Home » कंप्यूटर » File Sharing के लिए कौन सा Apps और Software है? File Sharing के लिए Top 5 Apps & Software

File Sharing के लिए कौन सा Apps और Software है? File Sharing के लिए Top 5 Apps & Software

आज की इस इंटरनेट की युग में File Sharing एक ऐसी सुविधा बन गई है जिससे हम सभी लोग परिचित हैं। यह सेवाएं बहुत ही पहले समय से अस्तित्व मे हैं।

ऐसा नहीं है कि File Sharing नया तरीका है जिससे लोग file share करते हैं बल्कि यह बहुत ही पहले से floppy disk या CD के द्वारा होता था।

लेकिन इंटरनेट ने आज सब कुछ बदल दिया है अब लोग ऑनलाइन या क्लाउड फाइल के माध्यम से फाइल को शेयर करते हैं और भविष्य में कौन से माध्यम से फाइल को शेयर किया जाएगा यह कोई नहीं जानता।  

बाजार में बहुत सारे Apps है जिसे लोग Trending Name के कारण डाउनलोड कर लेते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि File Sharing करते समय अगर Speed कम भी मिले तो उसी से काम चलाना पड़ता है क्योंकि हमें और कोई File Sharing Apps के बारे में पता ही नहीं होता है।

वैसे तो प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे File Sharing Apps मिल जाएंगे लेकिन क्या आपको पता है? ‘file sharing ke liye top 5 apps in 2020’ कौन कौन से हैं? नहीं ना? कोई बात नहीं।

ये भी जाने- Top 5 Free Math Solving Software & Apps, पढ़ना आसान करे

File Sharing के लिए कौन सा Apps और Software है?

आज की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे कि File Sharing ke liye Top 5 Apps in 2020 कौन-कौन से हैं, और अपनी मनपसंद के अनुसार कोई भी Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।

खास बात यह है कि आपको जितने भी File Sharing Apps बताएंगे उनको इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है। हालांकि कुछ Apps ऐसे हैं जिनकी पूरी Feature को इस्तेमाल करने के लिए आपको Subscription लेना पड़ता है।

1. SHAREit

File Sharing के लिए SHAREit सबसे ज्यादा पॉपुलर फाइल शेयरिंग एप है। प्ले स्टोर पर इसको 500 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। SHAREit सभी फाइल शेयरिंग एप्लीकेशन में सबसे अच्छा Wi-Fi File Sharing एप्लीकेशन है,

जिसमें आप किसी भी फॉर्मेट में फोटोज, वीडियोस, एप्स और बहुत कुछ एक बार में 2 दिन डिवाइस को कनेक्ट करके फाइल को आप एक दूसरे में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसमें एक बार दो डिवाइस के कनेक्ट हो जाने के बाद फिर से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है यह ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाता है।

SHAREit में फाइल शेयरिंग के लिए आपको 20mbps का स्पीड मिलता है जोकि डाटा को ट्रांसफर करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा स्पीड है।

इसके अतिरिक्त SHAREit में आपको एक CLONEit फीचर मिलता है जो कि बहुत ही उपयोगी है, जिसके माध्यम से आप सेंडर के डिवाइस से डाटा को कॉपी कर सकते हैं।

SHAREit में आपको एक बहुत बड़ा मीडिया प्लेयर भी देखने को मिल जाता है, जिसमें आप वीडियो भी देख सकते हैं।

अगर आप अपनी डाटा को अपने मोबाइल से PC में शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए भी SHAREit PC पर मौजूद है जिसे आप डाउनलोड करके अपने डाटा को मोबाइल से PC में या PC से मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं।

SHAREit में सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इसमें ऑडियो, वीडियो, या फोटो को किसी दूसरे डिवाइस में शेयर करते समय ऑडियो, वीडियो, या फोटो की क्वालिटी में कोई परिवर्तन नहीं आता है जो की सबसे बड़ी खासियत है।

Download Shareit Android: Click Link & For PC: Click Link

ये भी जाने- Image को View, Edit करने या बनाने के लिए कौन सा Software सही है?

