बॉयफ्रेंड का गुस्सा कैसे शांत करें? बॉयफ्रेंड गुस्सा हो तो क्या करे?

आपका Boyfriend नाराज हो गया हैं Boyfriend रूठ जाए तो उसे कैसे मनाए? जानना चाहते हैं, तो इसमें हम आपकी मदद करने वाले हैं. प्यार में रूठना – मनाना चलता हैं लेकिन जब प्यार में गुस्सा ज्यादा होता हैं, तो इसे मानना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं Boyfriend रूठ जाता हैं तो यह लड़कियों के लिए मुश्किल हो जाता हैं वैसे तो GF ज्यादा गुस्सा होती हैं काफी नखरे दिखाती हैं.

प्यार में लड़के कम रूठते हैं लेकिन जब रूठते हैं, तो उन्हें मानना मुश्किल हो जाता हैं BF को मानना कोई आसान काम नहीं नहीं हैं लेकिन आप फिकर न करें लवर को कैसे मनाये? उसका बेमिशाल तरीका हमारे पास हैं.

बॉयफ्रेंड कि नाराजगी कैसे दूर करे?

बॉयफ्रेंड का गुस्सा कैसे शांत करें? बॉयफ्रेंड गुस्सा हो तो क्या करे?

Boyfriend का गुस्सा शांत करने के लिए काफी सारे तरीके हैं, Bf को शांत करने के लिए उसकी भावनाओं को समझना होगा और आपको जानना होगा कि, बॉयफ्रेंड का गुस्सा होने की वजह क्या हैं क्योंकि लड़के बिना मतलब के आपनी Gf पर गुस्सा नहीं करते हैं.

अगर आपका बॉयफ्रेंड आप पर गुस्सा करता हैं किसी चीज के लिए मना करता हैं, तो इसमें आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूत नहीं हैं क्योंकि वो आपसे बहुत प्यार करता हैं इसीलिए आप पर किसी बात को लेकर गुस्सा दिखा रहा हैं. लेकिन बॉयफ्रेंड रूठ हो गया हैं तो उसे शांत कैसे करें यह आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ. तो चलिए रूठे Boyfriend को मनाने के टिप्स व तरीके जानते हैं.

1. उसे कुछ समय के लिए अकेले छोड़ दें

आप उसे प्यार करती हैं ठीक हैं लेकिन जब Boyfriend गुस्से में हैं, तो आपको जबरदस्ती नहीं मानना हैं उसे उस समय अकेला छोड़ना ही अच्छा हैं क्योंकि गुस्से में किसी को मानना सही समय नहीं होता हैं जब उसका उसका गुस्सा शांत हो जाए तो अपनी बात उसके सामने प्यार से रख सकती हैं.

2. एक – दूसरे को समय दे

गुस्से में किसी को एक ही बात – बार कहने से वो तनाव का शिकार हो जाते है इसीलिए आपको अपने रिस्ते को थोडा समय देना चाहिए बॉयफ्रेंड का गुस्सा शांत करने का यह बहुत अच्छा तरीका हैं जब वो अकेला रहेगा, तो वो खुद यह जान पायेगा की आपकी एहमियत उसकी लाइफ में क्या हैं.

3. खुद को शांत रखे

झगड़े में दोनों गुस्सा दिखाए तो यह समझदारी नहीं हैं अपनी बात Boyfriend को मनवाना चाहती हैं तो आप झगड़ें से नहीं मनवा सकती है, अगर वो आप पर गुस्सा कर्ण रहा हैं, तो आपको शांति से काम लेना हैं जितना वो आप पर चीखे चिलाये आपको शांत ही रहना हैं, उसे अपनी गलती गुस्सा शांत होने के बाद पता चल जायेगा.

4. प्यार से माफ़ी मांगे

सही समय पर माफ़ी माँगना रिश्ते टूटने से बचाता हैं किसी बात को लेकर वो नाराज हो गया हैं, तो आपको प्यार भरी मुस्कान से माफ़ी मांगने में देरी नहीं करनी चाहिए आपको तुरंत उसे बाहों में लेकर किस करते हुए माफ़ी मांग लेना चाहिए इससे उसका गुस्सा शांत हो सकता हैं.

5. इमोशनल हो जाए

Boyfriend का गुस्सा शांत करने के लिए इमोशन बहुत अच्छा तरीका हैं बॉयफ्रेंड सच्चा प्यार करता हैं तो वो आपकी उदासी देख नहीं पायेगा आप उसे अपनी इमोशनल चेहरे से उसे चुटकियों में शांत कर सकती हैं.

सलाह –

बॉयफ्रेंड का गुस्सा कैसे शांत करें? बॉयफ्रेंड का गुस्सा शांत करने का तरीका के बारे में आपको बता दिया है. उम्मीद है Boyfriend Ka Gussa Kaise Shant Kare सलाह आपको पसंद आया होगा. ये उपाय करने से आपका बॉयफ्रेंड सच में शांत हो जाएगा बस आपको यह उपाय करने की जरूरत हैं.

Viral

नाराज 😠 Girlfriend को कैसे मनाये? । 💃 Actor कैसे बने?जब पति अहमियत न दे तो पत्नी 🤵‍♀️ क्या करे? । 😕 कैसे पता करें कि लड़की प्यार करती है या नहीं?कैसे ब्रा 👙 की साइज नापे?लव लेटर कैसे लिखे?लड़की को देने के लिए Sad Love Letter 💌 । ब्रेकअप के बाद क्या करती है लड़कियां?Pregnant 🤰 होने के लिए क्या करे?कैसे जाने लड़की के दिल की बात?लड़कियां धोखा 😭 क्यों देती है?लड़की नजरअंदाज करे तो क्या करें?क्या एक बार सेक्स 🫦 करने से लड़की गर्भवती हो जाती है?तम्बाकू 🍷 खाना कैसे छोड़े?पुरानी गर्लफ्रेंड को फिर से कैसे हासिल करे?लड़की 👱‍♀️ बार-बार क्यों देखती है? इसका क्या मतलब है?Kiss 💋 कैसे करें?अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने?

अगर आपको हमसे बात करनी है तो सबसे पहले हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें, आर्टिकल के अंत में आपको share करने का बटन मिलेगा. आपको अपने 3 दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को share करना है. Share करने के बाद आपको हमारा contact नंबर दिया जायेगा.

Scroll to Top