अपने कंप्यूटर और लैपटॉप का पासवर्ड कैसे बदले?

अपने कंप्यूटर और लैपटॉप का पासवर्ड कैसे बदले? अगर कंप्यूटर या लैपटॉप आप इस्तेमाल करते हो और अगर आपको लगता है कि हमारे कंप्यूटर/लैपटॉप का पासवर्ड कुछ लोगों को पता चल गया है तो आप जरुर चाहोगे कि आपके कंप्यूटर के सभी डाटा/फाइल सुरक्षित रहे। इसलिए आपको अपने कंप्यूटर/लैपटॉप का पासवर्ड बदल देना चाहिए।

आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि कैसे आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप का पासवर्ड बदल सकते हो। तो आइये जानते है।

How to change computer/laptop password in Hindi

स्टेप – 1

सबसे पहले Start menu पर क्लिक करें और control panel पे जाये।

अपने कंप्यूटर और लैपटॉप का पासवर्ड कैसे बदले?

स्टेप- 2

User Accounts पर क्लिक करें।

अपने कंप्यूटर और लैपटॉप का पासवर्ड कैसे बदले?

स्टेप – 3

Change your password पर क्लिक करे।

अपने कंप्यूटर और लैपटॉप का पासवर्ड कैसे बदले?

स्टेप – 4

यहाँ आपको अपने computer/laptop का current पासवर्ड डालना है फिर आप जो पासवर्ड रखना चाहते हो उसे डाल कर Change Password पर क्लिक करे। बस इतना करते ही आपके कंप्यूटर का पासवर्ड बदल जाएगा।

ये भी जाने-

अगर आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866
Scroll to Top