Health Insurance क्या है? Star Health Insurance Hospital List

Technology Guide in Hindi

Insurance Policy लेना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन भारत में पिछले कुछ दशकों से जितने इंश्योरेंस के नाम पर फ्रॉड हुए हैं इससे एक मिडिल क्लास का व्यक्ति इंश्योरेंस लेने से पहले हजारों बार सोचता है।

लेकिन फिर भी अपने भविष्य को खूबसूरत संजोए रखने के लिए Investment करना तो पड़ेगा ही। अगर आज अपनी बचाए हुए पैसे से कुछ थोड़ा भी Investment नहीं करता हूं तो हमें भविष्य में बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

आज मैं आपको एक ऐसे ही Insurance Investment Plan तथा Star health Insurance hospital list को बताऊंगा जिसके बाद आप निर्णय ले सकेंगे कि हमें अपने पैसे को कहां Investment करना है और साथ में जानेंगे Star health Insurance hospital list को।

यानी कि इस आर्टिकल में आपको Star health Insurance hospital list की पूरी जानकारी मिल जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि कौन से क्षेत्र में कौन सा हॉस्पिटल है?

Health Insurance क्या है?

Health Insurance एक Insurance Product है जिसे हिंदी में स्वास्थ्य बीमा कहते हैं। यह एक बीमाकृत व्यक्ति की चिकित्सा और सर्जिकल खर्चों को कवर करता है।

Health Insurance Policy की शर्तों के अधीन, या तो बीमित व्यक्ति को जेब से भुगतान करना पड़ता है और बाद में उसकी राशि की पूर्ति की जाती है या बीमा कंपनी प्रतिपूर्ति की लागत सीधे देती है।

अगर कोई व्यक्ति Health Insurance की Policy लेता है तो उसके बीमारी या चोट लगने पर उसके खर्चों की प्रतिपूर्ति उस हेल्थ इंश्योरेंस की कंपनी करती है या सीधे उस health Insurance प्रतिबंधित व्यक्ति की देखभाल के लिए भुगतान करती है।

Read this: Swiggy Delivery Boy Job कैसे करें? संपूर्ण जानकारी

Health Insurance के फायदे

Health Insurance Plan तथा Star Health Insurance Hospital List को जानने से पहले हम लोग जान लेते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे क्या क्या है?

अगर बात करें Health Insurance की फायदों की तो इसमें आपको बहुत तरीकों से फायदा मिलता है। जैसे कि –

 अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस लिया है और आप हॉस्पिटल जाने के लिए सामर्थ नहीं है तो आप अपने घर पर अपनी चिकित्सा करवा सकते हैं बशर्ते इसमें डॉक्टर की सहमति हो। इसमें जो खर्च होता है वो health Insurance Policy के अंतर्गत आता है।

 अगर कभी ऐसी स्थिति आती है कि मरीज की लिवर या किडनी को बदलना पड़े तो ऐसी स्थिति में भी आपकी खर्च को हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को ही चुकाना पड़ेगा।

 Health Insurance Policy लिए हुए व्यक्ति को साल में चार से पांच बार मुफ्त में जांच करवाने की सुविधा मिलती है जिसका सारा खर्च हेल्थ इंसुरेंस कंपनी भुगतान करती है।

 अगर कोई व्यक्ति जोकि Health Insurance Policy लिया हुआ है तो उसको टैक्स में भी बहुत ज्यादा लाभ मिलता है। जिसमें बीमित व्यक्ति को पालिसी धारक आयकर विभाग एक्ट 1961 के सेक्शन 80D के तहत 60,000 रुपए तक के टैक्स में छूट मिलती है।

Star Health Insurance Company Limited

Star Health and Allied Insurance Company Limited ओमान इंश्योरेंस कंपनी (यूएई), टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड, सिकोइया कैपिटल, आईसीआईसीआई वेंचर और अल्फा टीसी होल्डिंग पीटीई लिमिटेड (सिंगापुर) के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

Star Health Insurance Company को वर्ष 2006 में insurance Regularity and Development Authority of India (IRDA) द्वारा स्थापित किया गया। Star Health Insurance Hospital List में आपको बहुत सारे Health Insurance सस्ते, किफायती दरों में मिल जाते हैं।

