Blogging में Success पाना है तो खुद को Successful Blogger समझो

आज का हमारा पोस्ट title blogging में success पाना है तो खुद को successful blogger समझो पढ़ के आप समझ ही गये होंगे कि हम किसके बारे में आज आपको बताने वाले हैं। Blogging करने के लिए passion की जरूरत होती है और passion तभी आता है जब आपके अंदर कुछ नया करने की इच्छा होती है। मैं हमेशा यही कहता हूं कि blogging करना बहुत ही आसान होता है, और यही बात ज्यादातर blogger समझ नहीं पाते और लगे रहते है blogging की race में।

वैसे देखा जाए तो ब्लॉग बनाने के बाद सभी blogger अपने mind में ये set कर लेते है कि एक दिन successful blogger बनना है। और यही लक्ष्य को हासिल करने के चक्कर में वो खुद उलझ जाते है कि मैने आख़िर ब्लॉग बनाए क्यूँ?

बहुत सी बातें है जिसे आज मैं आपके साथ share करूँगा, कुछ अपने blogging अनुभव और कुछ बुनियादी बातें। जिसे जानने के बाद आप खुद को एक successful blogger ज़रूर समझोगे।

Blogging में Success पाना है तो खुद को Successful Blogger समझो

जैसा हम सोचते है वैसा ही हम बन जाते है, ये बात तो आपने सुनी ही होगी। पर क्या आप इस बात को अपनी उतार में उतार पाए? नही, क्यूंकी हमें बचपन से ही सिखाया जाता है की पढ़ाई नहीं करोगे तो फैल हो जाओगे, कभी ये नहीं सिखाया गया की पढ़ाई कैसी की जाती है। ठीक उसी तरह bloggers के मन में यही होता है कि blogging करोगे तो success मिलेगी और सभी एक दूसरे को पीछे छोड़ने में लगे रहते है।

एक बात हमेशा याद रखिए कि blogging एक ऐसा platform है जो सिर्फ़ आपके writing skill को improve करने का काम करती है, जैसे-जैसे आप अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करते जाते हो वैसे-वैसे आपकी writing skill improve होती जाती है, और जब तक आपकी writing skill perfect नहीं होती, आप कभी भी अपने ब्लॉग में quality आर्टिकल नहीं लिख पाओगे।

कुछ दिन पहले मुझे एक दोस्त ने फेसबुक में मैसेज किया कि “मैं अपने ब्लॉग में बहुत मेहनत कर रहा हूं, अगर मुझे blogging में success नहीं मिली तो मेरी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी

तब मैने उनसे एक सवाल पूछा कि “वैसे तुम blogging के अलावा करते क्या हो?”

उन्होंने कहा “जी में इंजिनियरिंग कर रहा हूं, अगले साल मेरा इंजिनियरिंग कंप्लीट हो जाएगी “

तो मैने उनसे एक सवाल ओर पूछा कि ” क्या तुम्हें पूरा यकीन है कि तुम्हारा इंजिनियरिंग कंप्लीट होने के बाद तुम्हें पक्का जॉब मिल जाएगी “

उसने उदास होकर कहा ” नहीं पता, लेकिन जॉब के लिए कोशिश करूँगा “

आखिर में मैंने उनसे कहा ” भाई अगर आपको खुद के उपर भरोसा ही नहीं है तो आप दुनिया का कोई भी काम कर लो उसमे आप success नहीं हो सकते, और जब आपको भरोसा हो जाता है तो आप उसी समय से success हो जाते हो, और जैसे आप इंजिनियरिंग सीखने के लिए अपना समय देते हो और इंजिनियरिंग कंप्लीट होने के बाद आप जॉब करते हो, ठीक उसी तरह जब आप अपने ब्लॉग में समय देते हो तो आपकी writing skill improve होती है, और जब आपकी writing skill improve होने लगती है तो आपको खुद पता चल जाता है कि आपके ब्लॉग की performance कितनी improve हो चुकी है “

अगर आप अपने ब्लॉग को एक future bank balance की तरह treat कर रहे हो या फिर आपको लगता है कि आप सिर्फ़ inspiration के चक्कर में ब्लॉग बनाए हो तो आपको अपनी सोच बदलनी होगी।

सब खेल सोच का ही है, जैसा आप सोचोगे वैसा ही आप बन जाओगे।

जब आप अपने आपको successful blogger समझते हो तो आप अपने blogging में 100% देते हो जिसकी वजह से आपके ब्लॉग पोस्ट की quality improve होती है, और आपकी सोच ही आपको एक दिन सच में successful blogger बनाने का काम करती है।

अब आप सोचते होंगे कि खुद को successful blogger कैसे समझा जाए, क्या सिर्फ़ खुद को successful blogger समझने से हम blogging में कामयाब हो सकते है? तो चलिए इस सवाल का जवाब में आपको अपनी एक real blogging experience के बारे में बताता हूं।

जब मैने blogging की शुरुआत की थी तो सभी new blogger के जैसे ही मैं blogging के बारे में कुछ नहीं जनता था। जोश-जोश में आकर तो मैने अपना ब्लॉग बना लिए लेकिन जब अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखने की बारी आई तो में पूरी तरह blank हो गया, मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि मैं अपने ब्लॉग में क्या लिखूं?

