये आपके ब्लॉग पर सबसे मुख्य भूमिका निभाती हैं और इसी की वजह से आपके ब्लॉग की पहचान बनती है। ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहला काम होता है पोस्ट पब्लिश करना, पोस्ट पब्लिश करने के लिए हम आर्टिकल लिखते है, लेकिन अगर आपका आर्टिकल में quality नहीं होगी तो आपका ब्लॉग पर इसका बुरा असर पड़ेगा और जिसकी वजह से अगर आप Adsense के लिए apply करोगे तो आपका Adsense application reject हो जाएगा।

जैसा कि आप जानते हो Google Adsense दुनिया का number one advertising company है जो सबसे ज्यादा पैसे देती है, और Adsense का Ad उसी वेबसाइट या ब्लॉग पर display होता है जो दूसरे वेबसाइट से बेहतर या लोकप्रिय हो। अगर आपने अपने ब्लॉग पर ऐसे articles पब्लिश किए है जो दूसरे वेबसाइट पर आपसे बेहतर है तो आपका ब्लॉग में quality नहीं है, ऐसे में अगर आप Adsense के लिए apply करोगे तो आपका Adsense application reject हो जाएगा।

इसलिए Adsense के लिए apply करने से पहले ये हमेशा ध्यान में रखें कि आपके ब्लॉग पर quality content ही हो।

3. Blog की traffic लगभग 300-500 होनी चाहिए

अगर आपके ब्लॉग पर daily के 300-500 visitors आते है तो आप Adsense के लिए apply कर सकते हो, लेकिन जैसा की हमने पहले कहा कि आपके ब्लॉग पर quality content होना चाहिए। अगर आपके ब्लॉग पर रोजाना के 50-100 visitors आते है है तो Adsense के लिए apply करने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि Google Adsense approval के बाद अगर आपके ब्लॉग की traffic अच्छी नहीं होगी तो earning भी न के बराबर होगी।

नोट: अगर आपके ब्लॉग की daily traffic below 50 है तो भी आप Adsense के लिए apply कर सकते हो। Adsense सिर्फ आपके ब्लॉग की quality को देखती है न की traffic को। लेकिन Adsense approval के बाद traffic कम होने की वजह से earning नहीं होगी।

आप Google Analytic की सहायता से अपने ब्लॉग को आसानी से monitor कर सकते हो। इससे आपको आपके ब्लॉग की performance का पता चलता रहेगा।

4. Post Quantity

ये clear नहीं है कि कितना पोस्ट पब्लिश करने के बाद आप Adsense के लिए apply कर सकते हो। आपने ऐसे वेबसाइट भी देखे होंगे जिनमे सिर्फ 2-5 पोस्ट होंगे पर उनके वेबसाइट पर Adsense Ad show होते है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका वेबसाइट बहुत popular है। जब कोई वेबसाइट popular हो जाता है तो उस वेबसाइट पर daily के एक हजार से भी ज्यादा visitors आते है।

इसलिए अगर आपने 5-10 आर्टिकल पब्लिश किए हुए है और आपका ब्लॉग बहुत popular है जिसकी वजह से आपके ब्लॉग पर daily के बहुत ज्यादा visitors आते है तो आप Adsense के लिए apply कर सकते हो। नहीं तो आपको कम से कम 30 quality आर्टिकल पब्लिश करने होंगे।

5. Interaction Page Create करें

अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors के साथ हम comment के जरिए interact या communicate करते है। लेकिन visitors के साथ interact करने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप interaction page create करें। आप about us, contact us और privacy policy page create करके अपने visitors को पूरी जानकारी देंगे कि आप कौन हैं, आपके ब्लॉग का motive क्या है और आपका contact details क्या है।

Interaction page किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर होना ही चाहिए। Interaction page create करने से visitors आपके ब्लॉग पर भरोसा करेंगे और आपके ब्लॉग का face value भी improve होगा।

6. Blog का Design

आपका ब्लॉग बहुत लोकप्रिय हो गया है, आपने बहुत से quality आर्टिकल भी लिखे है और आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा visitors भी आने लगे है, लेकिन अगर आपके ब्लॉग का design सही नहीं है तो Adsense में apply करने से पहले आपको अपने ब्लॉग के design को सही करना पड़ेगा।

अगर आपने अपना ब्लॉग blogger में बनाया हुआ है तो आपको अपने templates को manually edit करना होते है। अगर आपको theme edit करना आता है तो आप अपने ब्लॉग को एक unique और professional look दे सकते हो। लेकिन ज्यादातर blogger अपने ब्लॉग के look पर ध्यान ही नहीं देते जिसकी वजह से अगर वो Adsense के लिए apply करते है तो उनका Adsense reject हो जाता है।

ब्लॉग का design simple to use, responsive, easy navigation और easy interaction वाला होना चाहिए। अपने ब्लॉग में अपने brand name क logo लगाए, navigation menu लगाए, ज्यादा bright color use न करे, text font ज्यादा छोटा नहीं होना चाहिए, आपके ब्लॉग पर visitors आपके पोस्ट को read करते हुए comfortable feel करे।

