Call of Duty Mobile क्या है?

Call of Duty Mobile क्या है?- आज का युग Gaming का युग कहलाता है, एक समय था जब खेल के नाम पर हमारे पास कबड्डी और क्रिकेट ही था

पर आज बदलते समय के साथ हम Mobile पर अनेक ऐसे Games खेल सकते है जिनके बारें में हमने कभी सोचा भी नहीं था।

आज मोबाइल पर लाखों ऐसे गेम है जिन्हें हम खेलके अपना मनोरंजन कर पाते है यहाँ तक की PUBG और CALL OF DUTY Mobile Games ने तो गेम खेलने का तरीका ही बदल दिया है।

यदि आप भी Gaming के दीवाने है तो आज हम आपको मोबाइल पर PUBG के बाद सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम Call of Duty के बारें में बताने वाले हैं।

Call Of Duty यानि COD क्या है और इसे कैसे खेला जाता है इसकी पूरी जानकारी आपको इस (Call of Duty Mobile क्या है?) आर्टिकल में मिल जायेगी। 

इसे भी पढ़े: Garena Free Fire क्या है? Free Fire से पैसे कैसे कमाए?

Call Of Duty Mobile क्या है?

Call Of Duty Mobile यह एक नया बैटल Survival मोबाइल गेम है। COD पहले कंप्यूटर पर खेला जाने वाला गेम था पर अभी COD के निर्माताओं ने मोबाइल के लिए भी लॉन्च किया है।

अगर आप War Games खेलने के शौक़ीन है तो Call Of Duty Mobile में आपको अनेक नये मैप्स, हथियार और अनेक तरह के मोड मिलेंगे। इसमें आप अपने किसी दोस्त या किसी भी देश के Random Player के साथ खेल  सकते हो।

PUBG MOBILE की तरह ही COD में आपको अनेक तरह की लूट और चैलेंज मिलेंगे जिन्हें पूरा करने पर आपको COINS मिलेंगे और इन्ही COINS की मदद से आप COD में अनेक तरह के प्रोडक्ट जैसे Dress , Gun Instrument एंव Skins खरीद सकते हो। 

कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल के मोड्स एंव उनका विवरण 

COD में आपको 5 तरह के अलग-अलग मोड देखने को मिलेंगे, यह मोड इस तरह है और इन मोड में क्या करना होता है इसका विवरण हम निचे दे रहे हैं – 

  • Team Deathmatch – COD का सबसे ज्यादा खेला जाने वाला मोड है टीम डेथमैच इस मोड में विरोधी टीम के खिलाड़ियों को हराना होता है। यानि पूरी टीम को Kill करना होता है। 
  • Free-for-all – इस मोड में खिलाड़ी अपने बचाव के लिए खेलता है, जरूरी नहीं की वो अपनी टीम के साथ रहे या नहीं, उसे गेम में लास्ट तक जीवित रहना होता है। 
  • Domination – COD के इस मोड में खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए पॉइंट्स बनाने होते है, इन पॉइंट्स को पाने के लिए टीम का झंडा पकड़ना होता है और उसे निर्धारित स्थान पर रखना होता है। 
  • Hardpoint – Call Of Duty Mobile का यह मोड भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला मोड है, इस मोड में अपनी टीम के लिए Points बनाने के साथ-साथ पहाड़ियों पर अपना कब्जा भी करना होता है। 
  • Frontline – COD के इस मोड में अपनी टीम के साथ रहकर, उनके साथ मिलकर विरोधी टीम के Player को मारना होता है।  

Call Of Duty Mobile Game के पोपुलर Maps कौन से हैं? 

COD लगातार मानचित्रों में बदलाव कर रहा है और COD Player के लिए अनेक नए टास्क शामिल कर रहा है।

अगर Call Of Duty Mobile के Popular Maps के बारें में बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैप्स Nuketown, Hijacked या Killhouse है। इनके अलावा और भी मैप्स है पर मुझे यही पसंद आये तो मैं यहाँ लिख रहा हूँ।

यदि आप Android यूजर है, और एक अच्छे बैटल Game की तलाश कर रहे हैं तो Call Of Duty Mobile आपके लिए एक बेस्ट चुनाव हो सकता है। 

List Of COD Popular Maps

• Crash – Call of Duty 4: Modern Warfare

• Crossfire – Call of Duty 4: Modern Warfare

• Killhouse – Call of Duty 4: Modern Warfare

• Firing Range – Call of Duty: Black Ops

• Hijacked – Call of Duty: Black Ops

• Standoff – Call of Duty: Black Ops 2

• Nuketown – Call of Duty 4: Modern Warfare

इसे भी पढ़े: 25+ Paisa Wala Game

Call Of Duty Mobile Games में हम कितने रूपए तक का Product खरीद सकते हैं ? 

