Call Waiting क्या है? कैसे इसे Activate या Deactivate करें?

Call waiting के बारें में आपने जरूर सुना होगा, ये बहुत अच्छी सर्विस है जिसका इस्तेमाल 99% लोग कर रहे हैं। अगर आप इसके बारें में नहीं जानते कि call waiting क्या है? और कैसे activate करें? तो चिंता न करें मैं इसे के संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं, पूरा आर्टिकल पढ़े और call waiting सर्विस का लुफ्त उठाये।

हर sim card operator मतलब हर कंपनी जैसे VI, Airtel, JIO, Idea, BSNL अपने users को call waiting की फेसिलिटी फ्री में provide करती है।

Call Waiting क्या है? What is Call Waiting?

हम दोस्तों के साथ call पर बात कर रहे हो और उसी समय पर हमारे कोई दोस्त हमें call करे और call हमें receive हो आएसी service को call waiting कहते है।

उदाहरण के लिए: A वक्ती ने B को call किया और वो दोनो call पर बात कर रहे है उसी समय पर C ने A को call किया, अब C का call A के मोबाइल नंबर पर लगेगा अगर A चाहे B को बोल सकता है कि अभी मेरे नंबर पर C का call आ रहा है तो मैं उसके साथ बात कर लेता हूं फिर A सीधे C का call receive कर सकता है।

सरल भाषा में कहूं तो आप call पर किसी के साथ बात कर रहे होंगे तब आपके नंबर पर दूसरा कोई call करेगा तो उसका call आपके मोबाइल नंबर पर receive होगा फिर आप बात कर पाओगे।

अगर call waiting activate है तो और जब अप किसी से फ़ोन पे बात कर रहे और किसी दुसरे का call आएगा तभी आपको पता चलेगा कि कोई दूसरा आपको call कर रहा है, तो आइए कैसे call waiting activate करना है वो जानते है।

Call Waiting कैसे Activate करें? 

Call waiting service start करने के लिए आपके sim card में minimum 10 रूपए का balance होना चाहिए, ऐसी condition कुछ companies में है इसलिए 10 से उपाय balance हो तभी ये trick follow करें।

Call waiting service आप keypad, android, iPhone किसी भी मोबाइल में activate कर सकते है मैं नीचे आपको activate करने की 2 trick बता रहा हूं, कृपया ध्यान से पढ़े।

  • कैसे किसी वेबसाइट को Block करें?

Trick 1 : USSD Code Dial करके Call Waiting Activate या Deactivate करें

अपने मोबाइल के dialer में जाके *43# dial करें, MMI code started ऐसा लिखा हुआ दिखेगा फिर pop-up window में Call Waiting service was enabled ऐसा लिखा दिखेगा मतलब service सफलतापूर्वक activate हो चुकी है। आपने जिस sim के जरिये dial किया था उसी में activate होगी।

आपको भविष्य में कभी call waiting deactivate करनी है तो dialer में जाके #43# dial करे फिर ये सेवा disable हो जाएगी।

मोबाइल में call waiting activate है या नहीं ये status जानने के लिए *#43# dial करे, ये सबसे आसान उपाय है।

Trick 2: Phone Call Settings के जरिये Call Waiting Activate या Deactivate करें

Android Mobile में lollipop, marshmallow और nougat versions होते हैं, इन सब में settings थोड़ी सी अलग होती है इसलिए निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से समझे।

1. Phone के dialer में जायें।

2. Upper 3 dots दिखेगा उसपर क्लिक करें फिर calling account में जाये।

3. जिस sim card में service activate करनी है वो sim select करें।

4. Additional settings में जाइए यहां आपको call waiting का option दिखेगा उसके सामने छोटा सा box होगा उसमे क्लिक करें और service ✓ enable करें, अगर पहेले से ही ✓ है तो कुछ मत करे, call waiting सेवा चालू होगी पहेले से ही।

आप call settings में कही भी घुस जाइए बस call waiting का option ढूंड के उसे enable कर दें, वापस deactivate करना हो तो आपने जहां से activate किया है वहां जाकर disable कर दें।

तो दोस्तों आपको समझ में आ ही गया होगा कि call waiting क्या है? और कैसे activate करें? अगर कोई समस्या आए तो comment करके जरूर बताए।

Viral

नाराज 😠 Girlfriend को कैसे मनाये? । 💃 Actor कैसे बने?जब पति अहमियत न दे तो पत्नी 🤵‍♀️ क्या करे? । 😕 कैसे पता करें कि लड़की प्यार करती है या नहीं?कैसे ब्रा 👙 की साइज नापे?लव लेटर कैसे लिखे?लड़की को देने के लिए Sad Love Letter 💌 । ब्रेकअप के बाद क्या करती है लड़कियां?Pregnant 🤰 होने के लिए क्या करे?कैसे जाने लड़की के दिल की बात?लड़कियां धोखा 😭 क्यों देती है?लड़की नजरअंदाज करे तो क्या करें?क्या एक बार सेक्स 🫦 करने से लड़की गर्भवती हो जाती है?तम्बाकू 🍷 खाना कैसे छोड़े?पुरानी गर्लफ्रेंड को फिर से कैसे हासिल करे?लड़की 👱‍♀️ बार-बार क्यों देखती है? इसका क्या मतलब है?Kiss 💋 कैसे करें?अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने?

Scroll to Top