Google Adsense Approval Process क्या है?

Google Adsense approval process क्या है? हर एक blogger अपने ब्लॉग में Google Adsense का ad लगाना चाहते है और आज ज्यादातर लोग इसी वजह से अपना ब्लॉग बना रहे है। सभी का एक ही सपना होता है कि कैसे अपने ब्लॉग को Google Adsense के लिए approve करवाए।

आज हम आपको इसी विषय में बताने जा रहे है और आज आप जानोगे कि Google Adsense approval process क्या है? लेकिन अपना एक ब्लॉग बना लेना ही काफ़ी नहीं होता, अगर आपको अपने ब्लॉग को Adsense के लिए eligible करना है तो आपको Google Adsense के guidelines को follow करने पड़ते ही।

Google Adsense approval process क्या है?

Google Adsense में account बनाना करना बहुत ही आसान है पर Adsense approved करवाना थोड़ा मुस्किल है। Google Adsense में register करने के लिए 3 steps follow करने पड़ते है।

  1. Google Adsense के official page में जाना है- https://www.google.co.in/adsense/start/
  2. Sign Up करना है।
  3. Adsense के जरिये दिए गए code को आने ब्लॉग पर डालना है।

बस इतना ही आपको करना होता है, इसके बाद Google Adsense approval process शुरू होता है। जो की इस प्रकार है।

  • Application Review
  • Application Approve/rejected

इन दो steps के जरिए ही आपका Adsense अकाउंट approve होता है या फिर reject होता है। तो चलिए इनके बारे में आप clearly जान लीजिए।

1. Application Review

Adsense में signup करने के दौरान आपको अपने ब्लॉग का domain name (URL) डालना होता है। और signup करने के बाद Adsense आपको जो कोड देता है उसे अपने ब्लॉग में डालना होता है। अपने ब्लॉग में Adsense कोड लगाने के बाद ब्लॉग में blank Adsense ad unit create होती है।

कुछ silly mistakes जो हर new blogger करता है

यहां पर एक सवाल आता है कि क्या Adsense ने जो कोड दिया है उसे अपने ब्लॉग में लगाना जरूरी है? जी हाँ, ये बहुत जरूरी है ताकि Adsense में signup करने के दौरान आपने जो अपना ब्लॉग address डाला है वो verify हो सके। क्योंकि Google Adsense को ये नहीं पता कि आपने signup के दौरान जो ब्लॉग address डाला है वो आपका ही ब्लॉग है, इसलिए जब आप Adsense के दिए गये कोड को अपने ब्लॉग में डालते हो तब Adsense आपके ब्लॉग को verify करता है।

और इसी के चलते Google Adsense की टीम आपके ब्लॉग को review करती है। आपके ब्लॉग को review करने के बाद ही ये decide किया जाता है कि आपका ब्लॉग Adsense के लिए eligible है या नहीं।

2. Application Approve/rejected

आपका ब्लॉग review उसी basis पे किया जाता है कि आपका ब्लॉग Google Adsense के guideline को कितना follow करता है। अगर आपका ब्लॉग Adsense के guideline को follow करता है तो आपका ब्लॉग Adsense के लिए approve कर लिया जाएगा, और blank ad पर ad display होने लगेंगे।

लेकिन अगर आपका ब्लॉग Adsense के guideline को नहीं follow करता तो आपका Adsense application reject कर दिया जाएगा। जिसकी जानकारी आपको email के जरिए दी जाएगी।

Overall अगर आपको अपने ब्लॉग को Adsense के लिए approve करवाना है तो आपको Adsense के सारे guideline और requirement को follow करने होंगे। Google Adsense approve करवाने के लिए बहुत से guidelines है जिनमे से कुछ मुख्य guideline इस प्रकार है-

Google Adsense Approval करवाने के लिए मुख्य Guideline और requirement

1. Copy paste न करें

ये ज्यादातर blogger करते है। ब्लॉग बनाना बहुत आसान काम है पर जब ब्लॉग पर पोस्ट लिखनी की बारी आती है तो लोग अपने ब्लॉग के content को बढ़ाने के लिए दूसरे वेबसाइट से copy करके अपने वेबसाइट पर पब्लिश करते है। कल मुझे एक comment आया था कि “भाई मेरा Adsense अकाउंट बार-बार reject हो रहा है, Pl. मेरे ब्लॉग को चेक करो क्या प्राब्लम है.

क्या अपने ब्लॉग में copy paste कर सकते हैं?

जब मैंने उनके ब्लॉग को चेक किया तो पता चला कि उन्होने अपने सारे content किसी दूसरे वेबसाइट से copy करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश की थी, तब मैने उन्हे reply किया- “आपने तो सारे content किसी दूसरे वेबसाइट से copy किया हुया है“। तब उनका reply आए- “क्या copy-paste नहीं कर सकते?

