Google Adsense कमाई कैसे बढ़ाये? मैं कभी-कभी सोचता हूं कि अगर Google अपनी Adsense service हमेशा के लिए बंद कर देगा तो क्या होगा? क्या आप ब्लॉग्गिंग करना पसंद करोगे? ये ख्याल जब भी मेरे मन में आता है तो में सोचता हूं कि रोजाना जो लाखों ब्लॉग बनते है उनकी संख्या कितनी कम हो जाएगी, और जो Adsense के जरिए अच्छी कमाई कर रहे है वो क्या करेंगे?
एक full time blogger से अगर पूछा जाए कि उनकी कमाई का जरिया क्या है? तो उनका यही जवाब होगा ” Adsense “। आज हर कोई अपने ब्लॉग के जरिए पैसा कामना चाहता है, और उनकी चाहत यही होती है कि एक बार अपने ब्लॉग पर Adsense approval मिल जाए तो जीवन सफल हो जाए। पर क्या ऐसा होता है? क्या Adsense approval के बाद लाइफ सेट हो जाती है?
इसका जवाब वो लोग बेहतर तरीके से दे सकते है जिनका Adsense approve हो गया है।
उदाहरण के लिए – आपने कभी किसी खेल में हिस्सा लिया है? आप जरूर अपने स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिए होंगे। आपको क्या लगता है कि बिना अभ्यास के आप दौड़ प्रतियोगिता में पहले नंबर पे आ सकते है? नहीं आपको सबसे पहले अभ्यास और प्रशिक्षण की जरूरत होगी उसके बाद आप दौड़ के लिए तैयार होते हो।
ब्लॉग्गिंग और Adsense को हम एक दौड़ प्रतियोगिता की तरह समझ सकते है, जैसा आप किसी दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले उसकी तैयारी और अभ्यास करते हो वैसे ही Adsense approval के लिए आपको अपने ब्लॉग को उसके लायक बनाना होता है। एक बार आपका ब्लॉग Adsense के लिए योग्य हो गया तो आपको Adsense approval मिल जाती है, उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर Adsense Ad लगा सकते हो। लेकिन अपने ब्लॉग पर Adsense Ad लगाने से ही आपको अच्छी कमाई नहीं हो सकती।
आज हम आपको कुछ वजह, कुछ उपाय और कुछ सुझाव देंगे जिससे आप अपने ब्लॉग की Adsense कमाई को बढ़ा सकते हो।
Google Adsense Earning कैसे बढ़ाये?
आप अपने Adsense की कमाई बढ़ाना चाहते हो तो आज का हमारा आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको Adsense कमाई बढ़ाने से संबंधित सभी तरीके समझ में आ जाए।
1. Blog Content
Google Adsense contextual Ad नेटवर्क है, मतलब कि Adsense Ad आपके ब्लॉग के content के हिसाब से ही नजर आती है। अगर आप अपने ब्लॉग पर ऐसे आर्टिकल लिख रहे हो जिसमें Adsense को Ad दिखाने करने में समस्या होती है तो Adsense कभी भी आपके ब्लॉग पोस्ट पर high CPC वाला Ad show नहीं करेगा।
उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि आपने एक प्रेरणादायक ब्लॉग बनाया हुआ है और आप रोजाना अपने ब्लॉग पर प्रेरक आर्टिकल पब्लिश करते हो, तो जब Adsense Ad आपके ब्लॉग पोस्ट को scan करेगी तो आपके ब्लॉग पोस्ट के हिसाब से Ad दिखाने में उसे समस्या होगी क्योंकि प्रेरणादायक आर्टिकल से संबंधित बहुत कम Adsense Ad होते है और जितने भी Ad प्रेरणादायक आर्टिकल से संबंधित होते है वो Low CPC वाले होते है।
Adsense कमाई बढ़ाने का सबसे बेहतर तरीके है कि आप अपने ब्लॉग पर ऐसे आर्टिकल पब्लिश करो जो मुफ्त ना हो जैसे स्वास्थ्य, टेक्नालजी, टिप्स, टिक्स, बिमा, रिव्यू आदि।
हमेशा याद रखिए कि Adsense आपके ब्लॉग के हिसाब से ही आपकी Ad CPC decide करती है। और अगर आपके ब्लॉग पर Low CPC Ad नजर आ रही है तो आपकी Adsense की कमाई भी कम होगी।
इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपने ब्लॉग में ऐसे आर्टिकल पब्लिश करे जिसमे high CPC Adsense Ad नजर आए।
2. Multi Niche Blog
Multi Niche Blog का मतलब होता है कि एक ही ब्लॉग में बहुत से विषय के ऊपर आर्टिकल पब्लिश करना, जैसे – स्वास्थ्य, एजुकेशन, फैशन, ब्यूटी टिप्स, ब्लॉग्गिंग, टेक्नोलॉजी जैसे विषय को एक ही ब्लॉग में पब्लिश करना। अगर आप ऐसा करते हो तो आपका Adsense CPC कम होगा और जिसकी वजह से आपके Adsense की कमाई भी कम होगी।
जैसे-जैसे आप अपने ब्लॉग पर नए विषय जोड़ते जाओगे वैसे-वैसे Adsense CPC कम होती जाएगी, और आखिर में Adsense की कमाई भी कम होगी।
अगर आपने अपने ब्लॉग में बहुत से कैटेगरी बनाए हुए हो, तो अपने ब्लॉग से उन कैटेगरी को remove कीजिए और अपने ब्लॉग विषय से संबंधित ही कैटेगरी रखे। बहुत से bloggers अपने ब्लॉग पर sms, शायरी, स्टेटस, जोक्स, कोट्स, जैसी कैटेगरी बनाए होते है, लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि यही सबसे बड़ी वजह है कि आपके ब्लॉग पर Adsense की कमाई इतनी कम है।
अगर आप अपने ब्लॉग में शायरी, स्टेटस, जोक्स, कोट्स, जैसी केटेगरी बने हुए हो तो उसे तुरंत अपने ब्लॉग से remove कर दीजिए। क्योंकि ऐसी कैटेगरी पर बहुत low Adsense Ad show होते है।
3. Hindi Blog
अगर आपने हिन्दी ब्लॉग बनाया हुआ है तो आपकी Adsense CPC और कमाई कम होगी। Adsense Ad देता है ताकि उसके Ad के जरिए product purchase हो, मान लीजिए कि आपके ब्लॉग में Adsense Ad पर क्लिक करने के बाद कोई कुछ नहीं खरीदता तो क्या Adsense आपके ब्लॉग पर ऐसे Ad दिखाएगी जो product purchase से संबंधित होंगे? नहीं, क्योंकि इसमे Adsense और advertiser का कोई फायदा नहीं होता। इसलिए हिन्दी ब्लॉग में basically promotion वाले Ad ही नजर आते है।
Adsense को पता है कि किस ब्लॉग पर क्या Ad show करने से सबका फायदा होगा। खासकर भारत के लोग कभी भी किसी Ad पर क्लिक करके product buy नहीं करते, लेकिन जानकारी हासिल करने के लिए वो Ad पर क्लिक करते है। सभी को मुफ्त में चाहिए, हर भारतीय का अपना एक shopping site होता है जहा से वो अपना product purchase करता है।
हिन्दी ब्लॉग में ज्यादातर visitors भारत के ही होते है, क्योंकि हिंदी भाषा भारत में ही सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। और भारत में Adsense cpc कम होने की वजह से कमाई भी कम होती है।
अगर आपको अपने हिंदी ब्लॉग से अच्छी Adsense कमाई करनी है तो आपको अपने ब्लॉग की ट्रॅफिक को बढ़ाना होगा।
4. Spelling Mistakes को सुधारे
ब्लॉग पोस्ट लिखने के दौरान spelling mistake होती ही है, इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले अपने पोस्ट को एक बार जरूर पढ़े। ब्लॉग पोस्ट में बहुत सारे spelling mistakes की वजह से भी आपके Adsense कमाई पर असर पड़ सकता है।
अब आप सोचते होंगे कि Adsense कमाई और spelling mistakes का क्या रिश्ता है? तो हम आपको बता देते है कि Google Analytic, Google Webmaster, Google search engine और Google Adsense ये सभी Google के ही services है। आपके ब्लॉग पर क्या है, कैसे है, कितना है, कितना सही है, कितना समय लोग आपके ब्लॉग पर गुजारते है सभी के बारे में Google को पता होता है।