यूजर चाहे तो COD से अपने Weapons के लिए skins Call of Duty Store से खरीद सकते हैं। यूजर अपने लिए ड्रेस, जूते, ग्लव्स,गोगल्स एंव और भी बहुत से प्रोडक्ट यहाँ से खरीद सकते हैं।

यहाँ पर अपने हथियारों की atachments भी यूजर खरीद सकते हैं। Call of Duty Mobile ने Play Store पर अपनी Details में लिख रखा है की यूजर इस Game में 10 रूपए से लेकर 7 लाख 90 हजार रूपए तक के Items खरीद सकते हैं।

जरूरी नहीं है की हर एक यूजर को यह खरीदने होते हैं, अनेक यूजर COD के अनेक आइटम्स Challenges एंव Mission पुरे करके भी खरीद सकते है वो भी बिलकुल फ्री में

इसलिए आप अगर यह गेम नहीं खेले है और सोच रहे हैं की यहाँ सब Paid है तो मैं आपको बता दूँ की यहाँ पर अनेक items फ्री में भी मिल जाते हैं बस उनके लिए आपको मिशन पुरे करने होते हैं। 

Call Of Duty Mobile Games  के निर्माता कौन है और यह भारत में कब लॉन्च हुआ ? 

वैसे तो COD को तीन बड़ी कम्पनियों ने मिलकर लॉन्च किया है जो Activision,Garena और Timi Studios है। इस Games का Official Developer Activision है।

बाकि दोनों कंपनियों ने Publisher के रूप में इस गेम में अपनी भागीदारी दी है। Call of Duty Mobile  भारत और अनेक देशों में 1 October 2019 को लॉन्च हुआ था,

हालाँकि इससे पहले 18  जुलाई 2019 को यह Canada और Australia में सॉफ्ट लॉन्च कर दिया था। जिसमे यूजर बीटा वर्जन को लॉन्च से पहले ही खेलने लगे थे। निचे टेबल में आप इसका पूर्ण विवरण देख सकते है।   

Game Name Call Of Duty Mobile 
Developer Activision ।inc। 
OS Platform Android and iOS
Supported OS Android 4+
Game Size 2.1GB 
Game Version 1.08
Total Downloads 100,000,000+
Officially Launching Date 1 October 2019
Review Rating 4.3
Last Update 26 May 2022 

Call Of Duty Mobile Game डाउनलोड कैसे करें ? 

यदि आप Call Of Duty Mobile डाउनलोड करना चाहते है और एंड्राइड यूजर है तो आप Play Store की मदद से COD Game को डाउनलोड कर सकते हैं।

एंव अगर आप iPhone यूजर है तो Apple APP Store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित जरुर करने की आपके मोबाइल में करीब 3GB स्पेस होना चाहिए।

क्योंकि यह गेम 2.1GB की है और जैसे ही मोबाइल में इनस्टॉल होती है तो इसे और स्पेस की जरूरत होती है।

इसलिए यदि आप COD खेलना चाहते है और डाउनलोड करना चाहते है तो मैं आपको अच्छी RAM और Internal Memory वाला एंड्राइड मोबाइल ही Recommend करूंगा। 

निष्कर्ष: Call of Duty Mobile क्या है?

उम्मीद है आपको Call Of Duty Mobile यानि COD से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई है होगी, हमने इस (Call of Duty Mobile क्या है) आर्टिकल में पढ़ा की कैसे COD Mobile download की जाती है,

इस game में क्या ख़ास बात है और हाँ दोस्तों खुद के एक्सपीरियंस से बता रहा हूँ की अगर आप Call Of Duty Mobile Game खेलोगे तो आप यक़ीनन PUBG जैसे अनेक Multiplayer गेम को भूल जाओगे।

आपको हमारा यह Call of Duty Mobile क्या है? से जुड़ा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं।

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866