Google में अपने ब्लॉग कि Position कैसे Check करे?

किसी ब्लॉग का सबसे पहले जो चीज हासिल करना होता है वो है Google में अच्छा rank और position, अगर आपने किसी विषय पर आर्टिकल पब्लिश किया है जो पहले से बहुत से लोगो ने अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर चुके है तो आपके ब्लॉग पोस्ट को Google में अच्छा rank करने में बहुत समय लग जाता है।

लेकिन अगर आप ऐसे विषय पर आर्टिकल पब्लिश करते हो जो कभी किसी ने नहीं किया है तो जाहिर सी बात है कि आपका आर्टिकल Google के top result में show होगा। वैसे भी इंटरनेट पर बहुत से ऐसे विषय है जिसे कोई search नहीं करता अगर आप ऐसे विषय पर आर्टिकल लिखते हो जो इंटरनेट पर बहुत कम है और उस विषय को कोई search नहीं करता तो आपका पोस्ट Google के top result में बहुत जल्द आ जाएगा पर जैसा कि उसमे search बहुत कम होते है इसलिए Google में top search result में आने के बावजूद भी आपका आर्टिकल के जरिए ज्यादा traffic नहीं आएगी।

एक बात हमेशा याद रखनी है कि आप जो भी आर्टिकल पब्लिश करो वो high quality आर्टिकल होनी चाहिए, और ऐसे विषय पर आर्टिकल लिखो जो पहले से इंटरनेट पे मौजूद हो लेकिन ऐसे तरीके से लिखो जिसे पढ़ के लोगो को मजा आ जाये।

दोस्तों हम अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO करने के लिए पोस्ट optimize करते है ताकि वो search engine पर आसानी से index हो जाए और search result में show होने लगे। पर क्या आपको पता है कि आप Google में अपने ब्लॉग की position को भी check कर सकते हो। मतलब कि आप जान सकते हो कि आपका ब्लॉग search engine result के किस position पर display होता है।

आज हम इसी विषय में आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने ब्लॉग का search position और rank check कर सकते हो।

आपने अपने ब्लॉग का on-page SEO और off page SEO तो कर दिया पर आपको पता ही नहीं कि आपका ब्लॉग Google search engine पर कैसा perform कर रहा रहा तो ये बहुत बुरी बात है। आपको पता होना चाहिए कि आपका ब्लॉग search engine पर कैसा perform कर रहा है और आपके ब्लॉग का search result position क्या है।

अपने ब्लॉग को Google search engine पर index करने के लिए हम अपने ब्लॉग का sitemap Google webmaster पर submit करते है, अगर आपने अपने ब्लॉग का sitemap Google webmaster में submit किया है तो आपका ब्लॉग पोस्ट Google search engine में rank होने लगे होंगे। लेकिन किस position पर आपका ब्लॉग search engine पर show होता है इसे कैसे पता करे?

इसमे Google webmaster आपकी सहायता करती है, और आपको बताती है कि आपके ब्लॉग का search position क्या है और आपके ब्लॉग पर कितने क्लिक होते है। Google webmaster के जरिए आप आसानी से अपने ब्लॉग का position check कर सकते हो। तो चलिए आपको बताते है कि आप अपने ब्लॉग का Google search position check करे।

Google में अपने ब्लॉग का position कैसे check करे?

  • Google search console में login करे।
  • अपने वेबसाइट को select करे।
  • Performance पर click करे।
  • अपने वेबसाइट का position देखे।

नोट : अगर आपने अपने ब्लॉग का sitemap google webmaster में submit किया है तभी आप अपने ब्लॉग कि Google search position check कर सकते हो।

Google में अपने ब्लॉग कि Position कैसे Check करे

Performance पर click करते ही आपको आपके ब्लॉग का search engine position का पता चलेगा।

