Digitalocean में Droplet कैसे Create करे? नमस्कार दोस्तों! हमने अपने पिछले आर्टिकल में जाना था कि कैसे आप Digitalocean में अपना account बना सकते हो? हमने ये भी जाना था कि Digitalocean पर अकाउंट बनाने के दौरान कुछ dollar का charge लगता है. आज हम अपने इस आर्टिकल में जानेगे कि कैसे आप Digitalocean में एक Droplet बना सकते हो?
Droplet क्या है?
अगर इसे हिंदी में समझा जाये तो इसका मतलब होगा पानी की एक बूंद, और अगर इसे technical भाषा में समझा जाये तो ये एक server है जिसे हम अपने जरुरत के हिसाब से configure करेंगे. जब आप कोई hosting खरीदते हो तो आपको hosting के साथ मिलने वाली चीजों के बारे में पता होता है, जैसे- CUP, RAM, Bandwidth, Drive type, Transfer etc. ठीक वैसे है जब आप digitalocean में अपना droplet या server बनाते हो तो आपको अपने server में किन-किन चीजों की जरुरत है उसी के हिसाब से आप अपने server setup कर सकते हो.
Digitalocean में Droplet कैसे Create करे?
Digitalocean में अगर आप अपना droplet create करना चाहते हो तो इसका मतलब ये है कि आप Digitalocean पर पहली बार अपना droplet बनाने जा रहे हो. पर जरा रुकिए! आपको एक बात ध्यान देनी है कि जब आप digitalocean पर किसी referral link के जरिये signup करते हो तो आपको 100 dollar मिलते ही जिससे आप 2 महीनो तक free में digitalocean पर hosting का लुफ्त उठा सकते हो.

आपको bonus amount मिला है की नहीं इसकी जानकारी आपको digitalocean dashboard पर मिलेगी. अगर वहां पर Credit: $100 (expired in 60 days) लिखा हुआ है तो समझ जाइये आपको 60 days के लिए 100 dollar इस्तेमाल करने के लिए मिला है, droplet बनाने के लिए आप निचे दिए Step 1 को follow कीजिये.

लेकिन अगर digitalocean dashboard पर Estimated costs:$0.00 लिखा हुआ नजर आता है तो इसका मतलब यही है कि आपने digitalocean पर बिना किसी referral link के जरिये signup किया है. ऐसे में हम आपको recommend करेंगे कि आप दोबारा digitalocean पर किसी referral link के जरिये signup करो ताकि आपको 100 dollar bonus amount मिल सके. हमने अपना referral link निचे दिया हुआ है उसके जरिये signup करें. 🙂
DIGITALOCEAN में SIGNUP करें
Step 1:
Digitalocean के dashboard में जाये.
1. Create बटन पर क्लिक करे.
2. Droplets पर क्लिक करें.

Step 2:
Choose an image section में-
1. Distributions पर क्लिक करें.
2. Ubuntu dropdown पर क्लिक करें.
3. 20.04 (LTS) x64 पर क्लिक करें.

Note: Ubuntu 21.10 x64 latest version है और इसके बारे में tutorial अभी मौजूद नहीं है. हम जल्द ही इसके बारे में tutorial लेकर आयेंगे.
Step 3:
Choose a plan section में-
1. SHARED CPU और DEDICATED CPU में से अपने जरुरत के हिसाब से एक option चुनना होगा. मेरी site की traffic around 40k per day है, तो मुझे DEDICATED CPU की जरुरत नहीं, इसलिए मैंने Basic पर क्लिक किया है. अगर आपके ब्लॉग की traffic below 50k per day है तो आपको भी Shared CPU Basic plan को select करना चाहिए.
2. CPU Options: यहाँ आपको किस तरह की CPU चाहिए उसका चयन करें. Regular Intel with SSD की तुलना में Premium Intel और Premium AMD महंगे है.
3. आपको per month कितने का plan चाहिए, और plan के साथ आपको कितने RAM, CPU की जरुरत है उसके हिसाब से अपना plan select करें.

