Enrollment नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले?

आपने आधार कार्ड के लिए apply किया है और आप इन्तेजार कर रहे हो कि आपका आधार कार्ड कब आएगा। अगर ऐसा है तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है क्यूंकि आज आप जानोगे कि Enrollment Number के जरिए आधार कार्ड कैसे निकला जाता है।

लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिये कि ये Enrollment number क्या है?

आधार Enrollment Number क्या है?

जब आप आधार कार्ड के लिए apply करते हो तो आपको एक रसीद (slip) दी जाती है। जिसमे एक नंबर होता है, इसी नंबर को आधार enrollment number कहा जाता है।

आप नीचे दिए गए फोटो को देख कर समझ सकते हो कि slip में enrollment number कहा होता है।

Enrollment नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले?

आप अपने आधार कार्ड रसीद के जरिए ही अपने enrollment number पता कर सकते हो। आप ऊपर दिए गए फोटो को देख कर समझ सकते हो कि enrollment number रसीद में कहा रहता है और कैसा दीखता है।

ये भी जाने- मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे? 2 मिनट में

अगर आपके पास अपना आधार enrollment number है तो आपको अपने आधार कार्ड के लिए बार-बार आधार सेंटर जाने की जरुरत नहीं क्यूंकि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये अपना आधार कार्ड के बारे में पता लगा सकते हो और उसे डाउनलोड भी कर सकते हो। तो चलिए जानते है कैसे?

Enrollment Number से आधार कार्ड कैसे निकाले?

स्टेप – 1

https://myaadhaar.uidai.gov.in/ website को open करे और Download Aadhaar पर क्लिक करे।

Enrollment नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले?

स्टेप – 2

Erollment number तो आपको पता है पर आपको Enrollment ID की जरुरत होगी, Enrollment ID की जानकारी भी आपको रसीद से मिल जाएगी.

Enrollment नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले?

1. Enrolment ID select करें
2. Enrolment ID डाले – Enrollment ID में सबसे पहले आपको Enrollment नंबर डालना है फिर उसके बाद date और time डालना है।
3. Captcha डाले
4. Send OTP पर click करे।

स्टेप – 3

Send OTP पर click करते ही आपके registred मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको डालना है, उसके बाद आपका आधार डाउनलोड हो जायेगा।

नोट: आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद जब आप अपने आधार कार्ड को open करते हो तो आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा, बिना पासवर्ड के आप अपना आधार कार्ड नहीं देख सकते। पासवर्ड में आपको नाम का पहना 4 अक्षर और जन्म का साल लिखना है। उदाहरण के लिए- अगर मेरा नाम Ankush है और मेरा जन्म 2005 में हुआ है तो मेरा पासवर्ड होगा ANKU2005

पासवर्ड capital letter में होगा..

अगर आपको Download Aadhaar का option नजर नहीं आता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका आधार कार्ड नहीं बना है। आपको कुछ दिन के बाद फिर से check करना चाहिए।

अगर आपको अपना आधार कार्ड निकलने में दिक्कत आ रही है तो आप अपना enrollment number और date हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये बताये. धन्यवाद

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866

1 thought on “Enrollment नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले?”

Comments are closed.