इंटरनेट

घरेलू औरतों के लिए Best Business- 11 Business

Ghar me business kaise kare? ghar par vyapar kaise kare? घरेलू औरतों के लिए Best Business- Gharelu Mahilaon ke liye Business ideas in Hindi- आज के आधुनिक युग में महिला और पुरुष कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है, हमारा समाज अब भेद-भाव वाला समाज नहीं रहा ऐसे में महिलाएं भी अपना खुद का business कर रही हैं ताकि वे अपने परिवार को financially support कर सके. आज हम ऐसे business के बारे में जानेंगे जिसे घरेलु महिलाएं बड़े ही आसानी से कर सकती है, तो आइये जानते हैं।

ज्यादातर घरेलू महिलाएं जो अपने काम-काज की वजह से बाहर काम नही कर पति है। कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चों की वजह से घर पर ही रहना पसंद करती है, लेकिन उन्हे खाली बैठना भी पसंद नही है ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे business आइडिया बता रहे है जिन्हे आप घर बैठे कर सकती है।

घरेलू औरतों के लिए Business

घरेलू औरतों के लिए Best Business- 11 Businessघरेलू औरतों के लिए Best Business- 11 Business
घरेलू औरतों के लिए Best Business- 11 Business

1. योगा class

इस business में आपको योगा की जानकारी और training देना होता है। ये business किसी खुली जगह, हॉल या घर में किया जा सकता है। इस business को करने के लिए आपको योगा के बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है। इस business में इनवेस्टमेंट की जरूरत नही होती।

2. ब्यूटी पार्लर

इस business को करने के लिए आपको मेकअप, ब्यूटी टिप्स की बुनियादी जानकारी होनी जरूरी है। 10 हज़ार के इनवेस्टमेंट से आप इस business की शुरुवात कर सकती है। इस business के लिए आपको एक रूम या दुकान की जरूरत होगी।

3. Cooking class

इस business को करने के लिए आपको खाना बनाने का ज्ञान होना चाहिए। इसमे इनवेस्टमेंट की जरूरत नही होती। आप cooking कोर्स पूरा करने के हिसाब से 3 से 5 हजार एक व्यक्ति को cooking सीखने पर ले सकती है।

4. Tiffin service

ये business घर पे ही किया जा सकता है। इस business में इनवेस्टमेंट और licence की जरूरत नही होती।

5. Fashion Boutique

इस business को करने के लिए आपको लाइफ स्टाइल, लेटेस्ट फैशन की जानकारी होनी जरूरी है। इस business में आप लेटेस्ट फैशन के मुताबिक उचित दाम में अच्छे कपड़ों का business कर सकती है। इस business के लिए आपको सिलाई मशीन, overloacking machine और कढ़ाई मशीन की जरूरत होती है।

6. पापड़ का business

इस business को आप अपने घर से कर सकती है। इस business को शुरू करने के लिए 5 हज़ार तक का minimum investment लगता है।

7. साड़ी का business

साड़ी की खरीदी और बिक्री करने का business। ये business को 20 हज़ार के लागत से शुरू किया जा सकता है।

8. Play school business

इस business में आपको 2.5 साल के बच्चे को संभालना होता है। इस business को शुरू करने के लिए आपको 10 लाख तक का इनवेस्टमेंट करना पड़ता है और इस business को करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है।

9. मेहेंदी service

आप शादी, पार्टी, funtion और घर पर मेहेंदी लगाकर भी पैसा कमा सकती है। इस business में इनवेस्टमेंट की जरूरत नही होती। इस business को करने के लिए आपको मेहेंदी लगाने की कला मालूम होनी चाहिए।

10. Dance class

इस business में आप बच्चों और महिलाओ को dance सीखा कर पैसा कमा सकती है। इस business में 5 हज़ार तक का इनवेस्टमेंट करना होता है। इस business को आप अपने घर में भी शुरू कर सकती है।

ये भी जाने-

11. Tuition class

आप बच्चों को tuition पढ़ाकर भी पैसा कमा सकती है। इस business में इनवेस्टमेंट की जरूरत नही होती। आप इस business को अपने घर में भी कर सकती है।

आज आपने क्या जाना?

आज हमने 11 ऐसे business के बारे में बताया जिसे लड़कियां घर बैठे कर सकती हैं, इनमे से आपको कौन सा business करना है इसके बारे में हमें comment के जरिये जरुर बताये और अगर आपके मन में कोई ऐसा business है जिसके बारे में हमने नहीं बताया तो वो भी आप comment में बता सकती हो ताकि दूसरी लड़कियों को भी सहियोग मिल सके। धन्यवाद

रवि साव

मैं इस वेबसाइट का मालिक हूं मैंने ये वेबसाइट आपकी सहायता के लिए बनाया है पर गूगल को मेरी सहायता पसंद नहीं आ रही है इसलिए मेरे वेबसाइट कि traffic को पूरी तरह से चाट गया है. अब ऐसा है कि मैं इस वेबसाइट पर सहायता करने का काम नहीं करता क्यों कि मेरे जरिये लिखे गए आर्टिकल आप तक गूगल नहीं पंहुचा सकता. acchibaat.com मरने के लिए तैयार है, अब तो हंस दो गूगल.. :(

Share
Published by
रवि साव

Recent Posts

Period के दर्द को रोकने के लिये उपाय

Period me dard ko rokne ke upay.. मासिक धर्म महिलाओं के अण्डोत्सर्ग या ओवुलेशन का…

3 weeks ago

किसी को या किसी चीज को Hack कैसे करें?

यह प्रश्न हमसे कई बार पूछा जाता है, लेकिन दुर्भाग्य से, हम अवैध उद्देश्यों के…

3 weeks ago

कैसे किसी वेबसाइट को Block करें?

वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। अपनी आवश्यकताओं के आधार पर…

3 weeks ago

Top 5 Free Math Solving Software & Apps, पढ़ना आसान करे

एक समय ऐसा था जब बच्चे Math Problem को Solve करने में डरते थे क्योंकि…

3 weeks ago

कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?

नया कंप्यूटर प्राप्त करने या किसी अन्य कंप्यूटर पर जाने और कंप्यूटर को चालू करने…

3 weeks ago

Computer Program कैसे बनाये? How To Make Computer Program?

Program या application, game या online service जैसे software विकसित करने में रुचि रखने वाले…

3 weeks ago