फर्नीचर ख़रीदना : घर के लिये फर्नीचर कैसे चुने (2 तरीके)

दोस्तों आज हम घर के furniture के बारे में बात करने जा रहे है आज का आर्टिकल है कि, “लिविंग रूम के लिये फर्नीचर कैसे चुने”. आज के वक्त में हर कोई चाहता है कि, उसका घर औरों के घरो से अच्छा दिखे और ये तभी हो सकता है जब आप घर के सामानों का सही चुनाव करे. जहा तक घर की खूबसूरती की बात आती है तो furniture आपके घर का look तय करता है. आपके घर पर रखा हुआ फर्नीचर ओरो को अपनी ओर आकर्षित करता है. ऐसे में किस तरह का furniture आपके घर के लिये सही रहेगा वो आपको खुद देखना होगा.

हो सकता है कि, आपने बाजार में बहुत सारे फर्नीचर देख रखे होंगे और आपको उनमे से कुछ पसंद भी आयेंगे होंगे. पर किसी चीज़ को देखकर घर पर लाना ये समझदारी नहीं है. सबसे पहले आपको फर्नीचर का सही ज्ञान होना चाहिये तभी आप घर पर अच्छी चीज़ ला सकते हो. आपकी सहायता के लिये हमने इस आर्टिकल में कुछ उपयोगी सलाह दे रही है.

Find Good Furniture For Home In Hindi

ध्यान देनी वाली बाते

फर्नीचर लेने से पहले आपको furniture के बारे में और घर के space के बारे में कुछ जाच पड़ताल करनी होगी. नीचे हमने कुछ ideas बता रखे है, आप इन्हें पढ़े और समझे.

1. पहले जगह देखे

सीधा घर पर नया furniture लाना ये थोडा नादानी वाली बात हो जाती है. ऐसे में अगर आपका नया furniture घर पर fit साबित ना हुआ या आप फर्नीचर को टाइट जगह पर रखते है तो ये आपकी घर की सोभा को बिगाड़ सकता है.

एक समझदार इंसान होने के नाते आपको सबसे पहले घर के space को देखना होगा. आप घर की जगह को नापने के लिये इंच टेप का इस्तेमाल कर सकते है और ये जान सकते है कि, कितनी जगह में आपके फर्नीचर comfortable आ सकते है. हर furniture के चारो तरफ 1-1 मीटर जगह छोड़ दे ताकि फर्नीचर के आसपास आप चल फिर सको. जब आपका सब कुछ फाइनल हो जाये तो आप अपने घर की जगह को याद रखने के लिये पेपर में ड्रा कर सकते हो या जमीन पर निसान लगा सकते हो.

2. सलाह ले

आप घर पर फर्नीचर लाने की सोच रहे है तो नार्मल सी बात है कि, आपको furniture modern look और टिकाऊ वाला चाहिये. वैसे तो बाजार में आपको दुनिया भर के modern look वाले furniture मिल जायेंगे पर हर फर्नीचर पर भरोसा करना थोडा मुस्किल हो जाता है.

तो एक समझदार इंसान होने के नाते आपको किसी ऐसे की हेल्प लेनी चाहिये जिसे फर्नीचर के बारे में जानकारी हो. आप किसी professional सलाहकार की मदद ले सकते है नहीं तो आपके जानकार में कोई ऐसा हो जिसने कुछ ही वक्त पहले नये furniture लिया हो और उनके फर्नीचर बहुत टिकाऊ है तो उनकी सलाह और मदद ले.

3. बजट देखे

फर्नीचर में बहुत सी चीज़े आजाती है जैसे कि :- सोफे, टेबल, कुर्सिया, अलमारी etc etc. तो सबसे पहले अपना बजट देखे कि, आप फर्नीचर के लिये कितना खर्च सकते है. अगर आपको लगता है कि, आप कुछ ही चीज़े खरीद सकते है तो पहले ये देखे कि, आपके लिये क्या जरुरी है और क्या नहीं. इस बात का ध्यान रखे कि, किसी एक चीज़ पर भारी पैसा ना खर्च करे क्योंकि आप इतने ही रकम में ज्यादा चीज़े खरीद सकते है.

फर्नीचर का चुनाव

दोस्तों इस भाग में हम आपको फर्नीचर के चुनाव के बारे में बतायेंगे. निचे हमने कुछ tips बताये है इन्हें पढ़े और समझदारी से काम ले क्योंकि फर्नीचर एक बार लाया जाता है बार बार नहीं.

1. Smart Idea

हर किसी के लिये बड़ा घर खरीद पाना बहुत मुस्किल है इसीलिये अधिकतर लोगो को छोटे घर पर गुजारा करना पड़ता है. ऐसे में छोटे घरो में फर्नीचर का चुनाव करना थोडा बहुत मुस्किल हो जाता है. आपको घर में फर्नीचर के साथ साथ space भी चाहिये होती है ताकि आना जाना हो सके. तो ऐसे में आप कुछ स्मार्ट आइडियाज को फॉलो कर सकते है जैसे कि :-

  • सोफा कम bed :- घर में bed बहुत जगह घेरते है जिस वजह से आपके ओर सामान बहुत मुस्किल से आपाते है. ऐसे में आपको स्मार्ट आईडिया को फॉलो करना चाहिये. आपको bed के बजाये सोफा कम bed का इस्तेमाल करना चाहिये. ऐसे में जब आपको सोना हुआ हो तो आप सोफा को bed बना सकते हो और बाद में सोफा का इस्तेमाल कर सकते हो.
  • डायनिंग टेबल एंड चेयर्स :- आपको हर घर में डायनिंग टेबल देखने को मिलेगा. Actual में डायनिंग टेबल का काम खाना खाने के वक्त तक होता है उसके बाद डायनिंग टेबल फालतू पड़ा रहता है. तो आप एक स्मार्ट आईडिया को फॉलो कर सकते है. आजकल बाजार में ऐसे डायनिंग टेबल मिल रहे है जो जुड़े होते है या उनकी कुर्सिया बहुत स्टाइलिश होती है जो modern chair का काम भी करती है.

2. High Quality Material का इस्तेमाल करे

  • फर्नीचर के बारे में कुछ ओर बाते भी है जिसका आपको पता होना चाहिये. अच्छे फर्नीचर की निशानी उसके material होते है. अगर आप सोफा या chair ले रहे है तो उनपर बैठ कर देखे कि, वो कितने आरामदायक है और इसके साथ साथ उन्हें उठा कर भी देखे, भारी सोफे और चेयर अच्छी लकड़ी की निशानी होती है.
  • अगर आपके घर पर छोटे बच्चे है तो आपको लकड़ी के अलावा बाहरी material पर भी ध्यान देना होगा मतलब बाहरी लगे कपडे पर. दाग-प्रतिरोधी कपड़े विशेष रूप से उपयोगी होते हैं ये धोने में बहुत आसान होते है.
  • अगर cushions की बात करे तो ये आरामदायक और टिकाऊ होना चाहिये.

तो दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, हमे comment करके बताये. दोस्तों इस आर्टिकल को शेयर और like करना ना भूले और हमे साथ इसी तरह बने रहे.

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866