घर पर Pregnancy Test कैसे करे? Pregnancy Test Kit कैसे इस्तेमाल करे?

Ghar par pregnancy test kaise kare? Pregnancy test kaise kare? ज़्यादातर महिलाओं का जब पीरियड नहीं होता है तो वो बहुत उत्साहित महसूस करती है क्योंकि उन्हे ये लगता है कि उनके परिवार में नया सदस्य आने वाला है।

ये सब सोचने से पहले आप सभी को सुनिश्चित हो जाना चाहिए कि आप गर्भवती हैं की नहीं और इसके बारे में आप सभी को तभी पता चल सकता है जब आप pregnancy test kit से जांच करो।

आप लोगो को बता दे कि आप घर पर बैठ कर भी अपनी गर्भावस्था (pregnancy) के बारे में पता कर सकते हो, बाजार में एसी बहुत से pregnancy test kit है जिसे इस्तेमाल करने के बाद आप सुनिश्चित हो सकते हो कि आप गर्भवती (pregnant) हैं की नही।

बहुत सी महिलाएं भ्रमित रहती है कि pregnancy test kit से कैसे पता चलेगा, तो अगर आप भी भ्रमित है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रही है।

इस आर्टिकल में हम आपको संक्षिप्त बताएँगे कि गर्भावस्था की जांच कैसे करे।

गर्भवस्था की जांच (Pregnancy Test) कब करे?

घर पर Pregnancy Test कैसे करे? Pregnancy Test Kit कैसे इस्तेमाल करे?

हमारे आर्टिकल में बहुत सी महिलाओ का यही सवाल रहा है कि pregnancy test कब करना चाहिए? सही समय पर किया गया pregnancy test आपको सही जवाब बताएगा।

अक्सर क्या होता है कि जब महिलाओ का पीरियड छूट जाता है तो उन्हे शंका होने लगता है कि शायद वो गर्भवती है, तो ऐसे समय में उनके मन में ये सवाल चलता रहता है कि pregnancy test कब करना सही रहेगा।

देखिए अगर आपका पीरियड छूट गया है या miss हो गया है तो इसका ये मतलब नही है कि आप गर्भवती हो या हो सकता है कि आप गर्भवती हो, ये तो तभी पता चल सकता है जब आप pregnancy test kit से जांच करोगे।

तो दोस्तों अब बात करते है कि pregnancy test कब करे, अगर डॉक्टर की बात माने तो पीरियड ख़त्म होने के 1 हफ्ते बाद जांच करना सबसे बेहतर रहता है।

जो महिलाएं पीरियड के दौरान जांच करती है या पीरियड के 3 से 4 दिन बाद pregnancy test kit से जांच करती है उन्हे परिणाम सही नही मिलता है।

तो ऐसे में आपको पीरियड के ख़त्म होने के बाद मतलब 1 हफ्ते बाद सुबह के समय पर pregnancy test kit से जांच करना चाहिए क्योंकि उस समय आपका पेशाब गाढ़ी होती है और परिणाम बेहतर आता है।

Pregnancy test kit खरीदे

तो दोस्तों आपको pregnancy test करने के लिए pregnancy test kit की जरूरत होती है और ये kit आप बाजार के किसी भी दवाई दुकान से खरीद सकते हो।

वैसे भी बाजार में दुनिया भर के pregnancy test kit है जो ये दावा करते है कि हम सबसे बेहतर है, तो दोस्तों आप कोई भी pregnancy test kit खरीदो सब एक जैसा कार्य करती है।

फिर भी कई महिला ऐसी होती है जो सबसे बेहतर pregnancy test kit से जांच करना सबसे उत्तम मानती है पर वो भ्रमित रहती है कि अच्छे kit का कैसे पता लगाया जाए।

अगर आप भी उन महिलाओ में से है तो, आपको सबसे पहले कुछ pregnancy test kit का चुनाव करना चाहिए और सभी के review पढ़ना चाहिए, इससे क्या होगा कि आपको best pregnant test kit का पता चल जाएगा।

इन बातों का ध्यान रखे कि pregnancy test kit लेते समय उसकी expiry date देखें और ये भी देखे की वो kit फटा तो नही है।

कई बार क्या होता है कि expiry या टूटे फटे kit आपको सही परिणाम नही दे पाते।

तो इन सभी बातों का ध्यान रखे।

Pregnancy test kit कैसा दीखता है?

घर पर Pregnancy Test कैसे करे?

Pregnancy test kit एक पैकेट में आती है जिसकी कीमत 50 से 100 रूपए तक होती है।

जब आप pregnancy test kit के पैकेट को खोलते है तो उसमे एक dropper और एक kit मौजूद होती है।

इन दोनों कि ही मदद से हम pregnancy test कर सकते है।

कैसे इस्तेमाल करे?

