
Facebook video डाउनलोड करने का कोई option नही देता है, इंटरनेट पर कुछ website मौजूद है जो आपको videos डाउनलोड करने की सुविधा देती है। पहले हम लोग जब Facebook से कोई वीडियो डाउनलोड करते थे तब कोई वेबसाइट या app का इस्तेमाल करना पड़ता था।
लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं उससे बिना किसी website या app के आप फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कर सकते हो।
Facebook पर लोग अक्सर कई तरह के मनोरंजक और उपयोगी विडियो share करते रहते हैं। कई बार हमें कोई video बेहद पसंद आ जाती है और उसे हम डाउनलोड कर अपने मोबाइल में save करना चाहते हैं।
Facebook यह download का विकल्प उपलब्ध न होने के कारण हम किसी video को save नहीं कर पाते हैं। तो चलिए देखते है कैसे करते है फेसबुक से वीडियो डाउनलोड?
इसे भी पढ़ें- फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदले?
Facebook से Videos कैसे Download करें?
Step 1: सबसे पहले आप अपने फेसबुक पे जाए।
Step 2: उसमे आपको जिस विडियो को डाउनलोड करना है उसे play कीजिये, और अपनी उंगली से long press कीजिये यानि की अपनी उंगली से विडियो के ऊपर कुछ देर तक press करना है। ऐसा करते ही आपके सामने video download करने का option नजर आएगा।

Download video पर क्लिक करते ही विडियो डाउनलोड होना start हो जायेगा, जो आपके mobile gallery download folder में save होगी।
देखा facebook विडियो को डाउनलोड करना कितना आसन है, हम बेकार में ही किसी app या वेबसाइट के जैरिये फेसबुक विडियो डाउनलोड करते हैं। आज का हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं और ये भी बताये कि क्या आप अपने फेसबुक का विडियो डाउनलोड कर सकते हो?
9583450866