गर्लफ्रेंड समय न दे तो क्या करें? What to do if girlfriend does not give time?

गर्लफ्रेंड समय न दे तो क्या करें? Ladki samay na de to kya kare? अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है तो आप एकलौते हैसे नहीं, आप में से बहुत लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता होगा कि रिश्ते का एक दौर गुजर जाने के बाद जिस गर्लफ्रेंड से आप कभी घंटो फोन पर बात करते थे आज उसके पास आप से बात करने के लिए 5 मिनट भी नहीं है, या फिर आप अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने का प्लान रोज बनाते है पर हर रोज वो कोई न कोई बहाना बना कर प्लान cancel कर देती है। आप इसकी वजह जानने की कोशिश तो करते पर न तो आपकी गर्लफ्रेंड ठीक से बात करती है और न ही ढंग से कोई जवाब देती है।

ऐसा क्यों होता है? क्या आपकी गर्लफ्रेंड का interest आप में कम हो गया है, या फिर उसकी जिंदगी में अब कोई ओर आ गया है या फिर वो सच में busy है और आपको समय नहीं दे पा रही है। तो दोस्तों आज का विषय यही है कि जब आपकी गर्लफ्रेंड आपको कम समय देती है तो ऐसी स्तिथि में क्या करना चाहिये? Ladki samay na de to kya kare?

लड़की मुझे समय नहीं देती मैं क्या करूँ? Ladki time nahi deti to kya kare?

जो लड़की कल तक आप से बात करे बिना सो नहीं पाती थी आज घंटो online रहकर भी आपसे बात नहीं करती, अगर कभी ऐसी स्तिथि आए तो हमारा सुझाव है कि आप सही कारण जानने की कोशिश करो क्योंकि बात करने से कोई भी समस्या आसानी से सुलझ जाती है।

मेरे एक दोस्त की गर्लफ्रेंड भी उसे न समय देती थी और न ही सही से बात करती थी, तो मेरे दोस्त ने उसे ignore करने के बजाय स्तिथि को समझा और अपनी गर्लफ्रेंड को समझाया न कि उसे अकेले छोड़ दिया।

ऐसे समय में आप भी सब्र रखो और स्तिथि को हैंडल करो। अगर वो अपने काम को लेकर busy है तब आपको उसको समझना पड़ेगा पर वो इसलिए आपको समय नहीं दे रही क्यूंकी वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने में busy है या ऑफीस colleagues के साथ hangout कर रही है, ऐसे वक्त में आपको खुद सोचना होगा कि क्या ये रिश्ता सही और क्या इस रिश्ते को आप ओर वक्त दे सकते हो।

ज्यादातर लड़कियां यह check करने के लिए भी आपको ignore करती है कि आप भरोसेमंद हो या नहीं और आपके साथ रिश्ता सच्चा है या नही।

हर बार ये भी नहीं हो सकता कि आपकी गर्लफ्रेंड किसी वास्तविक कारण की वजह से आपको ignore कर रही हो अगर वो आपको समय नहीं देती या आपसे मिलना नहीं चाहती तो शायद उसका interest आप में कम हो गया है या अब वो आपसे पहले जितना प्यार नहीं करती

वो online तो रहती है पर आपके मैसेज का जवाब नहीं देती, ऐसी स्तिथि में आप सच्चाई जानने की कोशिश करो, और अगर वो आपको सच में ignore कर रही है तो हमारा सुझाव यही है कि हमेशा अपने आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखो और उस से बात करना बंद करो

लड़कियाँ ऐसे लड़कों को ओर ignore करती है जो यह जताते है कि वो आपके बिना रह नहीं पाएंगे। अपना समय किसी hobby या अपनी पसंद का कोई काम करने में लगाओ जिस से आप उसको याद न करो। अगर उसे आपकी जरूरत होगी तो वो खुद आपसे बात करना चाहेगी।

मैने कही पढ़ा है“प्यार एक तितली की तरह है, अगर आप इसे बहुत कसकर पकड़ेंगे तो यह मर जाएगी”

हर इंसान की अपनी व्यक्तिगत जीवन और प्राथमिकता होती है। ठीक उसी तरह आपकी गर्लफ्रेंड सिर्फ़ इसलिए आपको हमेशा समय नहीं दे सकती क्यूंकि वो आपकी गर्लफ्रेंड है। अपने रिश्ते में personal space दीजिए, अगर गलतफहमी हो तो उसे दूर कीजिए।

हर रिश्ते में कोई न कोई समस्या जरूर आती है पर इसका ये मतलब नहीं है कि हम रिश्ते को छोड़ कर आगे बढ़ जाए। ये अगर आपसे प्यार माँगता है तो प्रतिबद्धता भी, अगर समय मांगता है तो space भी, और लंबे समय तक रिश्ते में रहने के लिए आपको इन सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

तो आज के लिए बस इतना ही, आप अगर रिश्ते से संबंधित किसी भी विषय पर मुझसे बात करना चाहते हो तो अपने सवाल comment box में टाइप करें, मैं आपके सारे सवालों का जवाब जरूर दूंगा।