इसकी बस एक ही वजह थी कि मैने पहले कभी आर्टिकल लिखा नहीं था, और शायद सभी नए blogger के साथ ऐसा ही होता है। पहले कभी आर्टिकल writing ना करने की वजह से हम अपने ब्लॉग में ऐसे-ऐसे funny आर्टिकल लिख कर पब्लिश करते है जिसका कोई मतलब ही नहीं होता। मैं भी अपने ब्लॉग में ऐसे ही बेकार-बेकार आर्टिकल पब्लिश करता गया, जब मेरे मन में कुछ नहीं आता तो में दूसरे ब्लॉग को देखता, उन्ही ब्लॉग से कुछ विषय को पढ़ के अपनी भाषा में लिखने लगता।

अब आप ही सोचिए कि ऐसा करने से क्या कोई blogging में success हासिल कर सकता है और क्या कोई अपने आपको successful blogger समझ सकता है, नही। खुद को successful blogger समझने के लिए confident की जरूरत होती है, और ये confident learning से ही हासिल की जा सकती है।

मैं समझ गया था कि मेरा दिमाग का डब्बा खाली है, और जब तक ये भर नहीं जाता तब तक मेरे ब्लॉग पोस्ट बेकार ही होगा। इसलिए में दूसरे ब्लॉग और वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ने लगा, अपनी knowledge को improve की ओर हमेशा ये देखता की आर्टिकल लिखने का सही तरीका क्या है।

जब हम किसी दूसरे ब्लॉग में किसी की earning report read करते हैं या फिर उनकी successful story read करते हैं तो हम ब्लॉग बनाने के लिए प्रेरित हो जाते हैं, लेकिन अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए जो confident की जरूरत होती है वो हमें knowledge gain करने से ही मिलती है, और जब तक आप दूसरे ब्लॉग के आर्टिकल नहीं पढ़ते तब तक आपके अंदर वो confident नहीं पैदा होगा कि मैं भी आर्टिकल लिख सकता हूं

अब मुझे पता चल गया था कि मुझे आर्टिकल लिखने से पहले अपनी knowledge को improve करना होगा, और जब भी मैं कोई आर्टिकल लिखता तो उसे गूगल पर सर्च करके जानकारी लेता, कभी-कभी ऐसा लगता कि दूसरे ब्लॉग पर जो आर्टिकल है उनसे बेहतर मैं लिख ही नहीं सकता, लेकिन लगने में और करने में बहुत अंतर होता है।

मैने अपने आपको focus किया और अपने हर आर्टिकल को लिखने से पहले उसकी जानकारी इंटरनेट से लेने लगा, धीरे-धीरे मेरे अंदर confident आने लगा कि मैं informative आर्टिकल लिख सकता हूं। आर्टिकल तो कोई भी लिख सकता है लेकिन informative आर्टिकल लिखने के लिए आपको information की जरूरत होती है जो की आपको इंटरनेट से आसानी से मिल जाती है।

अब मुझे blogging करते हुए काफ़ी समय हो गया है और हमेशा की तरह में आर्टिकल लिखने से पहले उसे इंटरनेट पर सर्च भी करता हूं, और मेरे अंदर इतना confident आ गया है कि दूसरे के आर्टिकल पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि मैं उनसे बहुत बेहतर आर्टिकल लिख सकता हूं।

जब आपके अंदर इतना confident आ जाए कि आप दूसरों से बेहतर और informative आर्टिकल लिखे सको तो आपको समझ जाना चाहिए कि आप एक successful blogger हो और ये समझ आपको एक दिन सच में successful blogger बना देती है।

मैं अपने आपको successful blogger मानता हूं, क्योंकि मैं success की पीछे नहीं भागता, ना ही मुझे अपने ब्लॉग से अच्छी earning चाहिए मैं तो बस अपना काम कर रहा हूं जिसे करने में मुझे बहुत अच्छा लगता है।

अगर आप अपने आपको successful blogger समझते हो तो आपका confident ही आपको एक दिन real में successful blogger बना देती है।

आज का हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कॉमेंट के जरिए जरूर बताए। अगर आपको blogging से संबंधित कुछ भी सवाल पूछना है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते है ताकि हम आपको सभी problems solve कर सके। HAPPY BLOGGING

Viral

नाराज 😠 Girlfriend को कैसे मनाये? । 💃 Actor कैसे बने?जब पति अहमियत न दे तो पत्नी 🤵‍♀️ क्या करे? । 😕 कैसे पता करें कि लड़की प्यार करती है या नहीं?कैसे ब्रा 👙 की साइज नापे?लव लेटर कैसे लिखे?लड़की को देने के लिए Sad Love Letter 💌 । ब्रेकअप के बाद क्या करती है लड़कियां?Pregnant 🤰 होने के लिए क्या करे?कैसे जाने लड़की के दिल की बात?लड़कियां धोखा 😭 क्यों देती है?लड़की नजरअंदाज करे तो क्या करें?क्या एक बार सेक्स 🫦 करने से लड़की गर्भवती हो जाती है?तम्बाकू 🍷 खाना कैसे छोड़े?पुरानी गर्लफ्रेंड को फिर से कैसे हासिल करे?लड़की 👱‍♀️ बार-बार क्यों देखती है? इसका क्या मतलब है?Kiss 💋 कैसे करें?अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने?

Scroll to Top