ब्लॉग का design ही हमारे ब्लॉग के content को represent करने का काम करती है इसलिए अगर ब्लॉग का design सही नहीं तो Adsense में apply करने से पहले आप अपने ब्लॉग के design को modify करें।

निष्कर्ष – Conclusion

आप Google Adsense में apply करने से पहले दिए गये points पर जरूर ध्यान दे ताकि आपका Adsense account approve हो जाए। होता या है की Adsense account reject होने के बाद ज्यादातर लोग blogging से quit कर लेते है, वो हार मान जाते है। एक बात हमेशा याद रखें कि failure के बाद ही success मिलती है। कभी कोशिश करना छोड़िये नही।

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई या आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो आप comment के जरिए बताएं ताकि आपकी problem को हम solve कर सके। HAPPY BLOGGING

16 thoughts on “ब्लॉग बनाने के बाद Google Adsense के लिए कब Apply करें?”

  1. Thanks Sir, Please mujhe ye batayiye ki Bounce Rate kitna hona chahiye. Matlab kitna sahi hai or kitna sahi nahi hai?
    Or mere blog par ab tak 1000 Words ke total 16 posts publish hue hai to kya ab me Adsence ke liye apply karu ya nahi.
    Please Suggest me Sir,
    Thanks

    1. Jab aapke blog par 200 daily traffic aane lage to aap apply karo, uske bar aap khud samajh jaoge ki aage kya karna hai.

  2. Thanks Sir, Please mujhe ye batayiye ki Bounce Rate kitna hona chahiye. Matlab kitna sahi hai or kitna sahi nahi hai?
    Or mere blog par ab tak 1000 Words ke total 16 posts publish hue hai to kya ab me Adsence ke liye apply karu ya nahi.
    Please Suggest me Sir,
    Thanks

    1. Jab aapke blog par 200 daily traffic aane lage to aap apply karo, uske bar aap khud samajh jaoge ki aage kya karna hai.

  3. Kya sir 3rd point likha hai aapne 3. Traffic ke bare me usme daily uthne visitors aana jaruri hai kya kam se kam kitne per day visitors aane chaye. 500 uthne aana impossible micro blogging ke liye.. plz sir Ans.Jarur dena Q ki bahuth sare bloge alg alg kehna hai

    1. Ganesh ji aapne sahi kaha, aap adsense ke liye kabhi bhi apply kar sakte ho. Agar blog ki traffic zero bhi hogi to bhi aap apply kar sakte ho, lekin bina traffic ki earning nahi ki ja sakti, isliye blog par kam se kam 300 se 500 visitors aayenge tabhi aapke adsense earning start hogi..

  4. Kya sir 3rd point likha hai aapne 3. Traffic ke bare me usme daily uthne visitors aana jaruri hai kya kam se kam kitne per day visitors aane chaye. 500 uthne aana impossible micro blogging ke liye.. plz sir Ans.Jarur dena Q ki bahuth sare bloge alg alg kehna hai

    1. Ganesh ji aapne sahi kaha, aap adsense ke liye kabhi bhi apply kar sakte ho. Agar blog ki traffic zero bhi hogi to bhi aap apply kar sakte ho, lekin bina traffic ki earning nahi ki ja sakti, isliye blog par kam se kam 300 se 500 visitors aayenge tabhi aapke adsense earning start hogi..

  5. chadnan patel

    bhai mere blog ko dekha ke bataiye ki m adsense ke li ye apply kar sakta hu ya nahi

    1. Chandnan ji aap adsense ke liye apply karke dekho agar accept ho jata hai to congratulation or nah hota hai to aapko adsense ek email bhejega ki kyu adsense approval nahi hua, fir aap usi par work kare.

  6. chadnan patel

    bhai mere blog ko dekha ke bataiye ki m adsense ke li ye apply kar sakta hu ya nahi

    1. Chandnan ji aap adsense ke liye apply karke dekho agar accept ho jata hai to congratulation or nah hota hai to aapko adsense ek email bhejega ki kyu adsense approval nahi hua, fir aap usi par work kare.

  7. Hello,
    आपने यहाँ बहुत अच्छी जानकारी दी है, लेकिन मेरा वेबसाइट ligthweight है, लोडिंग भी ओके है लेकिन ट्रैफिक नहीं है इसके लिए क्या करे और सोसाइल मीडिया में शेयर करने से क्या सच में फायदा होगा?
    मेरे वेबसाइट का adsense अप्रूवल हो गया है लेकिन ट्रैफिक बहुत कम है

  8. Hello,
    आपने यहाँ बहुत अच्छी जानकारी दी है, लेकिन मेरा वेबसाइट ligthweight है, लोडिंग भी ओके है लेकिन ट्रैफिक नहीं है इसके लिए क्या करे और सोसाइल मीडिया में शेयर करने से क्या सच में फायदा होगा?
    मेरे वेबसाइट का adsense अप्रूवल हो गया है लेकिन ट्रैफिक बहुत कम है

Comments are closed.

Scroll to Top