बारिश के मौसम से सभी चीजों कि देखभाल कैसे करे? बारिश का मौसम रिमझिम फुहारों के साथ-साथ नमी और सीलन भी लेकर आता है। ऐसे में अपनी जरुरी चीजों की देखभाल के लिए आपको रखना होगा इनका खास ख्याल। घर की साफ-सफाई से लेकर furniture, electronics और कपड़ों की देखभाल से जुड़ी कई छोटी-छोटी बातों को शामिल किया है हमने monsoon care में। तो बारिश के इस मौसम में ये tips आज़माए और monsoon का पूरा मुफ़्त उठाए।
बारिश के मौसम से सभी चीजों कि देखभाल कैसे करे?
1. बारिश के मौसम में घर के अंदर की देखभाल कैसे करे?
- इस मौसम में कीड़े-मकौड़े बहुत तेजी से फैलते हैं, इसलिए बारिश शुरू होने से पहले घर में pest control ज़रूर कराए।
- घर में cross-ventilation की सुविधा रखें, ताकि घर में ताजी हवा का आवागमन बना रहे।
- Air conditions की मदद से आप घर में नमी व उमस को कम कर सकते हैं।
- आपको अपने indoor plants से कितना भी लगाव क्यों न हो, अगर हो सके, तो monsoon में उन्हें घर में न रखें। पर अगर यह मुमकिन नहीं, तो तहीबो टी पानी में मिलाकर पेड़ो में डालें, यह moisture को control में रखता है।
- अगर घर की भीतरी दीवारों में बहुत ज्यादा सीलन और नमी होती है, तो tiles लगवाएं।
- खिड़कियों और दरवाज़ों में अगर fungus लग गया है, तो पानी में vinegar डालकर उसे साफ करें।
- झींगुरों से छुटकारा पाने के लिए कपूर का powder बनाकर उसमें paraffin liquid मिलाकर घर के कोनों में रख दें।
- Bathroom की नमी को दूर करने के लिए नहाने के तुरंत बाद exhaust fan चलाएं।
- Kitchen की सामग्री को नमी से बचाने के लिए kitchen की सफाई कर सभी चीजों को air tight container में भर के रखें।
- घर के dull color की जगह आप monsoon के अनुसार bright colors से घर paint करके नया look create कर सकते हैं।
- सीलन की बदबू से छुटकारा पाने के लिए aroma oil candle जलाए।
2. बारिश के मौसम में Electronics Care कैसे करे?
- बारिश से पहले wiring पर ध्यान दें, अगर कहीं कोई wire कटी-फटी हैं, तो उसे ठीक करवा लें।
- घर के सभी plug point की earthing check कर लें, ताकि बारिश में कहीं current उतरने का डर न रहे।
- इन दिनों दीवारों में काफी नमी होती है, इसलिए electronics items को दीवार से सटाकर न रखें।
- दीवारों की नहीं आपके home theatre या plasma TV की functioning पर असर पड़ सकता है, इसलिए दीवारों में किसी भी तरह का leakage होने से रोके और plasma के पास silica pouch रखें।
- Electronics items, जैसे – mobile, camera और laptop को नमी से बचाने के लिए उन्हें jip pack pouch में रखें।
- तेज तूफान और बिजली चमकते समय home theatre की safety के लिए उसे unplug कर दें।
- अगर mobile phone में पानी चला जाए, तो उसकी battery निकाल के रख दें और जब तक सुख न जाए तब तक इस्तेमाल न करें।
- घर के बाहर लगे सभी electric connection को अच्छी तरह cover कर दें।
3. बारिश के मौसम में Furniture की देखभाल कैसे करे?
- घर में अगर wooden flooring है, तो monsoon में उसका खास ख्याल होगा। Daily सूखे कपड़े से साफ करने के साथ-साथ उसे भीगने से भी बचाएँ।
- नमी को दूर करने के लिए अपनी अलमारी और drawers में silica gel रखें।
- लोहे के furniture को जंग से बचाने के लिए paint कराए।
- लकड़ी के furniture पर wax polish कराए और भागने से बचाएँ।
- Lather के सोफे व कुर्सियों का बारिश में खास ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि इनमें fungus लगने की संभावना ज्यादा होती है, इन्हें रोज़ाना सूखे कपड़े से साफ करें।
- Drawers में समान रखने से पहले paper बिछाएं, ताकि नमी सामानों तक न पहुंचे।
4. बारिश के मौसम में घर के बाहर की देखभाल कैसे करे?