Google में अपने ब्लॉग कि Position कैसे Check करे

Performance पर क्लिक करते है आपको अपने ब्लॉग का Google position पता चल जाएगा। जैसा कि आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हो हमारे ब्लॉग का average position है 28 है, इसका मतलब कि जब भी कोई हमारे ब्लॉग से संबंधित कोई भी पोस्ट को Google पे search करता है तो वो averagely 28 position में दिखाई जाती है।

आपको पता होगा कि अगर आप Google पर कुछ search करते हो तो Google search result के पहले पेज में 10 search result show होते है, और दुसरे पेज पर 10। ऐसे ही हर पेज पर 10 search result show होते है। अगर हमारे ब्लॉग का average search position 28 है तो हमारा ब्लॉग का search result तीसरे पेज पर show होगा।

हमारा ब्लॉग नया है इसलिए हमारे ब्लॉग पर click, impression बहुत कम है। आप अपने ब्लॉग को भी इसी तरह monitor कर सकते हो। चलिए इनके बारे में भी detail से आपको बता देते है कि ये होता क्या है।

Total Impression

इसका मतलब होता है कि आपका ब्लॉग का लिंक कितने बार search engine पे दिखाया गया है। मान लीजिए आपने अपने ब्लॉग पर एक आर्टिकल पब्लिश किया है जिसका नाम है SEO की जानकारी हिन्दी में, अगर कोई इस विषय को Google पे search करता है तो उसे search result में आपके ब्लॉग का URL दिखाया जाएगा, चाहे आपके ब्लॉग का search result पहले पेज पर हो या दसवे पेज में, Google उसे 1 impression count करता है।

यहां आप easily देख सकते हो कि आपका ब्लॉग search engine पर कितनी बार display हुआ है।

Total Click

यहां आपको पता चलेगा कि कितने बार आपके ब्लॉग को search engine के जरिए क्लिक किया गया है, मतलब कि जब कोई Google search में आपके ब्लॉग की किसी विषय से संबंधित search करता है तो उसे search result में आपका ब्लॉग का लिंक show होता है, और जब कोई आपके ब्लॉग को search engine के जरिए search करता है और आपके ब्लॉग लिंक पर क्लिक करता है तो उसे Total click में count किया जाता है।

Average CTR

इसका मतलब होता है कि आपका ब्लॉग search engine के जरिए कितनी बार averagely क्लिक किया जाता है। मान लीजिए कि आपके ब्लॉग का impression है 100 और क्लिक है 2 तो आपके ब्लॉग का average CTR होगा 2%, अगर इसे सरल भाषा में समझा जाए तो आपके ब्लॉग कितनी बार search result में show करता है और कितनी बार कोई उस पर क्लिक किया जाता है उसका प्रतिशत।

Average Position

ये आपके ब्लॉग का average search engine position बताता है, अगर आपके ब्लॉग का average search engine position 30 है तो इसका ये मतलब नहीं कि आपका ब्लॉग का सभी search result Google के तीसरे पेज पर display होंगे, इसका मतलब ये होता है कि अगर averagely देखा जाए तो आपके ब्लॉग का search result position तीसरे पेज में show होगा।

अब आपको clearly पता चल गया होगा कि आपके ब्लॉग का Google search position क्या है। Google search position समय के साथ-साथ धीरे-धीरे कम होती जाता है। इसलिए अगर आपके ब्लॉग का search position बहुत ज्यादा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, पर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO optimize करने की जरूरत है ताकि आपके ब्लॉग का हर पोस्ट search Google search result पे अच्छा position हासिल कर सके।

आज का हमारा ये पोस्ट Google में अपने ब्लॉग की position कैसे check करे आपको कैसा लगा comment के जरिए जरूर बताएं, अगर आपको ब्लॉग्गिंग से संबंधित कोई problem face करनी पड़ रही है या फिर आप अपने ब्लॉग की traffic को लेकर चिंतित है तो आप अपनी समस्या हमें comment के जरिए जरूर बताए, हम आपकी सभी problem को solve करने की पूरी कोशिश करेंगे। HAPPY BLOGGING

अगर आपको blogging सीखना हो या आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866