DigitalOcean में Account कैसे बनाएं? क्या आपके ब्लॉग की ट्रैफिक इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छी और सस्ती hosting ढूंढ़ रहे हो जो बिना किसी परेशानी के आपके ब्लॉग की ट्रैफिक को झेल सके तो इसका सिर्फ एक ही जवाब है DigitalOcean.
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हमारा ब्लॉग भी DigitalOcean पे ही है, और बिना किसी परेशानी के हमारा ब्लॉग smoothly run हो रहा है.
DigitalOcean पर आने से पहले हमारा ब्लॉग Hostgator की Cloud hosting पे था, पर वहां पे हमारा साईट ठीक से perform नहीं कर सका. कुल मिलाकर मैंने पिछले एक साल में 4 बार hosting बदली, पर मेरी समस्या नहीं सुलझी. अंत में मैंने DigitalOcean का सहारा लिया और आज हमारा ब्लॉग आपके सामने है.
जब हम कोई होस्टिंग लेते हो तो सबसे पहले हमारे दिमाग में ये सवाल आता है कि “क्या hosting के साथ cPanel मिलेगा?” जब मैं अपना ब्लॉग DigitalOcean पर transfer करने का सोचा तब मेरे मन में भी यही सवाल आया था और ये सच भी है कि DigitalOcean आपको hosting के साथ cPanel भी provide करता है.
आपको ये जानकार बहुत ख़ुशी हुई होगी कि DigitalOcean hosting के साथ cPanel भी देता है, पर जब advanced hosting की बात आती है तो आपको सबसे बेहतर विकल्प को ही चुनना चाहिए न कि जो आप जानते हो उसे ही इस्तेमाल करो.
Note: DigitalOcean hosting में आप 2 तरह के web server configure कर सकते हो-
- Nginx
- Apache
इन दोनों web server में बहुत बड़ा अंतर है, इन दोनों के बारे में हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था और हमने ये जाना था कि Nginx web server सबसे fast है. लेकिन अगर आप Digitalocean पर cPanel के साथ होस्टिंग चाहते हो तो आपको Nginx नहीं मिलता, क्योंकि cPanel सिर्फ Apache web server ही support करता है.
तो अगर आप अपना ब्लॉग Digitalocean पर transfer करना चाहते हो तो आपको Nginx web server ही चुनना चाहिए. अब यहां सवाल ये आता है कि बिना cPanel के मुझे ब्लॉग (WordPress) setup करना नहीं आता तो कैसे Digitalocean पर अपने ब्लॉग को transfer करूं? तो इसका सरल सा जवाब है AcchiBaat.com, जी हां हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने ब्लॉग को Digitalocean पर ले जाएं.
Digitalocean पर जाने ले लिए सबसे पहले आपको Digitalocean पर अपना अकाउंट बनाना होगा. आइये इसके बारे में जानते हैं.
Digitalocean पर अकाउंट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत होगी?
Digitalocean पर अकाउंट open करने के लिए आपको 2 चीजों कि जरुरत होगी-
1. Email ID- Signup करने के दौरान आपसे आपका email id माँगा जाता है, तो email id की दरकार पड़ेगी. अगर आप अपने Google account के जरिये Digitalocean पर account बनाना चाहते तो आप ऐसा कर सकते हो.
2. Debit card या credit card- Digitalocean में account बनाने के दौरान आपको debit card या credit card की जरुरत पड़ेगी जिससे आप international transaction कर सको. ये जरुरी है, क्यूंकि Digitalocean पर signup करने के दौरान आपसे आपका card detail पूछा जाता है और card verification के लिए कुछ dollar भी लगते है.
आप 2 तरह से Digitalocean पे अपना अकाउंट बना सकते हो-
- Direct link के जरिये
- Referral link के जरिये
Direct link के जरिये Digitalocean पर अपना अकाउंट बनाये
Digitalocean.com पे जाइये signup कीजिये और अपना अकाउंट बनाइये. पर इसमें आपको कोई trial amount नहीं मिलता, और साथ में signup के दौरान card verification के लिए आपको 1-2 dollar भी देने होते है.
Referral link के जरिये Digitalocean पर अपना अकाउंट बनाये
अगर आप किसी Referral link के जरिये Digitalocean पर अपना अकाउंट बनाओगे तो आपको registration करने के बाद 100$ bonus मिलता है जिसे आप 2 महीनो के लिए इस्तेमाल कर सकते हो, यानि कि आप 2 महीनो तक free में digitalocean hosting का इस्तेमाल कर सकते हो.
जहां direct link के जरिये digitalocean पर signup करने पर 1-2 डॉलर लगते है वहीँ अगर आप Referral link के जरिये Digitalocean पर अपना अकाउंट बनाओगे तो card verification के लिए 5 डॉलर देने होंगे.
Note: card verification के लिए जितने भी account charge की जाती है वो दोबारा आपके account में add हो जाती है, जिसे आप अपनी hosting renew करने के लिए इस्तेमाल कर सकत हो.
Bonus Tip: Digitalocean पर register करने के बाद आपको एक Referral link दिया जाता है, अगर कोई उस Referral link लिंक के जरिये digitalocean पर signup करते है तो उसे 100$ मिलेंगे और जब वो व्यक्ति अपनी होस्टिंग पर 25$ invest करता है तो आपको भी 25$ मिलेंगे.
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि अगर आपको अपना account Digitalocean पर बनाना है तो आपको एक Referral link की जरुरत होगी. निचे हमें अपने DigitalOcean दिया है, आप उस लिंक पर क्लिक करके signup करें-
DIGITALOCEAN में SIGNUP करें
हमें पूरी उम्मीद है कि आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके ही Digitalocean पर अपना account बनाओगे 🙂 अब आइये जानते हैं कि Digitalocean पर अकाउंट कैसे बनाये?
DigitalOcean में Account कैसे बनाएं?
Step 1:
DigitalOcean website पर जाइये Sign Up बटन पर क्लिक कीजिये.