बहुत ज्यादा spelling mistakes होने की वजह से visitors आपके ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से पढ़ नहीं पाते जिसकी वजह से visitors आपके ब्लॉग से चले जाएँगे। आपके ब्लॉग का average view-able time भी कम होगे और ऐसे में Adsense Ad आपके ब्लॉग पर appropriate Ad भी नहीं show कर पाएगी। जिससे आपकी Adsense कमाई कम होती है।
इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट में spelling mistakes करने से बचे और अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट को modify करे और उसमे spelling mistakes को सुधारे।
5. ज्यादा Ad Unit इस्तेमाल न करें
कुछ blogger अपने Adsense earning बढ़ाने के लिए अपने ब्लॉग में बहुत सारे Adsense Ad Unit इस्तेमाल करने लगते है, उन्हे लगता है कि ज्यादा Ad show होगा तो क्लिक भी ज्यादा होंगे और कमाई भी बढ़ेगी। हाँ उनका सोचना सही है, ज्यादा Ad लगाने से Ad पर क्लिक होने के chances बढ़ते है और क्लिक भी ज्यादा होती है। लेकिन ज्यादा Ad unit इस्तेमाल करने से CPC कम हो जाती है, जिसकी वजह से कमाई पर इसका बुरा असर पड़ता है।
आपने अपना ब्लॉग बनाया है visitors को अपना ब्लॉग दिखाने के लिए ना कि उन्हें Ad दिखाने के लिए। ज्यादा Ad ब्लॉग पर लगाने से visitor irritate हो जाते है। इसलिए हमें main focus अपने ब्लॉग visitors पर करनी चाहिए।
और रही बात Adsense कमाई की तो ज्यादा Ad इस्तेमाल करने पर CPC कम मिलती है। इसलिए अगर अच्छी Adsense कमाई करनी है तो अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors को irritate ना करे और अपने Ad की संख्या को content के हिसाब से सेट करे।
6. Ad Placement
Ad placement का मतलब होता है कि अपने ब्लॉग पर ऐसी जगह पर Ad लगाना जहाँ पर सबसे ज्यादा क्लिक होती हो। आप अपने ब्लॉग के Header, टाइटल के नीचे, पोस्ट के बीच में, पोस्ट के आखिर में और Sidebar में Ad लगा कर अपने Adsense कमाई को बढ़ा सकते हो।
आपने देखा होगा कि Header और Sidebar में लगाए गये Ad पर ही सबसे ज्यादा कमाई होती है और इसकी CPC भी बाकी के Ad Unit से ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब Adsense Ad दिखाने के लिए आपके ब्लॉग को scan करती है तो सबसे पहले वो आपके content को scan करती है और सबसे बेहतर Ad को Header पर show करती है।
बेहतर Ad का मतलब होता है अच्छी CPC। अगर आपने अपने ब्लॉग के Sidebar में कोई Ad लगाया हुआ है तो आपको पता होगा कि Sidebar वाले Ad पर ज्यादा क्लिक नहीं मिलती लेकिन इसकी CPC बहुत अच्छी रहती है।
Adsense कमाई बढ़ाने के लिए आपको अपने ब्लॉग के Ad placement को समझना होगा, जो Ad Unit से अच्छी कमाई नहीं हो रही उसे disable कीजिए और कुछ समय के लिए अपने Adsense कमाई को monitor कीजिए।
7. Responsive Ad Unit इस्तेमाल करें
बहुत से blogger आपको ये जरूर बताएँगे कि Banner Ad जिसकी साइज़ 336×280, 300×250, 728×90 और 300×600 होती है वो अच्छा perform करती है। पर मेरा मानना ये है कि ऐसे Ad Unit बेकार में आपके ब्लॉग की जगह को capture करते है। क्योंकि –
- अगर आपने अपने ब्लॉग पर horizontal banner Ad (728×90) लगाया हुआ है तो वो मोबाइल स्क्रीन पर ठीक से visible नहीं होगी।
