छोटे बच्चे को दूध पिलाने का तरीका

छोटे बच्चे को दूध पिलाने का तरीका- chote bacche ko maa ka doodh kaise pilaye? doodh pilane ke tarika jane- माँ का दूध एक संपूर्ण और संतुलित आहार है। नवजात शिशुओं को उनके शुरुआती 6 महीने में सिर्फ माँ का दूध की ही जरुरत होती है। यह शिशु को सभी पोषण तत्व प्रदान करता है। अगर आपको दूध आता है तो अपने शिशु को 6 महीने तक जरूर स्तनपान कराए।

डिलीवरी के तुरंत बाद माँ का दूध पीलेपन वाला और गाढ़ा होता है। इस दूध को colostrum कहते हैं। यह दूध आपके शिशु को संक्रमण से होने वाली खतरनाक बीमारी से बचाती है। इसमें vitamin-A की भी मात्रा अधिक होती है।

छोटे बच्चे को दूध कैसे पिलाये?

स्तनपान के लिए शिशु और माँ का सही आसन (posture) होना जरूरी है। दोनों बाज़ू में शिशु को उठा कर उसके पूरे शरीर को अपनी ओर करें। शिशु के ऊपरी होंठ में अपने स्तन के निप्पल को सटाये और जब शिशु अपना मुंह खोल दे तो अपने स्तन के निप्पल को अंदर कर दें।

अगर आप शिशु को स्तनपान करा रहीं हैं तो ध्यान रहे इसके स्थान पर चीनी घुला पानी, शहद घुला पानी या अन्य कुछ उल्टी-सीधी चीजें कभी न दें।

अगर आपका शिशु काफी देर तक स्तनपान कर रहा है तो वो पूरे दिन में 6 से 8 बार diaper गिला कर सकता है। पेट भी गड़बड़ हो सकता है। मगर इससे घबराए नहीं। अगर चार बार से ज्यादा diaper को गिला करता है तो डॉक्टर के पास जाएं।

अगर आप स्तनपान करा रहीं हैं तो कुछ भी उल्टा-सीधा न खाए। दाल का सेवन ज्यादा करें और पोषक आहार खाए। इससे स्तन में दूध भरेगा और गाढ़ा होगा। धुम्रपान और नशा न करें।

अगर डिलीवरी के तुरंत बाद स्तन में दूध नहीं आ रहा है तो नर्स से संपर्क करें। धैर्य रखें और पोषक आहार का सेवन करते रहें, दो से तीन दिन में स्तन में दूध आने लगेगा।

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866