Blogger Blog में Password Protected Page या Post कैसे बनाये? Hello acchibaat readers, Blogging करने के दौरान हम अपने ब्लॉग में कुछ ऐसे पेज और पोस्ट create करते है जो सिर्फ़ कुछ लोगो के लिए होते है। मान लीजिए कि आप अपने ब्लॉग में कोई service offer कर रहे हो तो आप अपने ब्लॉग में उस service का पेज या पोस्ट बना सकते हो और जिसको आप अपनी service provide करना चाहते हो उसे अपने password protected पेज के जरिए बता सकते हो। यानी कि अगर आप अपने ब्लॉग में कोई password protected पेज बनाना चाहते हो तो आज का हमारा पोस्ट आपके लिए ही है। आज आप जानोगे – Blogger Blog में Password Protected Page या Post कैसे बनाये?
कई बार हम अपने ब्लॉग में कुछ service offer करते है जैसे guide, tutorial या फिर offer जिसे हम अपने ब्लॉग पर आए interested visitors के साथ share करते है, और उन सभी पोस्ट में password इस्तेमाल करते है ताकि कोई भी उस पोस्ट को बिना password के पढ़ न सके।
ऐसे पोस्ट के जरिए आप earning भी कर सकते हो, मान लीजिए कि आप अपने ऐसा पोस्ट लिखा है जिसे पढ़ने के बाद कोई भी अच्छी कमाई कर सकता है तो आप उस पोस्ट को जरूर paid post में बदलना चाहोगे, जिससे interested visitor उस पेज को पढ़ने के लिए आपको pay करेंगे और आप उस पेज को access करने के लिए password provide करोगे।
अपनी जरुरत के हिसाब से आप अपने ब्लॉग पोस्ट या फिर पेज में password इस्तेमाल कर सकते हो ताकि कोई भी बिना password के आपके पोस्ट को पढ़ न सके।
Blogger blog के जरिए अपने ब्लॉग पोस्ट या पेज में password डालने का option आपको blogger.com पे नहीं मिलता लेकिन आप एक JavaScript code को अपने ब्लॉग पोस्ट या पेज में add करके उसे password protected बना सकते हो। तो चलिए जानते है Blogger blog में password protected पेज या पोस्ट कैसे बनाए? लेकिन सबसे पहले आप ये जान लो कि password protected पेज कैसे काम करता है।
Password Protected page kaise kaam karta hai ?
आप हमारे Demo page को visit करके देख सकते हो कि password protected पेज कैसे काम करता है, जब आप हमारे demo page पर जाओगे तो आपसे password पूछा जाएगा। Password की जगह पे acchibaat लिखना है, अगर आप सही password डालोगे तो आपको password protected पेज नजर आएगा, लेकिन अगर आप password गलत डालोगे तो आप हमारे ब्लॉग के home पेज पर redirect हो जाओगे। आप हमारे demo page को चेक करे।
अब आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा कि आज आप क्या सीखने वाले हो और password protected पेज कैसे काम करता है।
Blogger Blog में Password Protected Page या Post कैसे बनाये?

आपको अपने ब्लॉग पोस्ट या फिर पेज जिसको password protected करना है उस पोस्ट में जाए।

1. HTML view option पर क्लिक करे।
2. HTML View पर क्लिक करते ही आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का HTML code नज़र आएगा बस आपको अपने HTML code के सबसे उपाय नीचे दिए कोड को पेस्ट करना है।
<SCRIPT LANGUAGE="JavaScript">
var password = 'Password'
password=prompt('This is password protected page, please enter password to continue.','');
if (password != 'Password') {
location.href='https://www.acchibaat.com';
}
</SCRIPT>
आप अपने पोस्ट में जो password रखना चाहते है उसे Password के साथ replace करे, और https://www.acchibaat.com की जगह आप अपने ब्लॉग का home page URL डाले, ताकि जब कोई password गलत टाइप कर तो वो आपके दिए गये URL में redirect हो जाए।
3. इतना करने के बाद Update पर क्लिक करे, और अपने पोस्ट को चेक करे।
हम अपने ब्लॉग पर अपना एक ऐसा पेज या पोस्ट create कर सकते है जो कि password protected हो, इससे हम अपने specific blog visitors को उस पेज का password दे कर उन्हे कुछ offer कर सकते है।
अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा और अगर आज आपने कुछ नया सिखा तो कृपया कमेंट के जरिए हमें बताए। HAPPY BLOGGING
mere blog ko check kare adsense aprove ke liye kya karna padega please help sir ji…
Aapka blog live nahi hai..