- अगर आपने अपने ब्लॉग पे rectangular banner Ad लगाया हुआ है (336×280, 300×250) तो वो मोबाइल स्क्रीन पर तो ठीक से दिखाई देगी पर कंप्यूटर स्क्रीन पर काफी ज्यादा जगह capture करती है। आप नीचे दिए गये तस्वीर के जरिए समझ सकते है कि जब हम अपने ब्लॉग पर rectangular banner Ad लगते है तो वो कंप्यूटर स्क्रीन पर काफी ज्यादा जगह ले लेती है।

इसलिए ब्लॉग में हमेशा ऐसे ad unit को लगाना चाहिए जो स्क्रीन पर अच्छे से दिखे और ब्लॉग पर बेकार की जगह को capture ना करे। मतलब कि आपको अपने ब्लॉग पर responsive Ad Unit लगानी चाहिए, responsive Ad Unit स्क्रीन साइज के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेती है और जब Ad हर स्क्रीन साइज पर अच्छे से दिखती है तो उसपर क्लिक होने के chances भी बढ़ती है और Adsense कमाई भी improve होगी।
8. Adsense Auto Ad इस्तेमाल करें
हाल ही में Adsense ने एक नया feature Ad किया है जिसका नाम है Auto Ad, इसकी सहायता से आप अपने Adsense की कमाई को बढ़ा सकते हो। Auto Ad अपने आप आपके ब्लॉग में बेस्ट लोकेशन को चुन कर Ad लगाती है, मतलब कि अब आपको Ad placement की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं।
9. Low Performing Ad Category को Block करें
ये तरीका आपने बहुत से वेबसाइट पर जरूर पढ़े होंगे कि Adsense कमाई बढ़ाने के लिए उस Ad कैटेगरी को ब्लॉक कर दो जो आपके ब्लॉग पर अच्छा perform नहीं कर रही। पर क्या आपको इससे संबंधित सही जानकारी मिली है? नहीं, मुझे तो आज तक ऐसा कोई जानकारी नहीं मिला जो बता सके कि कैसे Ad कैटेगरी को ब्लॉक किया जाता है। आज हम आपको इसके बारे में बताएँगे। तो आप भी इसे फॉलो जरूर करे ताकि आप अपने ब्लॉग से उन Ad को ब्लॉक कर सको जो आपको अच्छी कमाई नहीं देती।
कुछ Ad हमारे ब्लॉग पर अच्छा perform करते है और कुछ ऐसे भी होते है जो ब्लॉग पर display तो होते है पर उस पर कोई क्लिक नहीं करता, अगर उन Ad पर क्लिक भी होता है तो उनसे कमाई उतनी अच्छी नहीं होती। और ऐसे ही Ad कैटेगरी को हम ब्लॉक करके अपने Adsense कमाई को इंप्रूव कर सकते है। बस आपको नीचे दिए गये गाइड को फॉलो करना है।
1. अपने Adsense dashboard पर जाएं और Blocking Controls पर क्लिक करें।
2. Content >> All sites पर क्लिक करें।
3. Manage General Categories पर क्लिक करें।
4. अब आपको वो category देखनी है जिसमे impression तो बहुत है पर उसके जरियेकमाई कम होती है।
5. जो Ad category अच्छा perform नहीं कर रही है उसे block कर दें।
बस इतना ही आपको करना है, ब्लॉक करने के बाद 15 दिनों तक अपने Adsense कमाई को monitor करे। आपके Adsense कमाई जरूर improve होगी।
10. Custom Adsense Channel बनाए
आप अपने Adsense dashboard>> Reports>> Manage custom channels >> Add channel में जा कर Custom channel create कर सकते हो। Custom channel के जरिए आप अपने Ad Unit के बारे में basic information दे सकते हो, जैसे – Ad किस type का है, कहा display होगा, आपका ब्लॉग का विषय क्या है। ये basic information advertiser देखते है और आपके ब्लॉग के Ad पर bid भी करते है। Adsense Custom channel create करके भी आप अपने Adsense कमाई को बढ़ा सकते हो।
11. Adsense Ad Balance को set करें
12. Adsense opportunities check करते रहें