Company बहुत सारे health Insurance Plan प्रदान करती है जो आपके परिवार, यात्री, वरिष्ठ नागरिक, व्यक्ति और छात्रों की बीमा जरूरतों को पूरा करने में अनुकूलित है।

विगत वर्षों में, कंपनी ने अपने भरोसेमंद हेल्थ इंश्योरेंस प्लान तथा ग्राहकों के ध्यान को आकर्षित करते हुए बहुत सारे ग्राहक इकट्ठे कर लिए हैं।

वर्ष 2013 से, Star Health And Allied Insurance Company Limited एक ऐसी पहली बीमा कंपनी है जो कार्डियक बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए विशेष निति रूप से काम करती है।

Star Health Insurance Plan

Star Health Insurance Hospital List को जानने से पहले इस कंपनी के प्लान को भी जान लेते हैं।

  • Star Family Delite Insurance
  • Star Unique Health Insurance
  • Star Family Health Optima Insurance
  • Star Health Gain Insurance
  • Star Cardiac Care Insurance
  • Star Creticare Plus Insurance
  • Star Super Surplus Insurance
  • Star Diabetes Safe Insurance
  • Star Wedding Gift Insurance
  • Star Student Care Insurance
  • Rural Star Net Plus Insurance
  • Star Senior Citizens Red carpet insurance
  • Star Comprehensive Insurance
  • Star Mediclassic Insurance
  • Star Care Insurance

Read this: Insurance Agent कैसे बने? संपूर्ण जानकारी

Star Health Insurance Hospital List- देखें 

Star Health Insurance Hospital List Company अपने ग्राहकों को 6000 से अधिक हॉस्पिटल नेटवर्क के साथ सर्विस प्रदान करती है। उनमें से कुछ हॉस्पिटल नेटवर्क आपको नीचे दिए गए List में मिल जाएंगे।

Medison Hospital Pvt. Ltd.
D3, Durgapuram Colony Sector 13,Vikas Nagar, Near Tedi Pulia, Ring Road, Opp. To Bharat Petrolium
Lucknow
Career Institute Of Medical Science & Hospital
Ghaila,Iim Road, Lucknow Near Shara City Home
Lucknow
Metro Hospital & Trauma Centre
1/25, Vijay Khand, Gomti Nagar, Lucknow Near Lohia Park, Gomti Nagar(Over Bridge)
Lucknow
Shanti Clinic & Hospital
3/180 Virat Khand Gomti Nagar,
Lucknow
Aastha Hospital
L – 2/50, New Mahavir Nagar
New Delhi
Genesis Hospital Pvt Ltd
C-1/130 Kfc Resturent Janakpuri
New Delhi
Khanna Hospital
C-2/396, Pankha Road Dabri Crossing Janakpuri
New Delhi
Mukti Mission Sewa Hospital Pvt. Ltd.
45,Panchkroshi Marg Infront Of Rasoolgarh Salapur Po
Varanasi
Shiv Surgical Nursing Home Pvt. Ltd.,
Aktha Tiraha Paharia
Varanasi
Popular Medicare Ltd
N-10/60, A-2, Dlw Road Kakarmatta Near Rly Crossing
Varanasi
Galaxy Hospital
#4,5 & 6, Dayal Enclave, Mahmoorganj,
Varanasi
Heritage Hospitals Ltd.
Lanka
Varanasi
Narayana Multispeciality Hospital, Whitefield
New Prestige Shantiniketan Opp. Itpl Main Road
Bengaluru

पूरी List देखने के लिए यहां क्लिक करें।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज की आर्टिकल में मैंने आपको Star Health Insurance Hospital List के बारे में बताया। जिसमें आप लिस्ट देख सकते हैं और अगर अधिक आपको लिस्ट की जरूरत है तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। आपको सभी शहरों की हॉस्पिटल की लिस्ट मिल जाएगी।

उम्मीद करता हूं कि आपको यह मेरी आर्टिकल पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि अपने पाठकों को अच्छे से, विधिवत् तरीके से और पूरी जानकारी एक ही आर्टिकल में समझाया जाए ताकि उन्हें कोई और आर्टिकल पढ़ने की जरूरत ना पड़े।

इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें Health Insurance क्या है? इसके क्या फायदे हैं? की जानकारी मिल सके। धन्यवाद!

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866