Step 2:
Sign Up करने के लिए आप अपने Email के जरिये भी Signup कर सकते हो पर हम यही recommend करेंगे कि आप अपने Google account के जरिये signup करो. Google account के जरिये signup करने के लिए Sign Up with Google पर क्लिक करें.

Step 3:
जिस google account के जरिये आप Signup करना चाहते हो उस पर क्लिक करें. या अगर आप अपने किसी दुसरे google account के जरिये signup करना चाहते हो तो Use another account पर क्लिक करें.

Note: अगर आप Google account के जरिये Signup करते हो तो email verification की जरुरत नहीं.
Step 4:
अब आपको अपना Card detail डालना है और Save Card बटन पर क्लिक करना है. जब तक आप आप अपना card detail fill नहीं करते और card verification account pay नहीं करते तब तक आपका Digitalocean account activate नहीं होगा.

Save Card button पर क्लिक करने के बाद आपको अपना card verify करना होगा, जिसके लिए आपको 5 डॉलर pay करने होंगे. Payment करने के बाद आपको इसके बारे में email में बताया जायेगा.

Step 5:
सारे process complete होने के बाद आपका Digitalocean account activate हो जायेगा और आपको 100 डॉलर trial bonus भी मिलेगा जिसे आप अपने digitalocean dashboard पर देख सकते हो. Digitalocean पर अकाउंट बनाने के बाद पहला काम होता है एक server तैयार करना यानि कि एक Droplet बनाना, जिसके बारे में हम अपने अगले आर्टिकल में जानेगे.

अब आगे क्या करें?
दोस्तों आज आपने जाना कि Digitalocean पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है, और हमें पूरी उम्मीद है कि आपने हमारे Referral link के जरिये Digitalocean पर अपना अकाउंट बना लिया है. अगर आपको अकाउंट बनाने के दौरान कोई दिक्कत आई है तो आप हमसे whatsapp के जरिये संपर्क कर सकते हो हमारा whatsapp नंबर है 9583450866 🙂
हम अपने अगले पोस्ट में जानेंगे कि कैसे Digitalocean पर droplet create किया जाता है? तब तक के लिए Happy Blogging 🙂