Computer में Password कैसे लगाये?

Computer में Password कैसे लगाये? आज के समय में कंप्यूटर का इस्तेमाल एकदम आम सा हो गया है, सभी लोग चाहे वो छोटा हो या बड़ा हो कंप्यूटर की सहायता से बहुत कुछ सीख सकता है, लेकिन सबसे पहले हमें ये जानना जरुरी है कि कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे डाला जाता है? या कैसे हम अपने कंप्यूटर को password से protect करें? ताकि बिना password के कोई भी हमारा कंप्यूटर इस्तेमाल न कर सके.

अगर आप आपने कंप्यूटर या laptop पर Windows इस्तेमाल करते हो तो आप बहुत आसानी से आपने कंप्यूटर में password डाल सकते हो. अगर आपके पास laptop या कंप्यूटर है और उसमे कुछ बहुत जरूरी data है और आप चाहते हो वो file किसी के भी हाथ न लगे तो इसके लिए आपके कंप्यूटर पर password देना बहुत जरूरी है. तो आज मैं इस आर्टिकल में आपको ये सिखाऊंगा की कंप्यूटर में password कैसे रखे? में आपको window 7, window 8, window 10 इन सभी के बारे में बताऊंगा कि इन तीनो में password कैसे set करे तो आप मेरे steps को follow कीजिये.

Windows 7 को Password से Protect कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले आप “START” menu में क्लिक करे और उसमे right side में “Control Panel” पे क्लिक करे.

Computer में Password कैसे लगाये?

Step 2: फिर Control Panel में “Users Account And Family Safety” क्लिक करे.

Computer में Password कैसे लगाये?

Step 3: फिर आपको वहा पे “Change your Windows password” का option दिखेगा उसपे क्लिक कीजिये.

Computer में Password कैसे लगाये?

Step 4: उसके बाद वहा पे आपको “Create a password for your account” दिखाई देगा उसपे क्लिक कीजिये.

Computer में Password कैसे लगाये?

Step 5: फिर आपको एक password डालने का box दिखाई देगा वहां पे आप password डाले और “Create Password” पे क्लिक कीजिये.

Computer में Password कैसे लगाये?

अब window 7 में password लग चूका है अब हम window 8 और 10 में password लगाने के बारे में जानेंगे.

Windows 8 और Windows 10 computer में Password कैसे डाले?

Step 1: सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के “Setting” में जाए.

Step 2: उसमे आप “Account” पे क्लिक कीजिये.

Computer में Password कैसे लगाये?

Step 3: फिर “Sign-in option” पे क्लिक कीजिये.

Computer में Password कैसे लगाये?

Step 4: अब उसमे password option के निचे “Add” पे क्लिक कीजिये.

Computer में Password कैसे लगाये?

Step 5: add पे क्लिक करते ही एक password डालने का box खुलेगा उसमे password डाले और फिर “NEXT” बटन पे क्लिक करके “FINISH” पे क्लिक करे.

Computer में Password कैसे लगाये?

बस हो गया आपका काम तो मैंने आपको आज Windows 7, Windows 8, Windows 10 password protection के बारे में बताया अगर आपको इस पोस्ट में कोई समस्या है या तो कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे.

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866