मैं हर बार कहता हूं और आज भी कहूँगा कि अगर आपको अपने ब्लॉग को Adsense  के लिए approve करवाना है तो आप copy-paste न करे, ये Adsense के नियमों के खिलाफ है। ऐसा करने पर आपका ब्लॉग कभी भी Adsense approve नहीं करेगा।

2. Blog के content कैसे हैं?

Google Adsense चाहता है कि उसका ad उन्ही वेबसाइट में दिखे जो काफ़ी informative हो या फिर लोकप्रिय हो। मतलब कि आप जो अपने ब्लॉग पर content पब्लिश करते हो क्या वो किसी काम का है? क्या आपका content लोकप्रिय है? अगर आपने अपने ब्लॉग में ऐसे content पब्लिश किए हुए है जो पहले से दूसरे वेबसाइट में आपसे बेहतर जानकारी दे रही है तो आपका ब्लॉग informative नहीं है।

आपने देखे होगा की कुछ ब्लॉग में बहुत कम आर्टिकल होते है फिर भी वो Adsense के लिए approve हो जाते है। इसकी वजह है कि उनके ब्लॉग के content informative और popular है।

Blog में quality article (post) कैसे लिखें?

3. आपके ब्लॉग का design कैसा है?

अगर आपके ब्लॉग पर कोई पहली बार आता है तो सबसे पहले वो आपके ब्लॉग का डिज़ाइन देखता है। अगर आपके ब्लॉग का डिज़ाइन ऐसा है जिसे लोग आसानी से navigate नहीं कर सकते है तो आपके ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर्स आपके ब्लॉग को ठीक से navigate नहीं कर सकते जिसकी वजह से वो आपके ब्लॉग को छोड़ कर किसी दुसरे ब्लॉग में चले जाएँगे।

इसलिए ये बहुत जरूरी है कि Adsense में apply करने से पहले आप अपने ब्लॉग के डिज़ाइन पर ध्यान दें और अपने ब्लॉग को easy to navigate बनाए।

4. आपके ब्लॉग में कितने article हैं?

ये तो clear नहीं है कि कितने आर्टिकल होने पर आप Adsense के लिए apply कर सकते हैं, लेकिन मैंने ऐसे बहुत से ब्लॉग देखे है जिनमे सिर्फ़ 20-30 articles होंगे पर उनका Adsense approve हो गया है।

गौर करने वाली बात ये नहीं है कि आपके ब्लॉग में कितने articles है बल्कि गौर करने वाली बात ये है कि आपके ब्लॉग में कितने क्वालिटी articles है। क्वालिटी articles का मतलब होता है की ऐसे आर्टिकल जो यूनीक और इंप्रेस्सिव हो। अगर आपके ब्लॉग में बहुत से क्वालिटी content है तो आप Adsense के लिए अप्लाइ कर सकते हो।

5. Blog की traffic क्या है?

Traffic का मतलब होता है कि आपके ब्लॉग पर रोजाना कितने visitors आते है। अगर आपके ब्लॉग पे रोजाना के 500 visitors आते है तो आप Adsense के लिए अप्लाइ कर सकते हो। मतलब ये है कि आप Adsense ad अपने visitors के basis पे ही लगाओगे, अगर आपके ब्लॉग में ज़्यादा visitors आते ही नहीं तो Adsense ad लगाने का कोई फायदा नही, और ऐसे में Adsense आपके ब्लॉग को approve भी नहीं करेगा।

Insufficient content की वजह से Adsense approve नहीं हो रहा, क्या करूँ?

ये थे कुछ basic information कि क्या है Adsense approval process और क्या है Adsense की guideline जिसे follow करके हम Adsense approval पा सकते है। अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हो तो जरूर कॉमेंट के ज़रिए पूछिए। HAPPY BLOGGING

Viral

नाराज 😠 Girlfriend को कैसे मनाये? । 💃 Actor कैसे बने?जब पति अहमियत न दे तो पत्नी 🤵‍♀️ क्या करे? । 😕 कैसे पता करें कि लड़की प्यार करती है या नहीं?कैसे ब्रा 👙 की साइज नापे?लव लेटर कैसे लिखे?लड़की को देने के लिए Sad Love Letter 💌 । ब्रेकअप के बाद क्या करती है लड़कियां?Pregnant 🤰 होने के लिए क्या करे?कैसे जाने लड़की के दिल की बात?लड़कियां धोखा 😭 क्यों देती है?लड़की नजरअंदाज करे तो क्या करें?क्या एक बार सेक्स 🫦 करने से लड़की गर्भवती हो जाती है?तम्बाकू 🍷 खाना कैसे छोड़े?पुरानी गर्लफ्रेंड को फिर से कैसे हासिल करे?लड़की 👱‍♀️ बार-बार क्यों देखती है? इसका क्या मतलब है?Kiss 💋 कैसे करें?अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने?

अगर आपको हमसे बात करनी है तो सबसे पहले हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें, आर्टिकल के अंत में आपको share करने का बटन मिलेगा. आपको अपने 3 दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को share करना है. Share करने के बाद आपको हमारा contact नंबर दिया जायेगा.

Scroll to Top