Facebook से पैसा कैसे कमाए? FB से Earning कैसे करें?

Technology Guide in Hindi

Facebook से पैसा कैसे कमाए? FB से Earning कैसे करें? facebook se paise kaise kamaye? आप facebook के दीवाने है और आपको facebook चलाना पसंद है तो आपके लिए एक खुश खबर है कि अब आप facebook चलते हुए भी कमाई कर सकते हो, आपने सही सुना आप facebook के जरिये अच्छा earning कर सकते हो वो भी अपने मोबाइल के जरिये।

Online earning करने का एक मुख्य फायदा ये है कि आप घर बैठे बहुत ही अच्छी earning कर सकते हो। इंटरनेट के जरिए या online earning करने का बहुत से विकल्प है जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हो। जहां आपको business करने के लिए शुरुवात में बहुत से पैसों की जरूरत होती है, वहीं अगर आप इंटरनेट के जरिए work करते हो तो आपको सिर्फ इंटरनेट connection और कंप्यूटर या मोबाइल की जरूरत होती है।

Online पैसा कमाने के बहुत से तरीके है, पर आज जो हम तरीका बताने जा रहे है उसे आप सिर्फ अपने friends, relatives और new friends बनाने के लिए ही इसेमाल करते हो, जी हां हम Facebook की बात कर रहे है। जैसा कि आप जानते हो Facebook world का नंबर वन social site है जहां आप आसानी से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ communicate कर सकते हो, पर क्या आपको पता है कि आप अपने Facebook के जरिए भी पैसा कमा सकते हो?

Facebook के जरिए पैसा कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?

Facebook से पैसा कैसे कमाए? FB से Earning कैसे करें?
Facebook से पैसा कैसे कमाए? FB से Earning कैसे करें?

FB के जरिए पैसा कमाने के लिए आपका Facebook में अकाउंट होना जरूरी है, और हमें उम्मीद है कि आपका Facebook में अकाउंट जरूर होगा और आप Facebook अच्छे से चलना जानते हो। तो दोस्तों अगर आप Facebook के जरिए पैसा कामना चाहते हो और आपने अपना Facebook अकाउंट नहीं बनाए है तो आप Facebook में अपना अकाउंट बना लीजिए।

Facebook में एक create page का option होता है वहां पर आपको अपना एक page बनाना होगा। कहने का मतलब ये है कि अगर आपको Facebook से पैसा कामना है तो आपको 2 चीजें चाहिए-

1. Facebook account
2. Facebook page

अब सवाल ये आता है कि Facebook page कैसे बनाए और Facebook page बनाना क्या जरूरी है? तो चलिए आपको सबसे पहले बताते हैं कि अगर आपको Facebook के जरिए पैसे कमाना है तो Facebook page बनाना क्यों जरूरी है?

Facebook page का सिर्फ एक ही owner होता है और उस page में सिर्फ उसके ही पोस्ट display होते है। अगर आपने Facebook page बनाया है तो उस page में सिर्फ़ आपके पोस्ट और images ही display होंगे। इसका ये फायदा है कि आपके page को follow करने वाले सभी लोग सिर्फ़ आपके पोस्ट को follow करेंगे। अब बात करते हैं कि Facebook page कैसे बनाए?

Facebook page कैसे बनाये?

Facebook page कैसे बनाये इसके बारे में हमने पहले ही अपने पिछले आर्टिकल में विस्तार से बताया है, निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जाने कि FB page कैसे बनाये जाता है-

Facebook page बनाने के बाद सबसे जरूरी काम ये करना है कि आप अपने Facebook page पर पोस्ट पब्लिश करें, image share करें और अपने दोस्तों को invite करें। आपका main focus अपने Facebook page की Like को बढ़ने में करना है। और आपके Facebook page का like तभी बढ़ेगा जब आप अपने Facebook page पे बहुत अच्छे-अच्छे पोस्ट पब्लिश करोगे। आप अपने Facebook page की like को improve करने के लिए अपने page का URL को FB groups में भी share कर सकते हो।

अब main point ये है कि आपको अपने Facebook page का like 5000 से 10000 तक लानी है। जब तक आपके FB page पे इतने like और followers नहीं हो जाते तब तक आप Facebook से earning नहीं कर पाओगे।

Note: Facebook पर page बनाने से पैसे नहीं कमाए जाता बल्कि FB के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको कुछ tips follow करने होंगे।

Facebook से पैसा कैसे कमाए? FB से earning कैसे करे?

