Blogger Post में image कैसे Upload करें?

आज का हमारा पोस्ट उन ब्लॉगगेर भाइयों और बहनों को समर्पित है जिन्होंने अपना नया ब्लॉग बनाया है और उनको ये नहीं पता कि वो अपने ब्लॉग पोस्ट में image कैसे डाले? अपने ब्लॉग को impressive बनाने के लिए हम image का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि एक image आपके पोस्ट के look को impressive बनता है।

आपको याद है जब आप छोटे बच्चे थे तो वही story book पढ़ा करते थे जिसमे pictures होती थी। Human mentality ही ऐसी है, वो उसी आर्टिकल की तरफ attract होता है जहां image मौजूद हो। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कैसे image upload करें?

Blogger post में Image कैसे Upload करें?

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

सबसे पहले आपको अपने blogger में login करना है। अगर आप कोई नए पोस्ट में image डालना चाहते हैं तो NEW POST पर क्लिक करे।

अगर आप अपने किसी पुरानी पोस्ट में image upload करना चाहते है तो उस पोस्ट पर क्लिक करें। 

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

उदाहरण केलिए – आप उपर दिए गए image में देख सकते हो कि मैं Blogger Post में image कैसे upload करे? पोस्ट में image upload करना चाहता हूं तो मैं उस पोस्ट पर क्लीक करूंगा।

अब आपको पता चल गया होता कि आपको पहले क्या करना है।

अगर आप नया पोस्ट लिख रहे हो तो सबसे पहले अपना पोस्ट लिख लीजिए उसके बाद आपको decide करना है कि आप अपना image कहां पर लगाना चाहते हो। अगर आप निचे दिए गये image देखोगे तो आपको clearly पता चलेगा कि मैं अपने पोस्ट के पहले पेराग्राफ के बाद image लगाना चाहता हूं इसलिए मैंने वहां पर क्लिक किया है।

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

हमेशा ये ध्यान में रखें कि आपको अपने पोस्ट में जिस जगह पर image लगाना है आप उसी जगह पर क्लिक करे और फिर Insert image icon पर क्लिक करे, उसके बाद Upload from computer पर क्लिक करना है।

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

जैसे ही आप Upload from computer पर क्लिक करोगे वैसे ही आपको image upload करने का option नजर आएगा। यहां पर आपको Choose files पर क्लिक करना है और उस image को select करना है जिसे आप upload करना चाहते हो।

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

Image upload होने के बाद आपको Select बटन पर क्लिक करना है।

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

बस आपको इतना ही करना है। आप अपने ब्लॉग पोस्ट में आसानी से image upload कर सकते हो। पर क्या आपको पता है कि आप अपने image के alignment और size को भी बदल सकते हो। तो चलिए ये भी आप जान लो कि कैसे ब्लॉग पोस्ट image की alignment और size को बदले।

Blog post image size और alignment कैसे change करें?

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

आप जो भी image अपने ब्लॉग पोस्ट में upload करते हो वो by-default medium size और center align (बीच मे) होती है।

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

जब आप अपने upload किए गये image के उपर क्लिक करोगे तो आपको 4 option नजर आएँगे।

  • ALIGNMENT
  • IMAGE SIZE
  • TOGGLE CAPTION
  • CHANGE

चलिए इन सब के बारे में clearly जान लेते है।

1. ALIGNMENTicon

यहां पर आपको अपने image अलाइन करने का option मिलता है, जिससे आप अपने image को left, right या फिर center में display करवा सकते हो।

2. IMAGE SIZEicon

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

यहां पर आपको select करना है कि आप अपने image का size कैसा रखना चाहते हो। Small, Medium, Large, Extra large या फिर Original Size। अपने इच्छा के मुताबिक आप image size को select करके अपने image का size बदल सकते हो।

3. TOGGLE CAPTIONicon

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

Toggle caption icon पर क्लिक करके आप इमेज में caption दे सकता हो। Toggle caption icon पर क्लिक करते ही image के निचे Add caption text आ जायेगा जहां पर image के बारे में कुछ भी लिख सकता हो।

4. CHANGEicon

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

इसकी सहायत से हम अपने image को SEO friendly बना सकते हैं, ताकि search engine (google) हमारे image को समझ सके।

इतना तो आपके जान लिया, पर एक सवाल ये भी आता है कि कैसे ब्लॉग पोस्ट में मौजूद image को delete किया जाए? तो इसका सीधा सा जवाब है, जिस image को आपको डिलीट करना है उस इमेज को select कीजिये फिर backspace बटन या Del बटन दबाइए, बस इतना करते ही वो इमेज डिलीट हो जायेगा जिसे हमने select किया होगा।

दूसरा सवाल हमारे मन में ये आता है कि जो image हमने पहले से ही अपने ब्लॉग में अपलोड किया है उसे कैसे किसी पोस्ट में add करें?

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

जो इमेज पहले से ही आपके अपने ब्लॉग में अपलोड किया हुआ है उसे अपने पोस्ट में add करने के लिए आपको Insert image icon पर क्लिक करना है, फिर Blogger पर क्लिक करना है। बस इतना करते ही आपने जितने भी image अपने ब्लॉग में किये होंगे वो आपको नजर आयेंगे, जिनमे से आपको जो सा image अपन ब्लॉग पोस्ट में add करना है उसपर क्लिक कीजिये, क्लिक करते ही वो image select हो जायेगा, फिर Select बटन पर क्लिक कीजिये।

Blogger Post में image कैसे Upload करें?

टिप- आप एक साथ कई image को select करके अपने ब्लॉग पोस्ट में add कर सकते हो।

कई बार ऐसा होता है कि हम जिस जगह पे image add करना चाहते है उस जगह पे वो add नहीं होता। उदाहरण के लिए- मान लीजिये कि आप एक image जिसे आप पहले paragraph के निचे add करना चाहते हो पर वो दुसरे paragraph के निचे add हो गया है, तो अब आप क्या करोगे?

इसके लिए बस आपको उस इमेज पर क्लिक करना है फिर उसे cut करना है, cut करने के लिए Ctrl+X बटन दबाये और जहां आपको वो इमेज add करना है वहां उसे paste कर दें, paste करने के लिए Ctrl+V बटन दबाएं।

आज हमने जाना कि कैसे अपने blog post में image upload करें? और साथ में उसे कैसे resize, align करें? अगर आपके मन में अभी भी कोई doubt है तो आप हमसे पूछ सकते हो। HAPPY BLOGGING