DP का Full Form क्या होता है? DP Meaning in Hindi

DP kya hota hai? D.P ka fullform kya hai? आज इस इंटरनेट की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसके पास एक स्मार्टफोन ना हो और वह कभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करता हो। बहुत सारे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, व्हाट्सएप हैं परंतु वह इन सभी का प्रयोग करें या ना करें लेकिन व्हाट्सएप का तो इस्तेमाल जरूर करता है।

क्योंकि सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग तो दिनभर अपना समय इसी पर बिताते हैं तो ऐसे में जाहिर है कि सभी लोग जरूर कुछ ना कुछ समय तो इंस्टाग्राम, फेसबुक या व्हाट्सएप पर जरूर देते होंगे।

चलिए हम मान लेते हैं कि आप कोई भी सोशल मीडिया इस्तेमाल करें या ना करें लेकिन व्हाट्सएप तो जरूर इस्तेमाल करते होंगे और इस दौर में आप कभी ना कभी DP नाम सुने होंगे जैसे कि वाह क्या DP है, Nice DP bro, Awesome DP bro, क्या DP लगाया है भाई, Superb DP इत्यादि।

हालांकि यह बहुत ही कॉमन वर्ड है और बहुत सारे लोगों को पता भी होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो पहली बार सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो उनके सामने इन्हें जानने की बहुत उत्सुकता होती है कि आखिर ये DP क्या होता है?

तो ऐसे में बहुत सारे लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट पर बहुत कुछ सर्च करते है जैसे कि full form of dp, dp full form, dp kya hai, what is dp , whatsapp dp kya hai इत्यादि।

अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि आखिर DP क्या होता है और डीपी का फुल फॉर्म क्या है तो आप बहुत ही अच्छे जगह पर आए हैं तो दोस्तों मेरा नाम है सर्वेश और हम लोग जानेंगे की DP क्या है और DP का फुल फॉर्म क्या होता है।

ये भी जाने- RTI क्या है? RTI का Full Form क्या है?

DP Meaning in Hindi | DP का मतलब हिंदी में

जब कभी आप सोशल मीडिया में अपना अकाउंट बनाते हैं तो उसमें आप अपना सारा डिटेल्स जैसे कि नाम, ईमेल आईडी, पता और फोटो भी उसमें देते हैं तो उस समय आप उस फोटो को profile picture के नाम से जानते हैं और आपको profile picture ही वहां पर लिखा हुआ देखने को मिलता है।

वही profile picture, display picture यानी की DP के नाम से भी जाना जाता है।

मतलब कि आपके व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि की प्रोफाइल में लगा हुआ फोटो ही DP कहलाता है ‌ अब आपको लगता होगा कि अरे यार आज तक तो हम लोग उसे profile picture के नाम से जानते थे और वहां पर profile picture ही लिखा हुआ होता है तो यह कैसे display picture हो जाएगा।

तो आपको बता दें कि display picture और profile picture दोनों एक ही होता है इसमें कुछ ज्यादा खास अंतर नहीं होता है। दोनों का मतलब एक ही होता है।

एक बात यह भी है कि यह नहीं की DP का मतलब सिर्फ display picture होता है इसका फुल फॉर्म और मतलब अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग होता है।

जैसे कि एक मैथ के स्टूडेंट के लिए DP का मतलब dirichlet process, एक मेडिकल के स्टूडेंट के लिए DP का मतलब doctor of pharmacy, एक स्मार्टफोन के ज्ञाता के लिए density pixels, बैंकिंग में DP का मतलब depository participant और एक कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट के लिए DP का मतलब Data Processing होता है।

लेकिन DP का अधिकतर इस्तेमाल सोशल मीडिया में profile picture को बताने में किया जाता है। Profile picture का मतलब कहीं भी जैसे कि अगर आपका फोटो किसी रजिस्टर में भी लगा है तो उसे भी profile picture कहा जा सकता है

लेकिन display picture सिर्फ सोशल मीडिया में प्रोफाइल पिक्चर को ही कहा जा सकता हैं। अब तक तो आप DP का मतलब समझ चुके होंगे तो चलिए हम लोग डीपी का फुल फॉर्म भी जान लेते हैं।

DP Full Form | DP Ka Full Form | DP Full Form in Hindi डीपी का फुल फॉर्म

आप लोग अधिकतर देखे होंगे कि लोग आजकल बहुत ही शॉर्टकट का उपयोग करते हैं जैसे कि good night को GN, good morning को GM। इससे एक फायदा यह भी होता है कि लिखना कम पड़ता है और साथ में बोलने में अच्छा भी लगता है। इसी तरह से display picture को भी शॉर्टकट में dp कहा जाता है।

Full Form of DP- Display Picture

इसका मतलब कि जहां कहीं भी display picture बोलना होता है तो लोग आजकल DP बोलना अधिक पसंद करते हैं। अब DP शब्द काफी पॉपुलर हो गया है यानी जिसे भी profile picture या display picture के बारे में बोलना होता है तो वह इसे सीधा DP बोलता है।

Type Of DP: DP Full Form

आमतौर पर DP की बात करें तो DP का कोई प्रकार नहीं होता लेकिन उसे सोशल मीडिया पर उपयोग के आधार पर उसे भी कई भागों में बांटा गया है।

इससे क्या होता है कि हमें यह पता चल जाता है कि हम किस DP की बात कर रहे हैं, कौन से सोशल मीडिया की DP की बात कर रहे हैं तो इस तरह से DP के कई प्रकार बन जाते हैं।

• Whatsapp Profile मे लगे हुए Profile picture को Whatsapp DP के नाम से जाना जाता है।

• Instagram Profile मे लगे हुए Profile picture को Insta DP के नाम से जाना जाता है।

• Twitter Profile मे लगे हुए profile picture को Twitter DP के नाम से जाना जाता है।

• Facebook Profile मैं लगे हुए profile picture को FB DP के नाम से जाना जाता है।

ऐसा करने से हमें यह फायदा होता है कि हमें पता चल जाता है कि हम कौन से सोशल मीडिया के DP की बात कर रहे हैं।

DP के फायदे और ये क्यों जरूरी है | DP Full Form

किसी भी व्यक्ति को अपनी पहचान बताने के लिए तीन चीजों की जरूरत पड़ती है पहला नाम, दूसरा पता और तीसरा अपना शक्ल।

तो ऐसे में जब कभी आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो उस पर भी अपना परिचय देने के लिए आपको नाम पता के साथ-साथ अपना फोटो भी देना पड़ता है तो इस तरह से DP एक बहुत ही फायदेमंद है और यह बहुत ही जरूरी भी है।

भाई लोग अब तो आप लोग समझ चुके होंगे की DP का फुल फॉर्म क्या होता है, DP का मतलब क्या होता है, DP का फायदा क्या है और इसके कितने प्रकार होते हैं।

तो दोस्तों कैसा लगा यह आज का मेरा पोस्ट आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए या अगर आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं तो मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम|

Scroll to Top