Facebook पे अपने ब्लॉग URL को Unblock कैसे करे? 100% working

Facebook पे अपने ब्लॉग URL को Unblock कैसे करे? आप हमारे पोस्ट का title देख के खुश जरुर हुए होंगे कि मैं दावे के साथ कह रहा हूँ “आपका ब्लॉग URL जो Facebook ने block कर दिया है वो unblock हो जायेगा”। एक ब्लॉगर के लिए अपने पोस्ट को प्रमोट करने का सबसे बेहतर जरिया होता है Social Networking जिसमे Facebook का नाम ही सबसे पहले आता है। पर अगर Facebook ने ही आपके ब्लॉग URL को block कर दिया है तो आप क्या करोगे? ऐसे में हम bloggers कि मानसिकता ऐसी हो जाती है कि उन्हें लगता है अब पोस्ट publish करने के बाद क्या करे? कैसे और कहा उसे प्रमोट करे?

जाहिर सी बता है Google+ जब से बंद हुआ है तब से Facebook ही एक main जरिया बन गया है ब्लॉग पोस्ट promotion का और FB ने आपके ब्लॉग को ban कर दिया है तो थोड़ी रिरासा तो होती ही है। और आपकी इसी निराशा को आज हम दूर करने वाले है।

ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि मेरा खुद का ब्लॉग (acchibaat.com) Facebook में block कर दिया है। मैंने अपने Facebook page और groups पे जितने भी पोस्ट share किए थे वो एक साथ Facebook ने delete कर दिए। यानी कि अब हमारे ब्लॉग पे Facebook traffic zero हो गई है।

जाहिर सी बात है अगर आपके ब्लॉग पे Facebook के जरिए कुछ भी traffic आती है तो ये आपको प्रोत्साहित करती है कि आप अपने पोस्ट को Facebook पर share करो। पर जब मेरा ब्लॉग Facebook ने block किया तो मैं भी थोड़ा de-motivate हो गया था, कुछ दिनों तक मैंने blogging ही नहीं कि और इसी बता में उलझा रहता कि कैसे अपने ब्लॉग को फिर से Facebook पर unblock करवाए।

Facebook आपके ब्लॉग URL को unblock करे इससे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपके ब्लॉग URL को FB ने block क्यों किया है। चलिए जानते है।

वजह क्या है कि Facebook ने मेरे ब्लॉग URL को block कर दिया?

Facebook बहुत बड़ी social network company है और वो यूँ ही आपके ब्लॉग URL को block नहीं कर देती, इसकी भी एक वजह होती है। जैसे –

1. किसी ने आपके share किए गए पोस्ट को किसी ने report किया हो।

आप Facebook कर ऐसी पोस्ट share कर रहे हो जी हर लोगों के लिए नहीं है या फिर जिसे देख कर कोई भी irritate हो जाये। उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि आपने एक पोस्ट publish किया जिसमे आपने एक ऐसी लड़की कि image लगा ली जो बहुत hot है। अब आप ये सोचते होंगे कि अगर इस पोस्ट को FB पे share किया जाये तो फोटो देख के ही बहुत से लोग हमारे ब्लॉग पर आ जायेंगे।

हाँ ये सही है! ऐसा होता भी है, hot फोटो देख कर कोई भी आपके पोस्ट के प्रति आकर्षित होगा ही और आपकी ब्लॉग traffic भी इसकी वजह से बढ़ेगी। लेकिन ऐसे पोस्ट को report करने के लिए भी लोग Facebook पे है जो आपके पोस्ट से irritate होते है और report भी करते है।

आपने एक पोस्ट FB पे share किया और उसे किसी ने report कर दिया, फिर अपने कोई दूसरा पोस्ट share किया और फिर किसी ने उसे report कर दिया और ऐसे ही अगर आपके ब्लॉग URL पोस्ट को कोई बार-बार report करता है तो Facebook इसके खिलाफ action लेता है और वो आपके ब्लॉग URL को block कर देता है।

2. एक दिन में कई बार अपने पोस्ट को Facebook पर share करना।

आपका खुद का Facebook page या group है और आप ये सोचते हो कि आप अपने page/group में एक दिन में जितना चाहे ब्लॉग पोस्ट को share कर सकते हो तो आपकी ये सोच गलत है।

उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि आप बार-बार अपने ब्लॉग पोस्ट को ऐसे FB page और ग्रुप पे share कर रहे हो जिसमे 2000 लोग है, तो जब भी आप कोई पोस्ट share करोगे तो आपके पोस्ट कि जानकारी उन सभी 2000 लोगों को notification के जरिए बताई जाएगी। यानि कि बार-बार पोस्ट share करने पर बार-बार उसकी notification 2000 लोगों तक पहुँचाई जाती है और इसे Facebook spam मानता है। इसी कि वजह से आपका ब्लॉग URL block हो सकता है।

3. अगर आपके ब्लॉग में mixed content है

Mixed content मतलब https URL के साथ साथ http URL। मान लीजिए कि आपने अपने ब्लॉग में 100 पोस्ट publish करने के बाद HTTPS enable किया है, तो ऐसे में आपने अपने ब्लॉग पोस्ट में जितने भी internal लिंक कि होगी वो http वाली ही होगी। यानि कि पोस्ट URL https में और पोस्ट में अन्दर जो internal links है वो http में।

मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इसी कि वजह से मेरा ब्लॉग URL Facebook ने ban कर दिया है।

4. अगर आप abusive blog पोस्ट FB पे share करते हो।

हम ब्लॉगर है और abusive content क्या हो ये तो हम जानते ही है, इसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करेंगे।

हमने ऊपर जो भी कारण बताए है उसी कि वजह से Facebook आपके ब्लॉग URL को ब्लोक करता है। अब आपको ये सोचना है कि किस कारण कि वजह से आपके ब्लॉग URL block हुआ है।

तो दोस्तों अब आप ये तो जाना ही गए होंगे कि किन-किन कारणों कि वजह से एक ब्लॉग URL को FB block करता है, लेकिन अगर आपको इसे लेकर कोई confusion हो रही है तो चलिए ये भी जान लेता है कि कैसे पता करे कि FB किस कारण कि वजह से आपके ब्लॉग URL को block किया है।

ब्लॉग URL को Facebook में block कर लिए है इसका कारण कैसे पता करे?

