Blogger blog backup और restore कैसे करें? हर कोई अपना personal blog बनता है और खुद access करता है, लेकिन बहुत से लोग अपने blog को manage करके के लिए अपने दोस्त और रिश्तेदारों की सहायता लेते है, अगर आप भी अपने blog को manage करने के लिए दूसरे लोगो की सहायता ले रहे हो तो आज का पोस्ट आपके लिए ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक blog को manage करने के लिए अगर एक से ज़्यादा लोग शामिल होते है तो blog में गलती से पोस्ट delete और changes होने के chances बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, और अगर आपने अपने blog का backup नहीं लिया है तो आपके blog के content restore नहीं हो सकते।
अक्सर देखा जाता है कि blog को manage करने के लिए हम दूसरों को Admin बना देते है और यही गलती हमें बहुत महँगी पड़ती है। अब एक blog के 2 admin होने से दोनो के पास authority होती है कि वो blog को delete कर सके या फिर उसका पासवर्ड बदल दे।
- अपने ब्लॉग पर article लिखने के लिए किसी को कैसे inviteकरें?
- Blog के लिए best theme कहां से डाउनलोड करें?
Blog का backup एक छोटा सा option है कि आप अपने blog backup के जरिए अपने blog को restore कर सको, लेकिन अपने blog को restore करने का मौका हम खुद अपनी ग़लतियों के कारण करते है। मान लीजिए कि आपने गलती से कोई पोस्ट delete कर दिया तो Blogger में ऐसा कोई option ही नहीं है जिससे आप अपने delete किए गये पोस्ट को restore कर सको, लेकिन अगर आपने अपने blog का backup रखा हुआ है तो आप अपने blog पोस्ट को restore कर सकते हो।
जिसने अपना blog बनाया है वो कभी ना कभी गलती से अपना पोस्ट delete कर ही देता है और ऐसे में वो ये जानना चाहता है कि delete हुए blog पोस्ट को कैसे recover किया जाए। लेकिन दुख की बात ये है कि blogger.com ने अभी तक अपने service में ऐसा कोई feature add ही नहीं किया जिसकी सहायता से आप अपने delete हुए blog पोस्ट को recover कर सको।
अगर आपने अपना blog blogger.com में बनाया है तो आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए, ताकि आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से कोई पोस्ट delete ना हो। लेकिन इससे बचने के लिए आप अपने blog के backup रख सकते हो जो कि आपके blog पोस्ट को restore करने में आपकी सहायता कर सकता है।
लेकिन सबसे पहले आप ये जान लो कि Blog Backup क्यों लिया जाता है?
- अगर आप अपने blog के content को अपने किसी दूसरे blog में transfer करना चाहते हो तो आप अपने blog का backup लेकर उसे दूसरे blog में import कर सकते हो, जिससे आपका काफ़ी समय बचता है।
- Blog backup लेने से आपके blog पर जीतने भी content और comment है उसका एक backup file (xml file) आप डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में रख सकते हो।
- मान लीजिए कि आपने अपने blog में 100 पोस्ट पब्लिश किए हुए है और आपने अपने blog का backup डाउनलोड करके रखा है, मतलब कि आपके backup में 100 पोस्ट का backup है। अब मान लेते है कि आपने गलती से अपने blog के 5 पोस्ट को delete कर दिए तो आप अपने backup फाइल को अपने blog में import करके वो 5 पोस्ट को recover कर सकते हो।
अब आप समझ गये होंगे कि blog का backup क्यों लिया जाता है, अब चलिए हम आपको बताते है कि blog backup लेना कितना जरूरी है?
क्या blog का backup लेना जरूरी है?
जैसा की मैने कहा कि हमारी गलतियों की वजह से ही blog के पोस्ट delete हो जाते है और ऐसा हो ही नहीं सकता कि कभी आपसे अपना कोई पोस्ट delete ना हुआ हो। अक्सर नए Blogger के साथ ऐसा होता है कि वो अपना पोस्ट अनजाने में या फिर गलती से delete कर देते है और delete हुए पोस्ट को recover करने के चक्कर में उनसे दूसरी गलती भी हो जाती है।
एक बात हमेशा याद रखें कि अगर आप अपने blog पोस्ट को delete कर देते हो तो उसे आप recover नहीं कर सकते। लेकिन अगर आपने अपने blog का backup रखा है तो आप अपने blog के delete हुए पोस्ट को कुछ हद तक recover कर सकते हो। चलिए आपको एक उदाहरण के जरिए समझाते है –
मान लीजिए कि आप अपने blog पर रोज एक पोस्ट पब्लिश करते हो और 100 पोस्ट पब्लिश करने के बाद आपने अपने blog का backup डाउनलोड कर लिया है। मतलब ये कि अब आपके पास अपने blog के 100 पोस्ट का backup है, अगर आप इन 100 पोस्ट में से कोई सा भी पोस्ट या फिर सभी पोस्ट delete हो जाते है तो आप उसे आसानी से अपने backup फाइल के ज़रिए recover कर सकते हो। लेकिन अगर आपने अपने blog का backup लेने के बाद कोई पोस्ट पब्लिश किया है और गलती से वो पोस्ट delete हो गया है तो आप उस नए पोस्ट को recover नहीं कर सकते।
अगर आप रोज एक नया पोस्ट पब्लिश करते हो तो ये आपके लिए बहुत मुश्किल होगा कि आप रोज अपने blog का backup रखो, ऐसे में आपको हफ्ते में या फिर 15 दीनो में अपने blog का backup रखना चाहिए।
अब आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा कि blog backup लेना कितना ज़रूरी है। अब चलिए आपको बताते है कि अपने blog का backup कैसे लिए जाता है।
Blogger Blog का Backup कैसे लें?
स्टेप – 1