- घर के नज़दीक के सभी पेड़ो की छटाई के दें, ताकि बिजली चमकने या टिफन से डाली टूटकर गिरने का डर न रहे।
- घर के आस-पास के जगह और नाली आदि को साफ़-सुथरा रखें, ताकि वहां कचरा या पानी जमा न हो, वरना उसमे मच्छर पनपने लगेंगे।
- छत या घर की बाहरी दीवारों पर अगर कोई दरार है, तो उसे भर दें।
- घर की बाहरी दीवारों पर waterproof paint लगवाएं।
- छत की कबाड़ के ढेर में न बदलें। इससे मच्छर तो पैदा होंगे ही, साथ ही ठहरा हुआ पानी छत के अंदर भी रिसने लगेगा।
- लकड़ी के दरवाजे व खिडकियों का wax polish जरुर करवाएं।
- बारिश में किसी भी तरह के बड़े renovation शुरू न करें।
- खिडकियों की grill और लोहे के दरवाज़ों को बारिश से पहले paint करें, ताकि उनमें जंग (rust) न लगें।
5. बारिश के मौसम में कपड़ों की देखभाल कैसे करे?
- गिले कपड़े अच्छी तरह सुखाकर रखें, ताकि उनसे बदबू न आए। इस मौसम में कपड़ों को अच्छी तरह सुखाने में dryer आपको मदद कर सकता है।
- कपड़े की अलमारी में कपूर, nepethylene या finale की कुछ गोलियां रख दें, ताकि वो नमी को सोखकर आपके कपड़ों को सुरक्षित रखें।
- बारिश के दिनों में silver fish आप समस्या है। इससे बचने के लिए neem की कुछ पत्तियां आलमारी में रखें।
- कपड़ों के बीच-बीच में थोड़ी लौंग डाल दें। ये भी silver fish से कपड़ों को बचाती है।
- बाहर से आने पर दाग-धब्बेवाले कपड़ों को तुरंत धो लें, वरना उनका दाग छुड़ाना मुश्किल हो जाता है।
- अगर आप चाहें, तो बारिश के जिद्दी दागों को छुड़ाने के लिए bleach का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- अलमारी में पहले paper बिछाएं, फिर उसके ऊपर ही कपड़े रखें, ताकि उनमें नमी न जाए।
- कपड़े में अगर जंग लग जाए, तो उसे oxalic acid से धोएं, दाग निकाल जाएगा।
- अगर हो सके, तो monsoon के दौरान कपड़ों को गुनगुने पानी में धोएं। इससे वे आसानी से साफ हो जाते है और ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती।
- shootcase में बंद कपड़ों को बारिश से पहले एक बार धुप में ज़रुर रखें।
- बारिश शुरू होने से पहले बिस्तर को धुप में ज़रूर सुखाएं और समय-समय पर परदों को भी धुप में सुखाते रहें।
6. बारिश के मौसम में छोटी-छोटी जरुरी बातें
- बारिश में फिसल कर गिरने का खतरा रहता है, इसलिए rainy footwear ही select करें और हो सके तो shoe-rack दरवाज़े के बाहर ही रखें।
- बच्चों के school bag में हमेशा polythene राकहीं, ताकि जरुरत पड़ने पर वे उसे इस्तेमाल कर सकें।
- बारिश में लोहे के बर्तनों में बार-बार जंग लग जाता है, इसलिए इस्तेमाल करने के बाद उन्हें धो-पोछकर रखें।
- बरसात में अगर दिन ढले बाहर जाना पड़े, तो छाते के साथ torch ज़रुर रखें।
- बारिश में ज़हरीले कीड़े-मकौड़े बहुत ज्यादा हो जाते हैं, इसलिए शाम होते ही घर की खिड़कियाँ बंद कर दें, ताकि वो अंदर न आ सकें।
- बारिश में चारों तरफ नमी होती है, जिससे फर्श भी हमेशा ठंडा रहता है। इसलिए बिना कुछ बिछाए फर्श पर न सोएं, वरना सर्दी लग जाएगी।
- दरवाज़े पर doormat ज़रुर रखें, ताकि बाहर की गंदगी घर में न आए।
- मिट्टी के घड़े आदि पर fungal attack बहुत तेजी से होते हैं, इसलिए इसके बाहरी हिस्सों पर तेल लगा दें।
- Oxidation के कारण बारिश में चाँदी के गहने खराब होने लगते हैं। इससे बचने के लिए इन्हें एक paper में लपेट कर किसी zip lock plastic pouch में भरकर suitcase या अलमारी में रख दें।
अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866
9583450866