आप एक blogger हो तो आपको ये ज़रुर पता होगा कि आप कितने word का post लिख सकते हो. अगर आपने अपना blog WordPress पर बनाया है तो आपको ये ज़रुर पता होगा कि आपने जो post लिखा है या फिर जिन post को आपने already publish कर दिया है वो कितने words का है. लेकिन अगर आपने पाना blog blogger.com पर बनाया है तो आपको ये पता ही नहीं चलता की आपने कितने words का post लिख दिया.
आज हम आपको वो तरीका बताने वाले है जिसे follow करके आप easily अपने blog post के words को count कर सकते हो ताकि आपको खुद की writing capability के बारे में पता चल सके और आप अपने writing skill को develop कर सको.
क्या Post का Word count पता hona जरुरी है?
अगर blogging करने के लिए हमेसा motivated रहना है तो एक blogger को क्या चाहिए होता है? जाहिर सी बात है की blog का traffic ही किसी भी blogger को motivate और demotivate करने का काम करती है और blog traffic कैसे improve होगा? इसके लिए हमे impressive post लिखना होगा और हमे ये भी पता hona चाहिए की हम जो post लिख रहे है वो कितने words का है, ज्यादा words यानि की ज्यादा information.
किसी ने एक topic पर 500 word का post लिखा है और उसी topic पर आपने 1500 words का post लिखा है तो किसका post ज्यादा informative होगा? 1500 words वाले post में ज्यादा information होगी क्यूंकि उसमे ज्यादा words है.
NOTE – किसी भी post का informative होना बहुत जरुरी है लेकिन informative के साथ-साथ interactive होना भी उतना ही जरुरी है, नहीं तो reader long post को read करते हुए bore हो जायेंगे.
जिन bloggers को ये पता नहीं होता की वो कितने words का post लिख रहे है वो हमेसा अपने blog पर बेकार के ही content publish करते है. वैसे भी blogger.com पर post words count के बारे में पता नहीं चलता इसका मतलब ये नहीं कि जितने भी post blogger.com पर लिखे जाते है वो बेकार होते है.
कुछ blogger अपने blog post के first line count करते है और देखते है की उन्होंने कितने line लिखा है. ऐसे में उन्हें एक idea मिल जाता है की उन्होंने कितने words का post लिखा है. ऐसा आप भी करते होंगे और जरुर जानना चाहते होंगे की blogger.com पर post words count करने का कोई आसन तरीका है या नहीं. तो चलिए जानते है .
Blogger Post में Word Count कैसे करे?
Online बहुत से ऐसे website है जहा पर आप अपने blog post को copy करके paste कर सकते हो ताकि आपको पता चल सके कि आपने कितने words का post लिखा है. लेकिन अपने हर post को बार-बार किसी दुसरे के website के जरिये word count check करने में काफी समय लगता है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है जिसे use करके आप directly अपने blog post को check कर सकते हो की वो कितने words का है.
आज हम जिसके बारे में आपको बताने वाले है वो एक Chrome Extension है. अगर आप अपने computer में chrome browser के जरिये blogging करते हो तो आप इस extension के जरिये अपने blog post में word count कर सकते हो.
हम जिस chrome extension की बात कर रहे है उसका नाम है Word Count. सबसे पहले आप निचे दिए गए link को open करे और दिए गए steps को follow करे.

दिए गए link को open करने के बाद आपको Word count Extension के बगल में Add to Chrome का button नजर आएगा बस इसी button पर click करे.

Add to Chrome पर click करते ही आपको एक notification show होगा जगा पर आपको Add extension पर click करना है. बस इतना करने ही कुछ ही पल में आपके chrome browser में Word Count extension add हो जायेगा. और उसका icon आपके browser के tool bar में show होने लगेगा.

अब आपको अपने जिस post का word count check करना है उस post में जाये या फिर आप जो सा post लिख रहे हो उसका word count करना है तो simply आपको सपने सभी post text को select करना है. सभी text को select करने के लिए CTRL+A दबाये. सभी text select होने के बाद आप अपना mouse pointer text के ऊपर रखे और right click करे. Right click करने पर आपको एक menu show होगी जहा पर आपको Count words के ऊपर click करना है.

Count words पर click करते ही आपने जितने भी words को select किया है उसका word count आपको पता चल जायेगा. Word count check करने के बाद Close पर click करे.
Overall chrome के इस extension की मदद से आप आप किसी भी website के text को select करके उसका word count पता कर सकते हो. है न कमाल का extension.
आपको आज का हमारा blogging trick कैसा लगा हमें comment के जरिये बताना न भूले. और ऐसे ही blogging tricks और tips के बारे में जानने के लिए हमारे blogging category को जरुर read करे. HAPPY BLOGGING
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना
bhai bahut achha
🙂