Features:

• 200 times faster than Bluetooth, the highest speed goes up to 20M/s.

• Transfer files without losing quality.

• Excellent Video Player.

• Powerful equalizer provides immersive experiences for you.

• fast cross-platform transfer app with free online videos.

2. Xender

Xender, Android के लिए 2020 में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला File Sharing एप्लीकेशन हैं। यह Android, iOS, Windows सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

Xender के द्वारा आप कोई भी वीडियो, एप्स, म्यूजिक, ऑडियो, किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में या PC में transfer कर सकते हैं, इसके लिए आपको PC में कोई सॉफ्टवेयर भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

इसमें आप अपनी फाइलों को अच्छी स्पीड से एक दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं। Xender में आप अपनी फाइलों को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में केवल और केवल ड्राइव करके और ड्रॉप करके भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को उपयोग करना बिल्कुल फ्री है और यह एप्लीकेशन बहुत ही User-friendly इंटरफेस में आपको मिल जाता है। इसमें कोई Ad भी डिस्प्ले नहीं होता है।

Download Xender Android: Click Link & For PC: Click Link

Feautures:

• Transfer All type of files (App, music, pdf, word, excel, zip, Folder..)in any places at any time

• Absolutely without mobile data usage

• 200 times Bluetooth transfer speed: Top WiFi File Transfer Master!

 • Available On Cross-Platform Supports: Android, IOS, Tizen, Windows, PC/ Mac 

• No Need for USB connection or additional PC software 

• Over 200 million files successfully transferred daily

• New Feature [toMP3]: Convert Video to Audio

• Send Large Files without limitation (Original Size)
Social Media Downloader:Save videos from Whatsapp, Facebook and Instagram 

• Supported languages English, Arabic, Bengali, Chinese Traditional, Chinese Simplified, Greek, Hungarian, Indonesian, Italian, Japanese, Korean, Malay, Thai, Turkish, Hindi, German, Polish, Portuguese, Spanish, French, Vietnamese

ये भी जाने- Computer को दूर से Access कैसे करे? Top 5 Free Remote Desktop Access Software

3. SuperBeam

File Sharing ke liye top 5 apps me Superbeam बहुत ही  अच्छा ऑप्शन है। इसमें आप अपनी फाइलों को Wi-Fi से direct, बहुत ही Fast Speed में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Superbeam में हमें 12mbps का Speed मिलता है लेकिन जब आप इसका Paid Version इस्तेमाल करते हैं तो आप को अधिकतम  75mbps का स्पीड मिलता है।

फाइलों को आप अन्य डिवाइसों में Scan a QR Code,  NFC के द्वारा या Key Entering के द्वारा Sharing कर सकते हैं। दो डिवाइस Wi-Fi से जुड़े हुए हैं तो Superbeam फाइलों को ट्रांसफर करता है यदि router connection  खत्म हो जाता है तो भी यह काम करता रहता है।

Superbeam को आप PC पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको Ad देखने को नहीं मिलता है क्योंकि यह ऐप बिल्कुल फ्री है। (File Sharing ke liye Top 5 Apps in 2020)

Download Superbeam Android: Click Link & For PC: Click Link

Feautures:

• fast transfer using WiFi direct.

• Sharing with devices that do not have SuperBeam through web interface.

• Keep history of all transfer operations.

• Share single or multiple files of any type.

• Modern Material Design user interface, with simplified send/receive screens (which can be merged under user interface settings).

• Sharing files with your PC is easy using a Web Interface. 

