Google Adsense VS Affiliate Marketing.. ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले मन में यही सवाल आता है कि अगर ब्लॉग के जरिए कमाई करनी है तो कौन सा तरीका सबसे बेहतर है यानी कि Google Adsense या फिर Affiliate Marketing? आज हम आपको इन दोनो के ही बारे में बताने वाले है और आज का हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद आप पूरी तरह समझ जाओगे कि इन दोनो में से कौन सा ऑनलाइन कमाई का तरीका सबसे बेहतर है।
ऑनलाइन अपने ब्लॉग के जरिए कमाई करने का दोनो ही तरीका सबसे बेहतर है, लेकिन दोनो में जमील आसमान का फर्क है। आप इन दोनो तरीकों में से किसी भी तरीके को अपनाकर अपने ब्लॉग के जरिए कमाई कर सकते हो।
अगर आप इन दोनो के जरिए कमाई करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको इन दोनो तरीकों के बारे में पता होना चाहिए, कि इनके जरिए कमाई कैसे होती है। तो चलिए सबसे पहले आपको इन दोनो तरीकों के बारे में बता देते है।
Google Adsense से कमाई कैसे होती है?
Google Adsense में approval मिलने के बाद हम Adsense विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगाते है और इसी वजह से हमारे ब्लॉग पर Adsense विज्ञापन दिखने लगते है। अगर कोई व्यक्ति हमारे ब्लॉग पर आकर उस विज्ञापन पर क्लिक करते है तो हमारी कमाई होने लगती है, यानी की आपको हर क्लिक के पैसे मिलते है।
होता ये है कि Adsense बहुत से कंपनी के विज्ञापन को promote करने का काम करती है, और वही विज्ञापन को हमारे ब्लॉग के जरिए लोगो तक पहुंचाती है। अगर कोई उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो Adsense इसका इसका royalty (पैसा) देती है।
दोस्तों अब आप इतना तो समझ ही गये होंगे कि Adsense विज्ञापन पर क्लिक करने के पैसे देती है, लेकिन इससे भी बड़ी बात ये ही की अगर मान लीजिए कि आपके ब्लॉग पर Adsense के विज्ञापन दिख रहे है और कोई उस पर क्लिक नही करता तो Adsense आपको विज्ञापन दिखाने के भी पैसे देती है।
अगर आपने एक नया ब्लॉग बनाया हुआ है तो Adsense approval होते ही आपकी कमाई शुरू हो जाती है। लेकिन Adsense approval पाना आसान नही होता, बहुत से Blogger Adsense के लिए अप्लाइ तो करते है लेकिन उनका Adsense approve नही हो पता। और जब बार बार Adsense approval नही होता तो affiliate marketing करने के बारे में सोचते है।
किसी भी Blogger की मानसिकता देखी जाए तो सबसे पहले वो Google Adsense को पसंद करते हैं और जब Adsense approval नही मिल पता तो affiliated marketing के बारे में सोचते है।
Affiliate Marketing से कमाई कैसे होती है?
जैसा की मैने आपको बताया कि एक Blogger की मानसिकता कैसी होती है। एक व्यक्ति ने अपना ब्लॉग बनाया और उसका Adsense approve नही हुआ तो वो affiliate marketing करने निकल पड़ा। Affiliate marketing का सदस्य बनना बहुत ही आसान है और आपको इसके लिए approval भी मिल जाती है।
कोई भी affiliated marketing में मेंबर बन सकता है। आज जीतने भी online shopping वेबसाइट है वो अपना affiliated program run कर रही है जैसे – Amazon, Flipkart, Snapdeal, Ebay आदि आप अपने हिसाब से किसी भी affiliate program से जुड़ सकते हो।
उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि आपने Amazon affiliate program से जुड़े हो, तो program से जुड़ने करने के बाद आपको Amazon के product को बेचना होता है। यानी कि आपको अपने ब्लॉग के जरिए Amazon के कुछ product के बारे में review देना होता है, उनका बारे में लिखना होता है और आखिर में आप उस product का affiliated लिंक या Banner Ad अपने ब्लॉग पे लगाते हो। जब कोई व्यक्ति आपके affiliate लिंक के जरिए product खरीदते है तो आपको इसका कमिशन मिलता है।
Yani ki jab tak koi product sell nahi hoti tab tak aap affiliate marketing ke jariye paise nahi kama sakte.
यानी कि जब तक कोई product बिकता नही होती तब तक आप affiliate marketing के जरिए पैसे नही कमा सकते।
- बिना product sell किए आकी कमाई नहीं होती
- Click के पैसे आपको नहीं मिलते
तो दोस्तों अब आप पूरी तरह समझ गये होंगे कि Google Adsense और Affiliate Marketing का कमाई प्रकिया कैसा है। अब आपको एक clear idea मिल ही गया होगा कि किस तरीके में कमाई जल्द से जल्द होने लगती है और किस के जरिए आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हो। अब चलिए आपको बताते है कि आखिर इन में से बेहतर कौन सा है?
Google Adsense VS Affiliate Marketing : कौन सा सबसे अच्छा है?
