लव मन्त्र: दोस्त को Girlfriend कैसे बनाये? जबरदस्त तरीके

आज कल की generation बहुत तेज है, अगर किसी लड़के को कोई लड़की पसंद आगई तो वो direct propose नही मारता है बल्कि पहले फ्रेंड बनाने की कोशिश करता है. और कोई भी लड़की फ्रेंड बनने के लिए माना नही करती है.

फिर लड़का उसको और जानने की कोशिश करता है, उसके साथ घूमता है बात करता है etc etc. अब फिर लड़का सोचता है की अब प्रपोज़ मार देना चाहिए पर उसके मन मे ये डाउट रहता है की क्या वो फ्रेंडशिप करेगी. अगर फ्रेंड्स आपके मन मे भी एसा ही कुछ चल रहा है तो हमारी माने तो पहले कुछ बाते और जान ले, जिससे आपको पता चल जाएगा की उसके मन मे आपके लिए कुछ है की नही. तो ये बाते जानेने के लिए आपको हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा.

पहले पता करे

अगर कोई लड़की आपकी फ्रेंड है और आपको उससे प्यार हो गया है तो सबसे पहले आपको जानने की कोशिश करनी होगी की क्या वो भी आपसे प्यार करती है की नही. अब ये सारी बाते जानने के लिए आपको नीचे के तरीक़ो को फॉलो करना होगा.

1. पहले पता करे की वो आपको किस तरह से ट्रीट करती है

आपकी फ्रेंड आपके साथ केसे ट्रीट करती है सबसे पहले आपको ये जानना होगा. अगर वो आपके साथ normal just friend की तरह treat करती है तो ये बात पक्की है की उसके मन मे आपके लिए और कोई फीलिंग नही है. पर अगर वही लड़की आपकी बहुत ज़्यादा care करे, आपके लिए आसू बहाए, आपसे सभी बाते शेयर करे या आपको love feel कराये तो 100% वो लड़की आपके प्यार मे है. तो आपको उसे I love you बोल देना चाहिए.

2. उसके फ्रेंड्स से पूछे

अगर आपको 50 – 50% डाउट है की शायद वो भी आपसे प्यार करती है तो ऐसे मे आपको उसके close friends से पूछना चाहिए. हम आपको एसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सभी अपने पर्सनल बाते अपने क्लोज़ फ्रेंड से करते है तो ऐसे मे आपको बहुत हेल्प मिल जाएगी.

उसकी क्लोज़ फ्रेंड के पास जाए और पूछे की उसे किस टाइप का लड़का पसंद है या उसकी लाइफ मे कोई लड़का तो नही है. ऐसे मे आपको पूरा पता चल जाएगा उसके बारे मे और अगर उसकी लाइफ मे कोई और लड़का है भी तो उसे फोर्स ना करे.

3. उससे पूछे की तुम्हे किस टाइप का लड़का पसंद है

अगर आपको उसकी फ्रेंड से भी पता ना चले तो आप उससे just friend के तौर पर पूछ सकते है की, तुम्हे किस टाइप का लड़का पसंद है”. जब आप उससे ऐसा पूछोगे तो आपको उसके फेस से ही पता चल जाएगा की आपके लिए उसके मन मे कुछ है की नही. ऐसे मे आपको पता चल जाएगा की उसे लड़को मे क्या क्या variety चाहिए और आप उन variety को follow कर सकते हो.

4. हमेशा उसके काम आए

लड़की को हमेशा से ही वही लड़का चाहिए होता है जो उसकी केयर करे, उसकी value को समझे. तो आप उसका दिल जीतने के लिए उसे किसी भी काम के लिए मना ना करे. अगर वो आपको काम के लिए भी ना कहे तो भी उसका काम करे. ऐसे मे लड़कियो को लगता है की वो उसकी बहुत केयर करता है और ऐसे मे उसका भरोसा बढ़ जाता है आपपर.

बताने की तैयारी करे

अगर आपको लगता है की, हा उसके मन मे भी मेरे लिए कुछ है”. तो ऐसे मे आपको उससे बात करनी चाहिए. उसको बताने के लिए आपको थोड़ी बहुत तैयारी करनी होगी ताकि अगर वो मान जाए तो आपका प्रपोज़ वाला दिन यादगार हो जाए. नीचे कुछ टिप्स है उन्हे फॉलो करे.

1. सही जगह ढूंढे

प्रपोज़ करने के लिए आपको कोई एक बेस्ट प्लेस ढूंडना होगा ताकि ये दिन यादगार हो जाए. अगर आपका family बैकग्राउंड अच्छा है और पैसो की कमी नही है तो आप कोई बेस्ट प्लेस चुन सकते हो. नही तो फ्री वाले प्लेस भी बहुत है पर कुछ स्पेशल वाली जगह होनी चाहिए. अगर आपको एसी जगह ढूँडने मे प्राब्लम हो रही है तो आप गूगल कर के अपने एरिया के आसपास वाली बेस्ट प्लेस ढूंड सकते है.

2. उसे कह दे अपने दिल की बात

उस जगह पर जाने के बाद अब बारी आती है अपने दिल की बात कहने की. माना की ये बोलने के लिए बहुत जिगरा चाहिए पर आप बिंदास बोल दे. आप उसे कह दे की आप उसे क्यों पसंद करते है, किस वजह से आप उसे पसंद करने लगे है. अपने दिल की बात उसे कह दे, माना की ये सब सुन कर वो शॉक हो जाएगी पर अगर उसे भी प्यार है तो उसके लिए ये दिन यादगार होने वाला है.

3. फोर्स ना करे

अब सब कुछ कह देने के बाद अब डिसिशन लेने का टाइम आता है. अगर लड़की भी आपसे प्यार करती है तो ठीक अगर मान ले की वो आपसे प्यार नही करती है तो ऐसे मे उसे फोर्स ना करे. क्या होता है की कई लड़के उसके सामने रोने लग जाते है या कुछ कर देने की धमकी देते है.

ऐसा कुछ ना करे और एक फ्रेंड के तौर पर उसे कहे की जो मेरे दिल मे था वो मेने कह दिया है अगर तुम्हारे मन मे एसा कुछ नही है तो हम फ्रेंड बने रह सकते है और स्माइल करके sorry फील करे. ऐसा करने के बाद उसे बुरा नही लगेगा और आपको उसके दिल की बात भी पता चल जाएगी.

तो दोस्तो, आपको ये आर्टिकल केसा लगा, हमे बताने के लिए कॉमेंट के थ्रू ज़रूर कॉमेंट करे और हा यार इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना श्रे करे सोशियल मीडीया साइट्स पर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *