Android दुनिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल Android Operating System है जो कि फिलहाल अरबों मोबाइल device में चल रहा है. Android OS को सफल बनाने के पीछे android apps का भी बहुत बड़ा योगदान है. Play Store पर लाखों की संख्या में android apps मौजूद है. आप इन android apps का इस्तेमाल smartphone में ही कर सकते है. लेकिन अगर आप इन android apps को computer में चलाना चाहे तो आप android apps को अपने कंप्यूटर में भी चला सकते है.
आज android का इतना ज़यादा इस्तेमाल किया जा रहा है कि हर कोई android use करना चाहता है क्योंकि इसमे बहुत से apps आसानी से और free में मिल जाते है और उस apps की मदद से बहुत से काम आसानी से हो जाते हे.
आज इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं. इंटरनेट पर अभी ऐसे बहुत सारे android emulator मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने PC कंप्यूटर में android apps आसानी से चला सकते है.
इस पोस्ट में मैं आपको best android software के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप अपने computer में android apps या game चला सकते है तो चलिए जानते है उन software के बारे में.
Computer में Android Apps कैसे चलाये?
1. Bluestack
Computer में android apps को चलाने के लिए जीतने भी मार्केट में android emulator software है उनमे सबसे ज़यादा famous Bluestacks ही है. आप Bluestack को windows और Mac operating system पर install करके चला सकते है. यह software किसी भी Android Apps को support करता है और अगर आप चाहे तो एस software को free में इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है, वैसे इसका premium version भी इंटरनेट पर दिया हुआ है लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा पैसे लगेंगे.
Bluestacks Software बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है, लेकिन free version में यह software sponsored apps को अपने आप आपके सिस्टम में डाउनलोड कर देता है जिन्हें आप uninstall भी कर सकते है. Bluestacks का एक premium version भी है जिसकी कीमत $2/माह है. Premium version में sponsored apps अपने आप install नहीं होंगे.
Bluestack को डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे क्लिक करे.
Bluestack में App कैसे Install करें?
Bluestacks में app को install करने के लिए तो आपको सबसे पहले Bluestack software डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर या laptop में install कर ]लीजिये, उसके बाद आप निचे दिए गए steps को follow करे.
Step 1: Bluestack को अपने कंप्यूटर में install करने के बाद उसे open करे.

Step 2: उसके बाद आपके सामने ऐसी window open होगी, इसमें search option में जिस apps को आपको install करना है उसे search करे और उस app के icon पर क्लिक करे.

Step 3: अब आपके सामने जो window open होगी उसमें आपको अपने Google account से login करना होगा.
Step 4: फिर पूरा account setup होने के बाद Let’s Go बटन पर क्लिक करें.

Step 5: फिर अपने app को install करने के लिए ‘install’ बटन पर क्लिक करे.

एस तरह से अगर आप चाहे तो Bluestacks में कोई सा भी apps PlayStore से install करके इस्तेमाल कर सकते है.
2. Andyroid
Andyroid android emulator window 7/8/8.1/10 को support करता है. Andyroid को दूसरे android emulator से जो चीज ख़ास बनाती है वह है इसका एक बेहतरीन feature जिससे आप इसमें game खेलते समय अपने फोन को आसानी remote control भी इस्तेमाल कर सकते है. इसे डाउनलोड करने के लिए निचे क्लिक करें.
3. Windroy
Windroy software भी एक बेहतरीन android emulator software है, Windroy बाकी सब android emulators से तेज काम करता है क्योंकि ये window kernel पर आधारित है जोकि इसे एक lightweight android emulator बनाती है. Windroy को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. Windroy की एक कमी ये है कि इसमें कोई app market preinstalled नहीं है इसलिए आपको जिस app को अपने कंप्यूटर में चलाना है उसे पहले कही से डाउनलोड करके तब Windroy के माध्यम से चलाना पड़ेगा. Windroy डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पे क्लीक करे.

4. GenyMotion
Bluestacks के बाद बेस्ट android emulator है Genymotion. Genymotion की ख़ास बात ये है कि इसे अपने कंप्यूटर में Run करने के लिए आपको ज़्यादा hardware requirements की ज़रूरत नहीं पड़ती जबकि Bluestack को अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए आपके कंप्यूटर में ज़्यादा requirements की जरूरत होती है.
अगर आपका कंप्यूटर थोड़ा पुराना है और उसके hardwares भी थोड़े कम capacity के है तो आपके लिए Bluestack की जगाह Genymotion बहता रहेगा और ये थोड़ा तेज काम भी करता है. इसे डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पे क्लीक करे.
5. Youwave
Youwave software भी एक बेहतरीन android emulator software है. Youwave को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. Youwave 10 दिन के लिए trail है फिर आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे इस लिए आप उसे सिर्फ 10 दिन ही Free में इस्तेमाल कर सकते है. इसे डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पे क्लीक करे.

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी comment करके ज़रूर बताये अगर कोई समस्या आ रही हो तो कमेंट करके पूछ सकते है. हम आपकी पूरी मदद करेंगे.