जब आप कोई पोस्ट URL Facebook पर share करते हो तो क्या होता है? Facebook आपके ब्लॉग पोस्ट में meta description और featured image को fetch करती है। और अगर आपका URL block हो चुका है तो ऐसा होगा नहीं। और इसका कारण जानने के लिए आपको अपने ब्लॉग के ऐसे पोस्ट का लिंक चाहिए होगा जिसे आपने पहले कभी FB से share नहीं किया हो।

आप अपने ब्लॉग पे एक new पोस्ट publish करे और उसका लिंक को Facebook पे share करे।

Facebook पे अपने ब्लॉग URL को Unblock कैसे करे? 100% working

जब मैं अपने ब्लॉग के new पोस्ट का लिंक Facebook पर share करने के लिए डालता हूं तो मुझे preview में सिर्फ पोस्ट का meta description नजर आता है, पोस्ट image नहीं दिखती। आप भी ऐसा करे, आप भी अपना new पोस्ट का लिंक Facebook पे डाले। जरूरी नहीं कि मुझे जो preview नजर आ रही है वैसा ही आपको दिखाई दे।

पोस्ट लिंक डालने के बाद Share बटन पर click करे।

Facebook पे अपने ब्लॉग URL को Unblock कैसे करे? 100% working

ये तो हमें पता है कि पोस्ट तो share होने वाली नहीं है। लेकिन share क्यूँ नहीं हो रही इसका कारण Facebook आपको खुद बताती है। जैसा कि आप ऊपर दिए गए image को देख कर समझ सकते हो कि मेरे ब्लॉग पोस्ट किस वजह से FB ने block किया हुआ है। और ऊपर दिए गए image में ये भी गौर कर सकते हो कि जिस लिंक कि वजह से मेरा ब्लॉग URL FB ने block किया है उस लिंक में https नहीं है। यानि कि पूरी तरह mixed content कि वजह से मेरे ब्लॉग को Facebook ने ban कर दिया है।

कारण जानने के बाद हम Facebook से contact कर सकते है ताकि वो हमारे ब्लॉग को review करे और unblock कर दे। बस आपको Let us know पर click करना है। (ऊपर दिए गए image को फॉलो करे)

आप niche दिए गए बटन को click करके भी directly Facebook से contact कर सकते हो।

FACEBOOK CONTACT

Facebook पे अपने ब्लॉग URL को Unblock कैसे करे? 100% working

Facebook को आपके ब्लॉग के बारे में बताना होगा और ये भी बताना होगा कि आप उनके सभी community guideline को फॉलो करते हो। Form में message लिखे और Send पर click करे।

बस आपको इतना ही करना है। Facebook manually आपके ब्लॉग को review करेगी और उसे unblock करेगी।

पर जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि Facebook बिना सोचे समझे आपके ब्लॉग URL को block नहीं करती। और इसलिए सिर्फ एक बार Facebook को message करने से बात नहीं बनेगी। आपको अपने friends, relatives से भी सहायता लेनी होगी और उनसे कहना होगा कि वो अपने Facebook id के जरिए Facebook को message करे।

जब Facebook को लगेगा कि इतने सारे positive feedback सिर्फ एक ही ब्लॉग के लिए आ रहे है तो वो quick action लगी और आपके ब्लॉग के unblock होने के chances भी बढेगी।

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों Facebook ने आपके ब्लॉग को block किया है तो Facebook ही आपके ब्लॉग को unblock कर सकता है और इसके लिए आपको Facebook से continue contact करना होगा। आज आपने एक message Facebook को दिया है तो 2 दिन बाद फिर से दे, अपने दोस्तों कि help लें।

अब आप समझ गए होगे कि आपको करना क्या है। अब आप हमारी एक मदद करे और बदले में हम आपकी एक मदद करते है। आप कमेंट के जरिए अपने ब्लॉग का URL हमें बताये हम Facebook को उसके बारे में message करेंगे, बदले में आप भी ऐसा करे। आप हमारे ब्लॉग के feedback Facebook को दें।

When I share any article of acchibaat.com why this error happen. Please unblock https://www.acchibaat.com.wp-content so that we can share it in your platform. Thanks

ऊपर दिए गए message को copy करे और Facebook से हमारे ब्लॉग के बारे में बताए। और अगर अपको हमसे कुछ पूछना है तो कमेंट करना न भूले। HAPPY BLOGGING

4 thoughts on “Facebook पे अपने ब्लॉग URL को Unblock कैसे करे? 100% working”

  1. Yadwinder Singh

    रवि जी इस पोस्ट की काफी समय से जरुरत थी.बहुत से नए ब्लॉगर मुझसे भी इसी टॉपिक पर प्रशन करते थे तो मैं उनकी मदद नहीं कर पाता था.अब मैं आसानी से उनकी मदद कर सकता हूँ.गुड पोस्ट..

  2. Meri ye blog site blocked hai…
    Help kijiye
    Me blog post nhi kar pa raha hu facebook me.

Comments are closed.