स्वतंत्रता सेनानियों के प्रसिद्ध नारे – Famous slogans of freedom fighters

स्वतंत्रता सेनानियों के प्रसिद्ध नारे – Famous slogans of freedom fighters
अंग्रेजों भारत छोड़ो (Quite India) – महात्मा गाँधी 

करो या मरो (Do or die) – महात्मा गाँधी 

हमने घुटने टेक के रोटी मांगी किन्तु पत्थर मिले – महात्मा गाँधी 

कर मत दो (don’t pay tax) – सरदार पटेल 

तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूंगा – सुभाष चन्द्र बोश 

स्वतंत्रता सेनानियों के प्रसिद्ध नारे

जय हिन्द – सुभाष चन्द्र बोश

दिल्ली चलो – सुभाष चन्द्र बोश

वन्दे मातरम – बंकिम चन्द्र चटर्जी 

इंकलाब जिंदाबाद (Long live the revolution) – ये नारा सबसे पहले हसरत मोहनी ने दिया था लेकिन इसका इस्तेमाल सबसे पहले भगत सिंह ने किया 

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है – पंडित राम प्रशाद बिसमिल 

स्वराज हमारा जन्मशिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा (Swarajya is my birthright, and I shall have it) – लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक 

सरे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा – इकबाल 

समुच्च भारत एक विशाल बंदीगृह है – RC Das

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद हैं और आजाद ही रहेंगे – चन्द्र शेखर 

वापस जाओ साइमन (Simon go back) – लाला लाजपत राय

मेरे सर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा – लाला लाजपत राय 

Who lives if India dies – जवाहरलाल नेहरू 

पूर्ण स्वराज – जवाहरलाल नेहरू 

हिंदी, हिन्दू हिंदुस्तान – भारतेंदु हरिश्चंद्र 

साम्राज्यवाद का नाश हो – शहीद भगत सिंह 

हे राम – महात्मा गाँधी 

आराम हराम है – जवाहरलाल नेहरू 

जय जगत – विनोबा भावे 

सम्पूर्ण क्रांति – JP Narayan

मारो फिरंगी को – मंगल पांडे

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा – मोहम्मद इकबाल 

वेदों की और लौटो – दयानंद सरस्वती 

श्रमेव जयते – इंद्रा गाँधी 

जय जवान जय किसान – लाल बहादुर शास्त्री

देश की पूजा ही राम की पूजा है – मदन लाल ढींगरा 

काम अधिक बातें कम – संजय गाँधी

ये भी जाने-