ये तो clear है कि आपको अपने Facebook page पर like improve करने होंगे, अगर आपके FB page का like 500-10000 हो गया तो आप नीचे की किसी भी tips को follow करके earning कर सकते हो।

Affiliated marketing

क्या आपने कभी online shopping की है? अगर हां तो आपको पता होगा कि online shopping करने से बहुत ही कम दामों पर और बहुत discount पर सामान मिलते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप online product को बेच कर भी पैसे कमा सकते हो। आज जीतने भी online shopping वेबसाइट है वो अपना एक affiliated program भी चलते है जहां पर आप रिजिस्टर करके उनके समान को बेच कर पैसे कमा सकते हो।

Registration करने के बाद आपको एक affiliated link दिया जाएगा जिसे आप अपने Facebook page पर share कर सकते हो। अगर कोई आपके लिंक के जरिए कोई product खरीदता है तो आपको इसका कमिशन मिलेगा।

अगर आप affiliated marketing के जरिए पैसा कामना चाहते हो तो आपको Flipkart का use करना बेहतर रहेगा, आप Flipkart में अपना affiliate account open कीजिए और Flipkart के किसी भी product की marketing अपने FB page के जरिए कीजिए। अगर आपके FB page पे 1 लाख से ज़्यादा followers है तो आपको affiliated marketing करनी चाहिए, इससे आपको काफ़ी पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

Link shortening

ये tip हमने अपने previous article whatsapp के जरिये पैसा कैसे कामये? पर बताई थी। लिंक को short करके आप पैसा कमा सकते हो। ये काफ़ी आसान भी है। आपको बस https://shorte.st/ वेबसाइट में जाकर रेजिस्ट्रेशन करनी है। रेजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको कोई भी वेबसाइट का URL को short करना है और उस short URL को अपने FB page पर share करना है। जीतने लोग उस लिंक को क्लिक करेंगे उतना ही पैसा आपको मिलेगा।

Facebook se paisa kaise kamaye ? FB se earning kaise kare ?

उदाहरण के लिए – मान लेते हैं कि आपने https://shorte.st/ में रेजिस्ट्रेशन कर दिए है। अब आपको किसी भी वेबसाइट का URL को यहा short करना है। मान लेते है कि आपको हमारे ब्लॉग का URL को short करने है तो सबसे पहले आपको हमारे ब्लॉग का URL copy करना होगा और आइसे कॉपी के जरिए short करना होगा।

Facebook se paisa kaise kamaye ? FB se earning kaise kare ?

URL को short करने के बाद आपको उस short URL को copy करना है और अपने FB page पर share करना है। अब बात आती है कि हम ऐसा करके कितना पैसा कमा सकते है? अगर आपके FB page में 20k followers है तो एक लिंक को share करने पर अगर उसे 500 लोग क्लिक करते है तो आप आसानी से 200 से 400 रुपय कमा सकते हो।

Website promote करके

ऐसे बहुत से वेबसाइट है जिन्हे अपने promotion के लिए किसी माध्यम की ज़रूरत होती है, और Facebook से बेहतर माध्यम ओर कोई नहीं। अगर आपके Facebook page पर 50k से 100k तक followers है तो आपके page पर कोई भी अपने वेबसाइट को promote करना चाहेगा। ऐसे में आप अपने FB page पर एक विज्ञापन लगाए कि जिन्हे अपने वेबसाइट को promote करना है वो हमसे संपर्क करे। ऐसे में आपसे वो लोग संपर्क करेंगे जो अपने वेबसाइट को promote करना चाहते है और बदले में आप उनसे पैसे लेकर उनके साइट को promote करो।

खुद के product को sell करें

आज Facebook के जरिए बहुत से ऐसे लोग है जो अपने खुद के product को sell करते है और पैसा कमाते है। अगर आप भी उन लोगो में से है जो अपना product को बेचना चाहते है तो Facebook page के जरिए आप ऐसा कर सकते हो। आप अपने Facebook page में अपने product का ad लगाए और उसका एक short description डाले। आप देखोगे कि आपका product बहुत जल्द बिक जाएगा।

Facebook page को बेच कर

आप अपने Facebook page को बेच कर भी पैसे कमा सकते हो। अगर आपके Facebook page में 50k से 100k तक followers है तो आपका Facebook कम से कम 10000 से 25000 रुपय में बिक जाएगा। आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो Facebook page को खरीदना चाहते है, बस आपको अपने Facebook page के जरिए बताना होगा कि आप अपने page को बेचना चाहते है, उसके बाद आप खुद देखोगे कि आपके page को खरीदने के लिए लोगो की लाइन लग गई है।

निष्कर्ष – Conclusion

आप Facebook के जरिए पैसा कमा सकते हो पर आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी, अपने Facebook page को promote करे, like को improve करे। और अपने Facebook page के जरिए पैसे कमाए।

इसे भी पढ़ें-

NOTE : आपने Facebook पर ऐसे पोस्ट देखे होंगे जिसमे लिखा होता है कि इस image को share करो ताकि victim को एक share पर 5 रुपय मिल सके। तो ऐसा होता नहीं है, ये like और share improve करने के का बस एक publicity stunt है। ऐसा कोई भी तरीका नहीं है कि आप अपने image या पोस्ट को share करके पैसा कमा सकते हो।

अगर आपको हमारी ये tips पसंद आई तो हमें कमेंट करना न भूले। THANKS

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866

2 thoughts on “Facebook से पैसा कैसे कमाए? FB से Earning कैसे करें?”

Comments are closed.