Diode क्या है? Diode को Multimeter से कैसे चेक करें?

Diode क्या है? Diode को Multimeter से कैसे चेक करें? Diode किसी भी electronic Circuit में Diode का एक महत्वपूर्ण role होता है। यही वह Component होता है,जो PCB में गलत Supply देने पर भी mobile में किसी प्रकार का कोई नुकसान होने से बचाता है।

इस Section में हम Diode के विषय में देखेगें की Diode क्या होता है? (what is diode) और डायोड को multimeter के द्वारा कैसे check किया जाता है। (How to check diode with multimeter) तथा Mobile PCB में डायोड कितने प्रकार के होते है।

Diode क्या है? What is Diode?

Diode एक semiconductor Component है जो की P और N प्रकार के पदार्थ को मिलाकर बनाया जाता है। P वाले भाग में होल्स तथा N वाले भाग में अतिरिक्त इलेक्ट्रान्स होते है। P type और N type जहां मिलते है उसे संधि बाधा कहते है। डायोड में P type का सिरा Anode तथा N type का सिरा Cathode कहलाता है।

डायोड का use circuit में AC करंट को DC करंट में बदलने के लिए किया जाता है। डायोड का यह गुण होता है कि, वह एक side से करंट को रोकता है तथा दूसरी side से करंट को pass करता है। जिसके कारण Negative Current तथा Positive Current को अलग-अलग किया जा सकता है। इसी कारण से Diode को AC को DC में बदलने के लिए use किया जाता है। यही कारण है की इसका नाम Rectifier Diode रखा गया।

Diode क्या है? Diod को Multimeter से कैसे चेक करें?

जब P टाइप के semi conductor को N टाइप के Semi Conductor के साथ मिलाकर बनाया जाता है,तो इस तरह से बने Device को Semi Conductor Diode कहा जाता है। इस तरह के निर्मित P-N जंक्शन , करंट प्रभाव की दिशा के लिए Low Resistance तथा दूसरी दिशा के लिए High Resistance प्रदान करता है।

 PCB में Diode का उपयोग

(1) Switching करना
(2) Rectification करना

डायोड के प्रकार – Types of Diode

  1. PN Diode
  2. LED (Light-Emitting Diode)
  3. Zener Diode

डायोड को multimeter के द्वारा कैसे check किया जाता है?

Multimeter को Beep Mode पर सेट करें। प्रोब को डायोड के दोनो सिरे पर touch करके देखें, यदि एक Side reading show करता है तथा दूसरी side reading नहीं आती तो Diode सही है।

प्रोब को डायोड के दोनो सिरे पर touch करने पर यदि Beep की आवाज आती है तो Short है।

यदि दोनो सिरो पर reading नहीं मिलती है तो Diode Open हो गया है।

Note – Diode में + होता है इसलिए इसे लगाते समय इसके terminal का ध्यान रखना अवश्यक होता है।

PCB में Diode की पहचान करना

Diode क्या है? Diod को Multimeter से कैसे चेक करें?

CHECK FULL – WHAT IS? LIST

अगर आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top