Bonus Tip: अगर आपके ब्लॉग की traffic per day 5k से कम है तो आपको $5/mo वाला plan लेना चाहिए, वहीँ अगर आपके ब्लॉग की traffic 5k से 15k तक रहती है तो आपको $10/mo वाला प्लान लेना चाहिए. हमारे ब्लॉग की ट्रैफिक 40k है तो मैं $20/mo वाला प्लान लूंगा.
Note: अगर आप भविष्य में अपने प्लान को upgrade करना चाहते हो तो कर सकते हो. लेकिन अगर आप अपने plan को downgrade करना चाहते हो तो ऐसा आप नहीं कर सकते.
Step 4:
Choose a datacenter region में आपको अपने server का location select करना है. अगर आपके ब्लॉग पर सबसे ज्यादा traffic भारत में आती है तो आपको अपना datacenter Bangalore select करना चाहिए.

Step 5:
Authentication: जो आप droplet create कर रहे हो उस droplet में आपको WordPress, MySQL, PHP install करना पड़ेगा और ऐसा करने के लिए आपको third party software (Putty और Filezilla) की जरुरत पड़ेगी. Software को droplet के साथ connect करने के लिए authentication की जरुरत पड़ती है.
Authentication में आपको 2 तरह के option मिलते हैं.
- SSH keys
- Password

इन दोनों में से आपको कोई सा भी एक select करना है. आइये इनके बारे में जानते हैं-
SSH keys: अगर आप Authentication के लिए SSH keys का इस्तेमाल करना चाहते हो तो SSH keys पर क्लिक कीजिये. SSH keys पर क्लिक करते ही आपको SSH key add करने का option नजर आएगा, जिसमे आपको-
1. SSH key content: यहां आपको SSH key डालना है.
2. SSH key का कोई एक नाम दीजिये. यहां आप कोई भी नाम लिख सकते हो. जैसा कि आप निचे दी गई तस्वीर में देख सकते हो कि मैंने SSH key का नाम acchibaat दिया है, आप भी अपन ब्लॉग का नाम लिख सकते हो.
3. Add SSH key बटन पर क्लिक कीजिये.

अब यहां सवाल ये आता है कि SSH key कहां से मिलेगा? तो इसके बारे में हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया है आप उसे जरुर पढ़ें- SSH key कैसे generate करें?
Password: अगर आप Authentication के लिए password का इस्तेमाल करना चाहते हो तो Password पर क्लिक कीजिये और Create root password में Password डालिए.
- Password 8 characters का होना चाहिए.
- password में एक capital letter होना चाहिए.
- password के पहले और आखिर में आपको capital letter नहीं देना है.
- password के आखिर में number और special character नहीं होना चाहिए.

Tip: Authentication के लिए हम SSH key के लिए ही recommend करेंगे क्यूंकि ये password के मुकाबले बहुत ज्यादा secure है.
Step 6:
Monitoring और IPv6 option को select कीजिये. अगर आप अपने server का backup चाहते हो तो Enable backups option भी select कर सकते हो, लेकिन इसके लिए आपको extra $4.00/mo pay करने होंगे.

Step 7:
Choose a hostname में अपने droplet का नाम लिखिए, मैं अपने ब्लॉग के लिए droplet बना रहा हूं इसलिए मैंने अपने ब्लॉग का नाम लिखा है. और अंत में Create Droplet पर क्लिक कीजिये.

बस इतना करते ही आपका Droplet तैयार हो जायेगा.
दोस्तों आज अपने जाना कि कैसे Digitalocean में Droplet बनाया जाता है? हमें पूरी उम्मीद है कि आप हमारे tutorial को follow करके अपना droplet बना चुके हो, अगर फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट करें या फिर हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है 9583450866 🙂
अब आगे क्या करें?
हमने आज ये जाना कि Digitalocean में Droplet कैसे Create करे? और हम अपने अगले tutorial में जानेगे कि कैसे अपने domain name को digital ocean पर लिंक किया जाता है? तब तक के लिए Happy Blogging. 🙂