लड़की से Date पर क्या पूछें और क्या नहीं? 50 सवाल और सुझाव

अगर आप किसी लड़की को date कर रहे हो तो आपके मन में भी ये सवाल जरुर आता होगा कि Date par ladki se kya question kare? ladki se kya puche? Ladki se kon se sawal nahi puchna hai? अगर आप भी इसी सवालों में उलझे हुए हो तो चिंता करने कि जरुरत नहीं क्यूंकि आज हम आपके लिए dating tips in hindi लेकर आये है, आज आप जानोगे कि ladki se first date par kya sawal/question karna chahiye?

सही में यार कितना अजीब सा लगता है ना जब आप किसी लड़की के साथ पहली बार डेट कर रहे होते हो। आप और वो एक टेबल पर आमने सामने, दोनो एक दम बेचैन। मन में सवालों की छड़ी सी लग जाती है कि क्या पूछे या क्या ना पूछे (date par ladki se kya puche)। ऐसे ही बात आप दोनो के मन में चलते रहते है और इस चक्कर में आप हड़बड़ा जाते हो।

डेट पर हर एक सवाल सोच समझ कर पूछना चाहिए क्योंकि वही सवाल जवाब आपकी अगली डेट के लिए मदद करेंगे। बहुत से ऐसे जोड़े है जो अपने पहले डेट पर बेचैन और अजीब महसूस करते है अगर आप भी उनमें से एक हो तो हम आपको ऐसे उपाय बतायेगे जिस की मदद से आप अपना पहला डेट यादगार बना लोगे।

पहले डेट पर लड़की से क्या-क्या पूछे? First date par ladki se kya puche?

क्या आप पहले डेट पर जा रहे है और चिंतित है कि किस तरह के सवाल पूछे अपने साथी से तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, हमारे पास इसका भी इलाज है। नीचे हमारे बताए हुए तरीकों को follow करो और अपने पहले डेट को सफल बनाओ।

1. पूर्ण आत्मविश्वास के साथ सवाल पूछें

माना की अगर आपकी पहला डेट है तो मन में घबराहट तो रहेगी ही और मन में काई सवाल भी चलेंगे। क्या पूछे क्या नही, किन सवालों पर वो प्रभावित होगी। इन सब सवालों को सोचना आप बंद कर दे और एक दम relax रहे, हम आपको ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ये सवाल आपके दिमाग में चलते रहे तो आप हड़बड़ा जाएँगे।

सबसे पहले relax रहे, डेट पर जाने से पहले एक कागज ले और उस पर लिख ले कि सबसे पहले क्या पूछना है और बाद में क्या पूछना है। अगर आपको पता नहीं लग रहा कि क्या पूछना है तो आपको हम बताते है।

उदाहरण के लिए – आपके परिवार, उसकी hobbies, पसंदीदा रंग, संगीत, पोशाक, फिल्म, काम आदि। ये विषय बहुत है पूछने के लिए, पर ध्यान रखे कि जब आप ये सवाल उससे पूछे तो आत्मविश्वास में रहे। अगर आप बिना आत्मविश्वास के ये सब सवाल पूछोगे तो ऐसा लगेगा कि आप डर-डर के पूछ रहे हो।

2. Date के पहले 10 मिनट में क्या सवाल पूछे?

सभी जोड़ों के दिमाग में यही सवाल रहता है कि डेट पर पहुचने के बाद क्या प्रतिक्रिया दे या क्या बोले। जैसे ही आप अपने साथी को मिले तो चेहरे पर मुस्कान रखे और hi कह कर या तो हाथ मिलाए या गले लगे वो आपकी मर्जी है। फिर उसके बाद कुर्सी पर बैठ जाए और नीचे दिए गये कुछ सवाल आप अपने साथी से पूछ सकते है:

  • तुम काफी अच्छी लग रही हो।
  • तुम क्या करती हो और कितने समय से कर रही हो?
  • तुम कहा से हो?
  • तुम रहती कहा हो?
  • तुम्हारा जीवन का क्या लक्ष्य है?
  • तुमने graduation कहा से करी और किस stream से?

