ब्लॉगर ब्लॉग में URL लिंक कैसे Add करे? पूरी जानकारी हिन्दी में

किसी भी ब्लॉग में कमेंट ही एक ऐसा जरिया है जिससे विजिटर और ब्लॉग author के बिच में communication होती है. ब्लॉग कमेंट के जरिये हम अपने ब्लॉग के विजिटर को response और रिप्लाई करते है. लेकिन ब्लॉगर ब्लॉग में कमेंट का जवाब देने तरीका मुझे थोड़ा confusing लगता है, क्यूंकि कमेंट का जवाब देने के लिए हमे उस पोस्ट पर जाना होता है जिसमे किसी ने कमेंट किया है. और कमेंट का रिप्लाई करना थोड़ा मुस्किल सा लगता है.

अगर आपने अपना ब्लॉग वर्डप्रेस में बनाया हुआ है तो आपको ये समस्या का सामना करना नहीं करना पड़ता, क्यूंकि वर्डप्रेस में कमेंट का रिप्लाई करने के लिए पोस्ट में नहीं जाना पड़ता और बहुत ही आसानी से आप कमेंट का रिप्लाई कर सकते हो जिससे समय बचता है. पर ब्लॉगर ब्लॉग में ऐसा नहीं है, कमेंट का रिप्लाई करने के लिए पोस्ट में जाना ही पड़ता है जिससे बहुत समय लगता है. अगर आपके ब्लॉग पर लोगों ने बहुत से कमेंट किये हो तो आपको उसका रिप्लाई करने में बहुत समय लगेगा.

ये तो थी बात कि कमेंट को रिप्लाई करने के लिए पोस्ट में जाना पड़ता है लेकिन अगर हमे अपने कमेंट में कोई लिंक या url add करना है तो उसके लिए भी थोड़ी मुस्किल आती है, क्यूंकि आप जो लिंक कमेंट के जरिये देते हो वो text में नजर आती है जिसे क्लिक नहीं किया जा सकता.

आज हम आपको कुछ कोड के बारे में बताएँगे जिसे आप अपने ब्लॉग कमेंट में इस्तेमाल करके अपने कमेंट में लिंक add कर सकते हो.

  • वेब होस्टिंग कहा से खारिये ?

बहुत से कमेंट ऐसे भी आते है जिसके बारे में आप पहले से अपने आर्टिकल में लिख चुके होते हो, ऐसे में आपको कमेंट के जरिये बताना होता है कि आर्टिकल पढ़ने के लिए इस पेज पे जाओ और आपको लिंक देनी पड़ती है.

तो दोस्तों चलिए आपको बताते है कि कैसे आप अपने कमेंट में लिंक add कर सकते हो.

ब्लॉगर कमेंट में लिंक जोड़ने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

ब्लॉगर ब्लॉग में URL लिंक कैसे Add करे ? पूरी जानकारी हिन्दी में

आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हो कि मैंने अपने कमेंट में लिंक का इस्तेमाल किया है. अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करता है तो वो उस पेज में चला पायेगा. अगर हम इस कमेंट को कोडिंग के हिसाब से से देखे तो कुछ ऐसा नजर आएगा.

ब्लॉगर ब्लॉग में URL लिंक कैसे Add करे ? पूरी जानकारी हिन्दी में

बस आपको कमेंट बॉक्स में <a href=”URL”>TEXT</a> टाइप करना है.

<a href="URL">TEXT</a>

URL की जगह आप अपना url लिंक डाले.
TEXT की जगह पर आपको अपने हिसाब से लिंक के बारे में कुछ लिखना है..

बस इतना ही करना है, दोस्तों आप भी अपने कमेंट के जरिये लिंक add कर सकते हो, अपने ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को उचित मार्गदर्शन दे सकते हो. दोस्तों ब्लॉगर ब्लॉग में कमेंट का रिप्लाई करना थोड़ा मुस्किल है पर आप कोड को add करके कोई सा भी लिंक अपने कमेंट में add कर सकते हो.

अगर आज का हमारा आर्टिकल आपको उपयोगी लगा तो कमेंट के जरिये जरुर बताये.. HAPPY BLOGGING

Viral

नाराज 😠 Girlfriend को कैसे मनाये? । 💃 Actor कैसे बने?जब पति अहमियत न दे तो पत्नी 🤵‍♀️ क्या करे? । 😕 कैसे पता करें कि लड़की प्यार करती है या नहीं?कैसे ब्रा 👙 की साइज नापे?लव लेटर कैसे लिखे?लड़की को देने के लिए Sad Love Letter 💌 । ब्रेकअप के बाद क्या करती है लड़कियां?Pregnant 🤰 होने के लिए क्या करे?कैसे जाने लड़की के दिल की बात?लड़कियां धोखा 😭 क्यों देती है?लड़की नजरअंदाज करे तो क्या करें?क्या एक बार सेक्स 🫦 करने से लड़की गर्भवती हो जाती है?तम्बाकू 🍷 खाना कैसे छोड़े?पुरानी गर्लफ्रेंड को फिर से कैसे हासिल करे?लड़की 👱‍♀️ बार-बार क्यों देखती है? इसका क्या मतलब है?Kiss 💋 कैसे करें?अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने?

अगर आपको हमसे बात करनी है तो सबसे पहले हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें, आर्टिकल के अंत में आपको share करने का बटन मिलेगा. आपको अपने 3 दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को share करना है. Share करने के बाद आपको हमारा contact नंबर दिया जायेगा.

Scroll to Top