अगर pregnancy test kit इस्तेमाल करने की बात की जाए तो सभी इसे आसानी से इस्तेमाल कर लेती है पर फिर भी कई महिला एसी भी होती है जिन्हे इस्तेमाल करना नही आता या वो डरती है कही गलत ना हो जाए।

तो दोस्तों अगर आप भी उन महिलाओ में से है तो सबसे पहले आपको kit के instruction पढ़ लेना चाहिए।

सभी pregnancy kit provider kit में instruction page और toll free number भी provide करते है ताकि किसी को समस्या ना हो।

जब आप सभी instruction को पढ़ ले तो आपको check करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

आप pregnancy check करने से पहले बहुत समय भी ले सकती हो क्योंकि आपका ये पहला अनुभव होगा।

आप जितना समय लेना चाहती है ले और फिर तैयार हो जाए।

Pregnancy test kit कि मदद से आप बहुत आसानी से pregnancy test कर सकते हो बस आपको इसका इस्तेमाल करना आना चाहिए।

जैसा कि हमने बताया कि pregnancy test करने का सबसे बेहतर समय सुबह का होता है।

इसलिए आपको सुबह के समय ही pregnancy test करनी चाहिए।

घर पर Pregnancy Test कैसे करे?

सबसे पहले आपको अपने सुबह का पेशाब कि कुछ बूंदों को pregnancy kit में दिए गए छेद में डालना होता है।

अपने पेशाब को kit में डालने के लिए आप pregnancy kit में दिए गए dropper का इस्तेमाल करे।

आपको बस 2-3 बूंद ही डालना है।

Pregnancy kit में अपने पेसाब कि कुछ बूंदों को डालने के बाद आपको pregnancy kit 5-10 मिनट के लिए रख देना है और इन्तेजार करना है।

जब आप 5-10 मिनट के बाद pregnancy kit को देखोगे तो उसमे कुछ लकीरें नजर आएँगी और इन्ही लकीरों कि मदद से आप जान सकते हो कि आप गर्भवती हो या नहीं।

अगर pregnancy kit में 1 लकीर नजर आती है तो इसका मतलब ये है कि आप गर्भवती नहीं हो, लेकिन अगर 2 लकीर नजर आती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आप गर्भवती हो।

घर पर Pregnancy Test कैसे करे?

कई बार ऐसा होता है कि pregnancy kit में साफ-साफ लकीर नजर नहीं आती।

लेकिन आप देख कर बता सकते हो कि कितनी लकीर है।

अगर pregnancy kit में आपको 2 धुंधली लकीर भी दिखाई देती है तो आप गर्भवती हो।

अगर नेगेटिव होगा तो क्या होगा?

अगर Pregnancy test kit में आया हुआ रिजल्ट नेगेटिव होगा तो किट में एक गुलाबी लाइन बनेगी जिससे यह दावा होगा की आप गर्भवती नहीं हैं।

मतलब एक लाइन बनने पर pregnant नहीं हैं।

कभी-कभी किट की खराबी या दूसरे कोई वजह से भी यह रिजल्ट शो हो सकता है इसलिए ऊपर दी गई सावधानियों को जरूर पढ़ें।

अगर टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव हुआ तो क्या होगा?

अगर pregnancy test kit में दो गुलाबी लाइन आ जाती है तो आप pregnant हैं।

गुलाबी लाइन गहरी हो या हल्की दोनों स्थिति में आप गर्भवती मानी जाएँगी।

मतलब यह है कि अगर एक लाइन हलकी है और दूसरी गहरी है तब भी आप गर्भवती हैं।

अगर न चाहते हुए भी टेस्ट पॉजिटिव आ जाए तो क्या करना चाहिए?

अगर आपका रिजल्ट पॉजिटिव आता है और आप माँ बनाना चाहती हैं तब तो बहुत बेहतर बात है।

लेकिन, अगर माँ नहीं बनना चाहती हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उनसे सलाह लेकर दवाइयों का उपयोग कर गर्भ गिरा देना उचित होगा।

अगर आपकी प्रेगनेंसी 3 महीने से ज्यादा की हो चुकी है तो आप दवाई का उपयोग से गर्भ नहीं गिरा सकते हैं, इस स्थिति में आपको डॉक्टर के पास जाकर एबॉर्शन करना पड़ेगा।

अगर गर्भवती नहीं हो पा रही है तो क्या करें?

कई दफा कई महिलाएं चाहते हुए भी गर्भवती नहीं हो पाती हैं और हमेशा उनका रिजल्ट नेगेटिव आता है।

इसकी वजह यह हो सकती है की आपको आपका ओवुलेशन टाइम नहीं पता होगा।

लेकिन, अगर आपको आपका ओवुलेशन टाइम पता है और फिर भी आप गर्भवती नहीं हो पा रही हैं तो इसका मतलब यह है की आपके या आपके पति में कुछ दोष है, जिसका निराकरण आपको हॉस्पिटल में जाकर ही करना चाहिए।

वैसे प्रेगनेंसी किट कैसे यूज करते हैं के बारे में तो हमने आपको विस्तार से बता दिया है, जिससे आपको टेस्ट करने में काफी ज्यादा आसानी होगी।

नोट: – अगर रिजल्ट नेगेटिव अता है तो आप दोबारा से 10 दिन बाद फिर से चेक करें।

क्यूंकि अगर आपका HCG सही तरीके से नहीं develop हुआ होगा तो रिजल्ट नेगेटिव हो सकता है, इसलिए नेगेटिव आने दोबारा टेस्ट करना जरूरी है।

लेकिन, बार-बार यह टेस्ट न करें क्योंकि दो बार में जो रयूल्ट आएगा उसे आपको स्वीकारना ही होगा।

इसे भी पढ़ें-

अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप नीचे दिए गए comment box के जरिए हमें बताएं। THANKS

Scroll to Top