1. अपने blogger dashboard में जाएं और Settings पर क्लिक करें।
2. Back up content पर क्लिक करें।
स्टेप – 2

Back up content पर क्लिक करते ही एल popup box open होगा जिसमे आपको DOWNLOAD पर क्लिक करना है। आपके blog का backup download होने लगेगा।

डाउनलोड होने के बाद आप अपने blog backup फाइल के नाम से पता लगा सकते है कि आपने अपने blog का backup कब लिया है। मैने अपने blog का backup आज लिया है यानी कि 17 जनवरी 2021, आप उपर दिए गये backup फाइल screenshot में देख सकते हो कि इसके नाम में भी 01-17-2021 लिखा हुआ है, जिससे ये पता चल जाता है कि मैने अपने blog का backup फाइल कब डाउनलोड किया था।
अब आप ये तो सिख गये कि blog का backup कैसे लिए जाता है, अब चलिए आपको बताते है कि अपने backup फाइल को अपने blog में कैसे import करते है।
Blogger Backup File को Blog में कैसे Import करें?
स्टेप – 1

1. Setting पर क्लिक करें।
2. Import content पर क्लिक करें।
स्टेप – 2

1. I’m not a robot पर क्लिक करें।
2. Automatically publish all imported posts and pages को select करें।
3. IMPORT पर क्लिक करें और अपने ब्लॉग के backup file को select करें।

बस इतना करते ही आपने जो अपना backup उपलोआड किया है वो import होना शुरू हो जाएगा।
आज आपने सीखा-
- Blog backup कैसे लिया जाता है?
- Blog में backup फाइल कैसे import करे?
निष्कर्ष – Conclusions
Blog में backup import करने के लिए आपको अपने blog backup फाइल की जरूरत होगी, इसलिए हफ्ते में एक बार या फिर 15 दिन में एक बार अपने blog का backup जरूर लीजिए ताकि अगर गलती से आपसे को पोस्ट या पेज delete हो जाए तो उसे आप recover कर सके।
अगर आपको आज कुछ नया सीखने को मिला या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताए। Blogging tips और guide के लिए हुमारे blogging category को जरूर पढ़े। HAPPY BLOGGING
9583450866
काफी अच्छी पोस्ट है.इस पोस्ट से मुझे भी कुछ नयी चीजे सीखने को मिली है.मैंने यह try नहीं किया था.अच्छी पोस्ट है रवि जी .इसी तरह पोस्ट पब्लिश करते रहे और मुझे और अन्य हिन्दी ब्लॉगर को सिखाते रहे.
Ji jarur .. Bas aap sabhi ki duwawo ka asar hai..
अपने ब्लॉग का बैकअप कैसे ले के बारे में आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है।