Blogger Blog में Custom CSS Code कैसे Add करे?

Blogger Blog में Custom CSS Code कैसे Add करे? Blog design करने एक लिए ये जानना बहुत जरुरी होता है कि अपने blog में css code कैसे add किया जाता है. CSS code की वजह से ही किसी भी blog और website को design किया जाता है. अगर आप अपने blog के design को customise करना चाहते हो तो आपको अपने blog के design को change करने के लिए css code को अपने blog में add करना होता है.

Blogger blog में css code add करना बहुत ही आसान है. आज आप जानोगे कि कैसे आप आपने blog में custom css code यानि आप कोई सा भी css code अपने blog में कैसे add कर सकते हो. तो चलिए जानते है.

Blogger Blog में Custom CSS Code कैसे Add करे ?

अपने blogger blog में css code add करने का 2 method है. इन दोनों method में से आप किसी भी एक method को follow करके अपने blog में custom css code add कर सकते है.

METHOD 1 – CUSTOMISE BLOG

Blogger Blog में Custom CSS Code कैसे Add करे ?

1. अपने blogger dashboard में जाये और Theme पर click करे.
2. Customise पर click करे.

Blogger Blog में Custom CSS Code कैसे Add करे ?

1. Advanced पर click करे.
2. Add CSS पर click करे.
3. Add custom CSS box में code लिखे.
4. Apply to Blog पर click करे.

बस इतना ही करते ही आपके blog में css code add हो जायेगा. अब चलिए जानते है दुसरे method के बारे में.

METHOD 2 – EDIT HTML

Blogger Blog में Custom CSS Code कैसे Add करे ?

1. Theme पर click करे.
2. Edit HTML पर click करे.

Blogger Blog में Custom CSS Code कैसे Add करे ?

1. Edit HTML पर click करते ही आपको अपने blog का सभी coding नजर आएगी. आपको code में कही पर भी click करना है और CTRL+F बटन दबाना है. CTRL+F दबाते ही आपको एक search box नजर आएगा जहा पर आपको निचे दिए code को लिख के search करना है.

]]></b:skin>

2. Code search करने पर आपको ये code आपके blog coding में मिलेगा. बस आपको अपने blog पे जो css code add करना है ]]></b:skin> के ऊपर paste करना है.

3. CSS code को paste करने के बाद आपको Save theme पर click करना है.

इन दोनों methods में से आप कोई सा भी method use करके अपने blog में css code add कर सकते हो. पर इन दोनों method में से first method ही सबसे simple है, क्यूंकि अगर आप second method को use करते हो और कुछ गलती हो जाती है तो आपका blog design पूरी तरह बिगड़ जायेगा. इसलिए अगर आपको अपने blog में css code add करना है तो मैं आपको first method को ही follow करने के लिए कहूँगा.

तो friends आज का हमारा ज्ञान आपको कैसा लगा हमें comment के जरिये जरुर बताये और अगर आपको blogging से related कोई भी information चाहिए तो हमारे blogging category को read करना न भूले. HAPPY BLOGGING

Scroll to Top