Google Adsense आपको बहुत सी opportunities देता है जिससे आप अपनी Adsense कमाई को बढ़ा सकते हो।

Adsense opportunity चेक करने के लिए Optimisation >> opportunities पर जाएं, यहां आपको समय-समय पर Adsense कमाई से संबंधित opportunities मिल जाती है जिसे फॉलो करने से Adsense कमाई बढ़ती है। इसलिए हमेशा अपने Adsense opportunities को चेक करते रहे।
13. Copy Paste न करें
अगर आप अपने ब्लॉग पर copy paste करके आर्टिकल पब्लिश करते हो तो आपको हमेशा Adsense CPC कम ही मिलेगी। अब आप सोचते होंगे कि copy paste करने का क्या मतलब हुआ? copy paste करने के दो तरीके के होते है।
- Copy करके paste करना और फिर पोस्ट को पब्लिश करना।
- Copy करके paste करना और फिर एडिट करने के बाद पोस्ट को पब्लिश करना।
दूसरे ब्लॉग से copy करके, उसे modify करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने वाले bloggers की संख्या बहुत ज्यादा है। कुछ blogger तो हिन्दी content को Hinglish में convert करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है। ऐसा करने से आप अपने ब्लॉग के content को improve तो कर लोगो लेकिन आपकी Adsense CPC low होती जाएगी।
इसलिए copy paste कभी ना करे, अगर आपके ब्लॉग पर ऐसे content है जिसे आपने copy paste किया है तो उसे तुरंत डिलीट करें।
14. बार-बार Ad position change ना करें
अपने ब्लॉग पर बार-बार Ad location change करने से भी Adsense CPC low होती है। अगर आपने 4 Ad Unit अपने ब्लॉग पर लगाया हुआ है तो उसे कम से कम 1 महीने तक monitor करें, और जिस Ad Unit की performance अच्छी नहीं है उसका location change करें।
शुरुआत में सभी bloggers को low Adsense कमाई होती है जो की सभी के साथ होता है, लेकिन ज्यादातर blogger रोजाना अपने ब्लॉग पर Ad location change करते रहते है या फिर नया-नया Ad Unit create करके अपने ब्लॉग पर लगाते है।
अगर आप भी ऐसा करते हो तो आपको अपनी आदत बदलनी होगी ताकि किसी भी Ad Unit को अच्छे से perform करने के लिए कुछ समय मिले और आपकी कमाई improve हो सके।
15. Adsense Policy center check करते रहें
Google Adsense के जरिए अच्छी कमाई करनी है तो Adsense के सभी terms and conditions follow करना जरूरी है। कभी-कभी हमारे ब्लॉग पर हम कुछ ऐसे content लिख देते है जो Adsense की गाइडलाइन को फॉलो नहीं करती और जब ऐसा होता है तब Adsense आपको ईमेल के जरिए इसकी जानकारी देता है।
जब भी आपका ब्लॉग Adsense के गाइडलाइन को violation (उल्लंघन) करता है तो उसकी violation रिपोर्ट को आप Adsense dashboard के जरिए देख सकते हो, और समय रहते उसे सुधार भी सकते हो।

Settings >> Policy center में जा कर आप अपने ब्लॉग पर होने वाले Adsense violation को चेक कर सकते हो और उसे Adsense के गाइडलाइन के हिसाब से modify कर सकते हो। Adsense के जरिए अच्छी कमाई करनी है तो आपको Adsense के नियमों को फॉलो करना ही होगा, इसलिए हमेशा अपने Adsense policy center को चेक करते रहे और जब भी कोई violation रिपोर्ट आए उसे तुरंत उसे सुलझाए।
16. Blog के top ten post को modify करें
