Blogger क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

Blogger क्या है? Blogger किसी कहते है? जब आप blogging करना चाहते हो तो आपको जरुर confusion होती होगी कि ये blogger क्या होता है? आज हम अपने इस लेख में आपको blogger के बारे में बताने वाले है कि Blogger क्या है? हिन्दी में

हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको blog, blogger और blogging के बारे में बताया था आप उस पोस्ट को भी जरुर पढ़े। Blog के बारे में आप जानते ही होंगे अगर आपको blog के बारे में नहीं पता तो आप हमारा blog acchibaat.com को देख लीजिये, यही है blog। हमने अपने blogging category पर हमेशा ब्लॉग के बारे में आर्टिकल publish करते है। यानि कि ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और ब्लॉग बनाने के बाद क्या-क्या करना चाहिए?

Blog के जरिए आप अपने विचार को पूरी दुनिया के साथ share कर सकते हो और आपके blog को पढ़ने वाले लोग आपके लिखे आर्टिकल को भी पसंद करने लगते है। Blog बनाने से खुद कि एक पहचान मिलती है और दुनिया भर के लोग आपको पहचानने लगते है। लेकिन blog बनाने की मुख्य वजह ये है कि आप blog के जरिए पैसा भी कमा सकते हो।

Blog के बारे में हमने बहुत से आर्टिकल लिखे है आप उसे पढ़ सकते हो। चलिए आपको बताते है कि blogger आख़िर है क्या।

Blogger क्या है? पूरी जानकारी हिन्दी

जैसे कोई paint करता है तो उसे painter कहा जाता है और जो drive करता है उसे driver कहा जाता है, ठीक उसी तरह जो लोग blog बनाते है उन्हे blogger कहा जाता है। अगर आप अपना एक blog बनाते हो तो आप एक blogger हो, और मैने अपना acchibaat.com blog बनाया है तो में भी एक blogger हूँ।

इसमे समझने जैसे कोई बात नही है कि blogger किसे कहा जाएगा, simply जो blog बनाते है वो blogger है। आप online अपना फ्री blog बना सकते हो और इसमे GOOGLE आपकी सहायता करता है, Google ने इस बात को ध्यान में रखते हुए एक वेबसाइट बनाया है जिसका नाम है blogger.com, आप blogger.com वेबसाइट के जरिए अपना blog बना सकते हो और blogger.com आपको blogger बनाने में सहायता करती है।

दोस्तों आपको ये तो clear हो गया होगा कि blogger क्या होता है और blogger किसे कहते है। अब चलिए आपको हमारे blog के बारे में कुछ जानकारी दे देते है, क्यूंकी जैसा कि मैने आपको कहा कि मैं एक blogger हूँ और अपने blog पर blog के बारे में हमेशा आर्टिकल पब्लिश करता रहता हूं। अगर आप blog बनाने के बारे मे सोच रहे है या फिर आपने अपना blog बना लिए है तो हमारा blog आपकी बहुत सहायता कर सकता है, वो कैसे? आइये जानते है।

हमारे blog का नाम है acchibaat.com और आप हमारे blog के नाम से ही समझ गये होंगे कि हमारे blog मे किस तरह के आर्टिकल्स मिलेंगे।

जिन्होंने अपना blog बनाया है और जो सोच रहे है कि अब क्या किया जाए तो इसमे हमारा blog आपकी सहायता करता है और आपको वो सभी बातें बताने का काम करता है जो एक blogger को पता होना चाहिए।

हम अपने blog पर blog से संबंधित सभी विषयों पर आर्टिकल पब्लिश करते है जैसे –

आप इनमें से कोई सा भी विषय पढ़ के अपने blog को perfectly handle कर सकते हो ताकि आपके blog जल्द से जल्द लोकप्रिय हो जाए। होता ये है कि blog बनाना बहुत आसान है क्यूंकी blog बनाना फ्री है और आप आसानी से अपना blog बना लेते हो लेकिन blog बनाने के बाद जो काम किया जाता है उसी को समझाने का काम हमारा blog करता है।

आप हमारे blog के जरिए अपने blog को अच्छे से run कर सकते हो और अगर आपको अपने blog से जुड़ी कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमारे My Personal Blogger Guide service ले सकते हो जिससे हम आपको personally blog के बारे में सभी जानकारी दे देंगे।

हमने अपने blog की सभी जरूरी reference link नीचे दिया है आप उनमें से अपने पसंद का आर्टिकल पढ़ सकते हो ताकि आपके डाउट क्लियर हो जाए।

Blog Start up

Blog design

SEO

यहां मैने आपको ब्लॉग से जुड़े कुछ simple guide link के बारे मे बताया है आप हमारे ब्लॉग पर अपने पसंद का आर्टिकल सर्च करके भी पढ़ सकते हो और आप ऐसा कोई आर्टिकल सर्च कर रहे हो जो हमारे ब्लॉग पर नही है तो आप हमें कमेंट करे ताकि हम उसके बारे मे भी आर्टिकल पब्लिश कर सके। Happy Blogging

2 thoughts on “Blogger क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. NYC artical sir…
    Aapne is post mein sab kuch cover Kr diyaa hai…blogger se related….

    Thank u so much ….

Comments are closed.

Scroll to Top