Computer Driver कहां से डाउनलोड करें? Driver laptop या कंप्यूटर के लिए बहुत जरुरी है। अगर आपके कंप्यूटर में driver नहीं है तो आपका कंप्यूटर बिलकुल बेकार है, आपके कंप्यूटर के बहुत से features काम नहीं करेंगे। अगर आप कंप्यूटर या laptop use करते हो तो आपको driver की जरूरत पड़ेगी चाहे वो software driver हो या hardware driver।
ज्यादात्तर जो लोग laptop इस्तेमाल करते है उन लोगो को driver की जरूरत बहुत ज्यादा होती है। क्योंकि laptop हर अलग-अलग कंपनी के होते है और अभी laptop के साथ motherboard DVD भी नहीं देते है, और इसी लिए जब आप नया Windows install करने जाते है तब कुछ-कुछ driver जैसे audio, graphic driver इन सभी driver की बहुत जरूरत पड़ती है।
जो भी हो अगर आपके कंप्यूटर या laptop के लिए driver की जरूरत है तो आप नीचे के top वेबसाइट से आपने कंप्यूटर के हिसाब से driver को डाउनलोड कर सकते हो।
अगर आपने कंप्यूटर को format किया पर उसमे Sound नहीं आ रहा है, क्यों? ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपने कंप्यूटर में sound driver नहीं डाला है उसी तरह अगर video ठीक से नहीं दिख रहा है तो आपने VGA driver नहीं डाला है. इसी तरह हमे कंप्यूटर में हर एक feature को active करने के लिए driver और software डालना जरूरी होता है. इसलिए आपके लिए आज मैं लाया हूं top 10 driver डाउनलोड करने की वेबसाइट तो चले जानते है कौन-कौन सी है ये वेबसाइट।
Free कंप्यूटर Driver कहां से Download करें? Website list
1. Download.com
Download.com बहुत लोकप्रिय वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर सिर्फ़ driver ही नहीं बल्कि आपको हर तरह के software भी फ्री में मिलेगा, लेकिन आप अगर आपने कंप्यूटर के लिए driver डाउनलोड करना चाहते हो तो आप ये कर सकते हो क्योंकि इस वेबसाइट पर लाखों driver भी है और उसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

2. DriverGuide.com
DriverGuide.com सबसे पुरानी driver डाउनलोड की वेबसाइट में से एक है। इसमें drivers को search करके बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आपको इस वेबसाइट पर सिर्फ फ्री में कंप्यूटर driver मिल जाएगा। डाउनलोड करने के लिए सिर्फ नीचे के वेबसाइट पर visit करे उसके बाद आपके motherboard model के हिसाब से search करे और फ्री में driver डाउनलोड करे।

3. Techspot.com
TechSpot.com driver डाउनलोड करने के अलावा, software डाउनलोड डाउनलोड कर सकते हैं। Driver डाउनलोड करना और ढूँढना आसान है और इस वेबसाइट में कोई registration की आवश्यकता भी नहीं है। इस वेबसाइट से driver डाउनलोड करने के लिए आप इस वेबसाइट पर विज़िट करके सिर्फ़ आपने driver नाम लिख कर search करे और डाउनलोड करे।

4. Driverzone.com
DriverZone.com एक dedicated driver डाउनलोड वेबसाइट है, इसमें कोई registration की आवश्यकता नहीं है और driver डाउनलोड के लिए driver search करना भी आसान हैं। आपको इस वेबसाइट पर आपको आपना driver जरुर मिलेगा, आपको drivers डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट को use कर सकते हो।

5. Softpedia.com
Softpedia.com एक software download की वेबसाइट है लेकिन ये भी driver डाउनलोड करने का option देता है और ये वास्तव में Soft32.com की तरह है। इस वेबसाइट से driver डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे से साइट पर visit करना होगा उसके बाद आपके कंप्यूटर model के हिसाब से search करना होगा और डाउनलोड करना होगा।

6. DriversBay.com
ये भी बहुत अच्छी driver डाउनलोड करने की वेबसाइट है। कई driver DriversBay.com से डाउनलोड करते हैं। DriversBay.com से driver डाउनलोड करने के लिए कोई registration की आवश्यकता नहीं है। DriversBay.com वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए visit बटन पर क्लिक करें।

7. Soft32.com
Soft32.com एक software डाउनलोड करने की वेबसाइट है, लेकिन इसमें से हम computer driver डाउनलोड भी कर सकते है, Soft32.com पर driver को खोजना बहुत आसान है और कोई registration भी जरूरी नहीं है और ये भी अच्छी वेबसाइट है।

8. SoftwareDriverDownload.com
ये भी एक driver डाउनलोड की वेबसाइट है, इस वेबसाइट से driver डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे से visit साइट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपके कंप्यूटर model के हिसाब से सर्च करना होगा और driver डाउनलोड करना होगा।

9. DriversKit.com
ये भी driver download करने की ही वेबसाइट है लेकिन बहुत खास नहीं है क्योंकि इस वेबसाइट में driver बहुत से ज्यादा updated नहीं रहते है लेकिन आप एक बार विजिट करके देख सकते है।

10. DriverFiles.net
DriverFiles.net वेबसाइट से भी आप कंप्यूटर driver डाउनलोड कर सकते है, लेकिन ये भी उपर की सभी वेबसाइट जैसी नहीं है। लेकिन driver तो आपको मिल जायेगा फिर भी आप visit करके देख ले अगर आपको अच्छी लगे तो आप use कार सकते है।

दोस्तों मैंने आपको आज Top 10 driver डाउनलोड करने की वेबसाइट बताई है, तो मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई समस्या है तो आप हमे बता सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे और ये पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करना।
9583450866