हर ब्लॉग का top ten ऐसे पोस्ट होते है जिसे सबसे ज्यादा visitors पढ़ते है। आपके ब्लॉग में भी ऐसे 10 पोस्ट होंगे जिसे सबसे ज्यादा रोजाना पढ़ा जाता होगा। टॉप 10 पोस्ट का मतलब है कि टॉप 10 ऐसे ब्लॉग पोस्ट जिसमे सबसे ज्यादा visitors आते है और जिसके जरिए आपके Adsense Ad पर क्लिक किया जाता है।
जाहिर सी बात है कि जिस पोस्ट को सबसे ज्यादा पढ़ा जाता है उस पर Adsense Ad पर क्लिक होने के chances बहुत ज्यादा होंगे। ऐसे में आपको अपने टॉप 10 पोस्ट को modify करना होगा। ब्लॉग पोस्ट modify करने से उसमें आने वाली ट्रैफिक की संख्या में improvement होती है, और ट्रैफिक बढ़ेगा तो Adsense कमाई भी बढ़ेगी।
17. Organic traffic improve करें
Organic traffic का मतलब होता है सर्च एंजिन के जरिए ब्लॉग पर visitor का आना। अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादातर visitors सोशियल नेटवर्क, डायरेक्ट या फिर रेफरल के जरिए आते है तो आपकी Adsense CPC कम रहती है, जिसकी वजह से Adsense कमाई भी कम होती है।
आप चाहेंगे कि रातो-रात आप Adsense के जरिए बहुत अच्छी कमाई कर ले तो ये संभव नहीं है। आपको इसके लिए बहुत समय तक इंतजार करना होता है, और रही बात Organic traffic की तो आपको अपने ब्लॉग पर seo friendly content लिखना होगा।
एक सर्वे से ये पता चला है कि जो visitors Organic traffic के जरिए आते है वो सबसे ज्यादा समय ब्लॉग पर बिताते है क्योंकि उन्हें कुछ जानकारी चाहिए होती है इसलिए वो सर्च इंजन पर कुछ टाइप करके सर्च करते है। Organic visitors का bounce rate भी काफी कम होता है, और ऐसे visitors जब Ad पर क्लिक करते है तो वो उस Ad पर सबसे ज्यादा दिलचस्पी लेते है।
Overall देखा जाए तो Adsense कमाई बढ़ाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर Organic traffic की जरूरत होगी। इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट को quality content में convert करें और उसे seo friendly बनाए।
18. Adsense ad experiment करें
अपने Adsense कमाई को बढ़ाने के लिए ये सबसे बेहतर तरीका है। Google Adsense आपको अपने Adsense Ad Unit पर experiment करने की भी opportunity देता है। आप इसे अपने Ad Unit पर implement करके अपने Ad Unit का font color, border color , background color और ad format change कर सकते हो।
अपने Adsense Ad को modify करके आप अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors को Ad पर क्लिक करने के लिए आकर्षित कर सकते हो, जिससे क्लिक improve होगी और कमाई भी।

Optimisation >> Experiments में जाकर आप अपने Ad Unit को modify कर सकते हो।
तो दोस्तों इन सभी उपायों को अपने ब्लॉग पर implement करें ताकि आपकी Adsense कमाई बढ़ सके। हमें पूरी उम्मीद है कि आज का हमारा आर्टिकल Google Adsense कमाई कैसे बढ़ाए आपके Adsense कमाई को बढ़ाने के लिए मदद करेंगी। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप कमेंट के जरिए बताए। HAPPY BLOGGING
9583450866
adsense earning badhane ke bare me bahut hi ache trike se smjhaya hai aapne
Thanks Purnan ji for your feedback.. stay in touch..
Bahut behtar article hai sir
Thanks Sarthak ji , Always be my frnd.. 🙂
Bahut accha post
Thanks bhai
मजा आ गया बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की है आपने
Thanks bro, keep visiting s2b
Good Post
Thanks Rakesh, keep visiting