Diarrhea क्या है? What is Diarrhea?

Diarrhea क्या है? What is Diarrhea? यदि आपको दिन में तीन बार से अधिक पतला शौच हो तो यह डायरिया के लक्षण होते हैं। यह बीमारी मुख्यतः रोटा वायरस के शरीर में प्रवेश से होता है। यह दो प्रकार का होता है – एक्यूट और क्रोनिक डायरिया। 

डायरिया के कारक

डायरिया साधारणता दूषित पनि पीने से होता है। कई बार यह निम्नलिखित कारणों से भी होता है।

1. वायरल इन्फेक्शन के कारण
2. पेट में बैक्टीरिया के संक्रामण से
3. शरीर में पानी कि कमी से
4. आस-पास सफाई ठीक से न होने से

डायरिया के लक्षण

दिन में लगातार तीन से अधिक बार पतला शौच आना डायरिया का मुख्य लक्षण है। यह साधारणता एक हफ्ते में ठीक हो जाता है। यह क्रोनिक डायरिया (Chronic Diarrhea) कहलाता है। समय पर इलाज न होने पर यह खतरनाक हो जाता है।

यह ज़्यादातर बच्चों में होता है और इसमें मृत्यु का सबसे बड़ा कारण डिहाइड्रेशन होता है। पेट में तेज दर्द होना, पेट में मरोड़ होना, उल्टी आना, जल्दी जल्दी दस्त होना, बुखार होना, कमजोरी महसूस करना, आँखें धंस जाना इसके प्रमुख लक्षण हैं।

डाइरिया का इलाज

ORS का इस्तेमाल इस बीमारी का सबसे सस्ता और आसान उपचार है। डायरिया से पीड़ित रोगी को तुरंत ORS का घोल पिलाना चाहिए। यह घोल आसानी से आंतों द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है और शरीर में एलेक्ट्रोलाइट्स कि कमी को पूरा करता है। यदि डायरिया बैक्टीरिया के संक्रामण से होता है, तो एंटीबायोटिक लेना आवश्यक हो जाता है। 

CHECK FULL – WHAT IS? LIST

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866