अगर Google Adsense और affiliate marketing की बात की जाए तो दोनो ही अपनी-अपनी जगह पर बेहतर है। यानी की दोनो ही no-1 ऑनलाइन कमाई का तरीका है। आप इन दोनो के कमाई प्रक्रिया के बारे में जान ही चुके हो और आप इतना तो समझ ही गये होंगे कि इन दोनो में से अगर आपको कोई तरीका चुनना है ऑनलाइन कमाई के लिए तो आप कौन सा तरीका चुनोगे।
उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि आप ऐसे product का affiliate marketing कर रहे हो जिसकी कीमत 10000 रुपए है, तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट में उस product कर बारे में review दोगे और उस product का affiliate लिंक add करोगे। अगर उस product को कोई खरीदता है तो आपको 1000 से 2000 रुपए तक कमिशन मिलेगा, अब आप खुद ही हिसाब कर सकते हो कि अगर आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद 10 लोगो ने उस product को खरीदा तो आपकी कमाई कितनी होगी।
देखा जाए तो affiliate marketing में एक product को बेच कर आप हज़ारों रुपए कमा सकते हो वही अगर आपने Adsense विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगाया हुआ है तो आपको एक क्लिक पर 2-10 रुपए तक मिलते है।
आप चाहे Google Adsense के जरिए कमाई करो या फिर affiliate marketing के जरिए, दोनो में ही आप अपने ब्लॉग के जरिए कमाई कर सकते हो। पर Adsense के जरिए आपकी जल्दी कमाई शुरू होने लगती है लेकिन affiliate marketing के जरिए कमाई करने में तोड़ा समय लगता है।
तो दोस्तों अब आप पूरी तरह से समझ ही गये होंगे कि Google Adsense और affiliate marketing अपने-अपने जगह पर no-1 है और दोनो के जरिए कमाई करने का तरीका अलग अलग है। अब चलिए आपको बताते है कि affiliated marketing कब नही करना चाहिए?
Affiliate Marketing कब नही करना चाहिए?
जब आपका Adsense अकाउंट approve नही हो रहा हो
ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले काम यही होता है कि अपने ब्लॉग को कैसे Adsense के लिए approve करवाया जाए, लेकिन बार बार Adsense अकाउंट approve नही होने की वजह से बहुत से लोग affiliate marketing की तरफ अपने ब्लॉग को ले जाते है और affiliate marketing करने लगते है।
लेकिन एक बात आप खुद ही सोचिए कि affiliate marketing करने के लिए सबसे पहले आपको High Quality Post लिखना होगा और जब तक आप High Quality Post नही लिख पाते तब तक आप कोई सा भी product का affiliate marketing कर लो वो कभी कोई खरीदेगा नहीं। और अगर आप High Quality Post लिखना जानते हो तो आपका Adsense अकाउंट approve होगा ही।
सिर्फ उसी ब्लॉग और वेबसाइट को approval देती है जिसमे high quality post हो और affiliate marketing में आप कामयाबी तभी हासिल कर सकते हो जब आप high quality post लिखना जानते होंगे।
अगर आप में सब्र नहीं है
जैसे के Adsense approve होते ही कमाई शुरू हो जाती है लेकिन affiliate marketing में ऐसा नही है। जब तक कोई product बिकता नही आपकी कमाई नही होगी और इसके लिए आपको बहुत सब्र की जरूरत होती है। ऐसा नही है कि आपने आज एक पोस्ट लिखा और दूसरे दिन से ही वो पोस्ट को पढ़कर लोग product को खरीदने लगेंगे। ये जितना आसान दिखता है उतना है नही। Affiliate marketing करने के लिए सब्र की जरूरत होती है और अगर आप बहुत जल्द पैसा कामना चाहते हो तो affiliated marketing करने के दौरान आपको सब्र से काम लेना होगा।
इन दोनो वजाहो के कारण ही affiliate marketing में ज्यादातर लोग असफल हो जाते है। अगर आपको affiliate marketing से कमाई करनी है तो आपको एक योजना बनानी होगी, जिसे follow करने के बाद आप अपने ब्लॉग को ऐसा develop कर सकते हो कि अगर कोई आपके ब्लॉग पर आए तो वो खुद product को खरीदने के लिए प्रेरित हो जाए।
दोस्तों, आप Google Adsense और affiliate marketing को एक साथ भी अपने ब्लॉग से run कर सकते हो, Google Adsense affiliate marketing को approve करती है, यानी की अगर आपने अपने ब्लॉग पर Adsense विज्ञापन लगाए हुआ है तो आप Adsense से कमाई करने के साथ साथ affiliate program join करके affiliate marketing भी कर सकते हो।
तो दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट के जरिए जरूर बताए और ये भी बताए कि आप Google Adsense और affiliate marketing में सबसे ज़्यादा किसे पसंद करते हो। HAPPY BLOGGING
hi sir apne adsense or affiliate marketing ke bare me bahut achchi jankari share ki hai . ham jaise new blogger ke liy bahut hi helpfull hai .thanks sir for this