3. Date पर खाते समय क्या सवाल पूछे?

अभी तक जो आपने सवाल अपने साथी से पूछे है वो जरा सहज से सवाल थे मतलब बातचीत करने वाले सवाल। वैसे तो हमारे बड़े बुजुर्ग कहते है कि खाते समय बात नहीं करनी चाहिए पर पहले डेट के मामले में ये बात थोड़ी अलग है, अब आप अपने पहले डेट के समय खाते वक्त एक दूसरे की सक्ल तो देखोगे नहीं थोड़ी बात तो करनी ही पड़ेगी। नीचे हमने कई सवाल लिखे है जो आप पूछ सकते हो।

  • आपको वैसे क्या पसंद है और क्या नही?
  • किस तरह के लड़के आपको पसंद है और उनमें क्या क्या खासियत होनी चाहिए?
  • आप ज्यादा TV देखती हो की movie?
  • अगर आपके साथी को TV पसंद है तो उससे पूछे कि किस तरह के धारावाहिक आपको पसंद है। अगर movie पसंद है तो पूछे कि किस तरह की movie आप देखना पसंद करती है?
  • किस तरह की संगीत आप सुनना पसंद करती है?
  • आपको कौन सी जगह पसंद है और कहा जाना अच्छा लगता है?
  • आपको किस तरह की किताबें पढ़ना पसंद है?
  • आपका पसंदीदा रंग कौन सा है?
  • खाने में क्या क्या पसंद है?

4. दोबारा मुलाकात के लिए किस तरह से पूछे?

जब आप एक दूसरे से इतने सवाल जबाब पूछ चुके हो तो इसका ये मतलब है कि आप एक दूसरे को जान चुके हो। अब बारी आती है दोबारा मुलाकात की, तो ये थोड़ा जोखिम भरा भी है और आसान भी।

दोबारा मिलने के लिए ज़्यादातर लड़के ही लड़कियों से पूछते है और कई ऐसे भी होते है जिन्हे पूछने में शर्म आती है कि वो क्या सोचेगी। तो हमने नीचे कुछ सवाल लिखे है जिसकी मदद से आप दोबारा मुलाकात कर सकते हो।

  • क्या आपको ये जगह पसंद आई है?
  • इस weekend कुछ fun करना चाहते है आप?
  • क्या इस week तुम busy हो?
  • यही ही आसपास कई bar है, क्या तुम मेरे साथ drink के लिए जाना चाहोगी?
  • क्या तुम मेरे साथ coffee पर जाना चाहोगी?
  • कल मेरे दोस्त की पार्टी है, क्या तुम मुझे join करना चाहोगी?
  • वैसे कल तुम क्या कर रही हो?

5. अपने पहले डेट पर क्या नहीं पूछना चाहिए?

अक्सर जोड़े अपने पहले डेट पर ऐसे सवाल पूछ लेते है जो उन्हे नहीं पूछना चाहिए। जिस वजह से उनकी पहली डेट खराब हो जाती है। अगर आप चाहते है कि आपका पहला डेट सफल हो जाए तो जो हमने नीचे कुछ सवाल बताए है उन्हे कभी भी ना पूछे क्योंकि ये आपकी image खराब करेंगे।

  • मैं कैसा लग रहा हूं?
  • तुम job से कितने पैसे कमा लेती हो?
  • शादी के बाद तुम्हें कितने बच्चे चाहिए?
  • तुम्हारा इससे पहले कोई बॉयफ्रेंड था क्या?
  • तुम इस रिश्ते को कितना आगे तक ले जाना चाहती हो?
  • तुमने पहले कभी से-क्स किया है क्या किसी के साथ?
  • अगर तुम single हो तो क्यों हो? कोई कारण?
  • तुम क्या सोचती हो की तुम्हारे माता-पिता मुझे पसंद करेंगे?
  • तुम्हार भविष्य के क्या plan है?
  • इसके बाद मेरे साथ drink के लिए चलोगी क्या?

तो दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल कैसे लगा, हमने यहाँ पर likes और dislikes बताए है जो आपके पहले डेट को सुरक्षित बनायेगी। लेकिन अगर आपको इसके अलावा कोई और समस्या आती है तो हमे जरूर comment करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top