ये भी जाने- Windows 11 का Data Recovery कैसे करे? Windows 11 के लिए Top 5 Free Data Recovery Software

4. Send Anywhere

Send Anywhere एक बहुत ही पॉपुलर और Secure Android File Sharing एप्लीकेशन है।  इसमें आप बहुत ही तेज और किसी भी साइज की फाइलों को बहुत ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी  Wi-Fi से डायरेक्ट कनेक्ट होकर फाइलों को ट्रांसफर करता है। इसके साथ ही इस ऐप में आपको Cloud Storage भी मिलता है जिसमें आप अपनी फाइलों को एक बार Upload करके उसे किसी भी डिवाइस में Share कर सकते हैं।

Send Anywhere फाइलों को शेयर करने के लिए बहुत ही आसान link प्रदान करता है, जिसमें आप Scan QR Code या Enter 6-digit Key के द्वारा फाइलों को Sharing कर सकते हैं। इसमें आप जितना चाहे उतना फाइलों का Sharing कर सकते हैं, इसके लिए कोई लिमिट नहीं है।

यह एप्लीकेशन भी बिल्कुल फ्री है, हालांकि इसमें आपको Ad देखने को जरूर मिलेगा। Send Anywhere को आप Android, iOS या PC पर उपयोग में ला सकते हैं। 

Download Send Anywhere Android: Click Link & For All Device Check: Click Link

Features:


• Transfer any file type without altering the original

• Easy link sharing via all Social Media and Messenger Apps

• Wi-Fi Direct: transfer without using data or the Internet

• All you need is a one-time 6-digit key for an easy file transfer

• Reinforced file encryption (256-bit)

इसे भी पढ़ें- Video और Audio Editing के लिए Free Software कौन से हैं?

5. DropBox

अगर आप Cloud Storage का इस्तेमाल करते हैं तो आपने Dropbox का नाम जरूर सुना होगा। यह एक बहुत ही पॉपुलर Cloud Storage एप्लीकेशन है, इसके साथ-साथ फाइलों को Sharing करने में भी यह एप्लीकेशन पॉपुलर है।

अगर आपके कंप्यूटर या मोबाइल में data है जिसे आप हमेशा के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप Dropbox में रख सकते हैं और उसे कहीं भी, कभी भी Access कर सकते हैं। हालांकि इसमें data को store करने के लिए आपको सिर्फ 2GB Space फ्री में मिलता है।

अगर आप इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इसका Paid Version लेना पड़ेगा।

इस File Sharing एप्लीकेशन में आप किसी भी डाक्यूमेंट्स को Scan करके PDF format मे रख सकते हैं। जैसे अगर आपको Receipt, Notes, इत्यादि को कहीं Share करना हो या सुरक्षित रखना हो तो आप इनका Picture लेकर और Shareable Online File में Convert करके उपयोग में ला सकते हैं।

Dropbox बिल्कुल फ्री है और इसमें Ad भी नहीं है। यह Android, Mac, iPhone, iPad और Windows के लिए उपलब्ध है।

Download Dropbox Android: Click Link & For PC: Click Link

Features:

• Automatically upload the photos and videos in your camera roll to cloud storage.

• Access any file in your account—even offline—

• Easily send large files by copying and pasting a link.

• Scan documents to cloud photo storage using your camera, and turn receipts, documents, whiteboards, and notes into PDFs.

 • Sign up now for your free Dropbox Plus trial. You’ll get 2 TB (2,000 GB) of storage—that’s enough 

निष्कर्ष: (File Sharing के लिए कौन सा Apps और Software है?)

तो ‘file sharing के लिए top 5 apps in 2020’ के ऊपर हमने अच्छी खासी Study की और इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पूरी कोशिश की कि File Sharing के बारे में बताया जाए की फाइल शेयरिंग क्या है और फाइल शेयरिंग के लिए कौन सा एप्लीकेशन सबसे अच्छा है।

हमें नहीं लगता कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Best File Sharing Application का चुनाव करने में कोई कठिनाई आएगी।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह (File Sharing ke liye Top 5 Apps in 2020) आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा।

मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि पाठको को अच्छे से और विधिवत तरीके से समझाया जाए जिससे उनको किसी और दूसरी आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत ना पड़े।

इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। अगर फिर भी इसमें कोई कमी या आपका कोई सुझाव है तो आप कमेंट में बताना ना भूलें हमें आपकी सवालों का जवाब देने में खुशी होगी। धन्यवाद!

अगर आपको blogging सीखना हो या आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top