प्रिय रीता
हमारा रिश्ता 2 साल तक चला, उसके लिए धन्यवाद। आशा है कि ये letter मिलने तक तुमने नया बॉयफ्रेंड पकड़ लिया होगा। उसके साथ अब डेटिंग पर भी जा रही होगी। हर प्रेमी को बहुत संघर्ष करना पड़ता है। मैं भी संघर्ष कर रहा हूं। प्यार के ढाई अक्षर कमबख्त बड़े मुश्किल से पकड़ में आते हैं। मैंने भी तुम्हें याद करने के बाद मोहल्ले की वो पिंकी पर लाइन मरना शुरू कर दिया है।
प्यार का ये मेरा चौथा (4th) संघर्ष है। लेकिन इन सब संघर्ष से मुझे एक सीख मिली। रीता तुम तो जानती हो कि प्यार शुरू करते ही कमबख्त love letter लिखने पड़ते हैं। पता है न, मैंने तुम्हें कितने love letter लिखे? पहले के तो love letter में भी love लेटरबाजी करनी पड़ी। बड़ा झंझट है प्यार के रास्ते में। इसलिए तुम मेरा सारे love letter लौटा देना। तुम्हें लिखे उन love letter पर whitener पोतकर रीता की जगह पिंकी लिख दूंगा। इससे मेरा मेहनत बच जाएगा। कृपा करके मेरे love letter लौटा देना, क्योंकि उनकी photo copy भी मेरे पास नहीं है।
Funny Love Letter In Hindi
रीता, तुम मेरी वो photo भी वापस कर देना। तुम तो जानती हो कि वही एक मात्र photo ऐसी है जिनमे मैं ठीक-ठाक दीखता हूं। वह मेरे पहले प्यार वाले दिनों की photo है। बड़ी कीमती है। मेरे love letter के साथ मेरी वह photo भी भेज देना, ताकि पिंकीको भेज सकूं।
और हाँ, अपने प्यार के दौरान मेरे द्वारा किये खर्च का हिसाब भेज रहा हूं। आशा है, तुम जल्दी ही इस खर्च का भुगतान कर भरपाई करा दोगी, ताकि तुम्हें भी नए प्यार के लिए मेरी ओर से NOC जारी हो सके और मैं भी नए प्यार पर खर्च करना शुरू कर दूं।
हिसाब इस प्रकार है – चाट-पकोड़ी 985 रूपए, फिल्म 1235 रूपए, chatting 1499 रूपए, phone call 2546 रूपए। कूल 30708 रूपए (In word – Thirty thousand seven hundred and eight rupees only)
कृपया ये रूपए मुझे जल्दी भेजने की कृपा करना, ताकि मैं अपनी पिंकी के प्यार में इन रूपए को कुर्बान कर सकूं। और हाँ! अगर तुम्हारे पास मेरे द्वारा दिए गए gifts पड़े हैं तो उन्हें मैं आधी कीमत पर खरीदने को तैयार हूं। तुम उनका हिसाब बनाकर मेरी total रकम में से काट कर पुराना gifts को भी भेज देना।
इस letter के साथ तुम्हारे पूरा 4 किलो 300 ग्राम वजन के love letter वापस भेज रहा हूँ, ताकि तुम्हें भी love letter दोबारा लिखने में परेशानी न हो। तुम अपना हिसाब भी बता देना। वैसे तुम्हारा तो कुछ भी हिसाब नहीं आया होगा। तुम हमेशा अपना purse भूल जाती थी। कमबख्त प्यार में लड़कों को ही जेब ढीली होती है। खैर, बीते प्यार पर कैसा अफसोस, जब नया भी पधार चुका है? आशा है, तुम मेरा हिसाब जल्दी से जल्दी साफ करके मुझे नए प्यार में कूदने में मदद दोगी। तुम्हारा सातवाँ प्यार मुबारक हो। तुम्हारा छटा ex lover रवि।
Bahut hi funny love letter likha aapne ,,i like it so mujhe , . . Kya aap mere liye bhi aisa funny love letter likh denge please. , , takime apne ex bf ko de saku , ,
Jaror likh dege
Very nice
thanks