IMEI Number कैसे पता करे? IMEI नंबर के बारे में जानने से पहले मैं आपसे एक सवाल करना चाहूँगा ” मान लीजिए कि मैंने एक मोबाइल ख़रीदा है और आपने भी उसी मॉडल का मोबाइल ख़रीदा है तो आपके मोबाइल और मेरे मोबाइल में अंतर क्या होगा? “
एक जैसे मॉडल के मोबाइल में सरे functions एक जैसे ही होते है, और यही वजह है कि दोनों में अंतर बता पता कठिन हो जाता है। लेकिन सभी मोबाइल के IMEI नंबर अलग होते है और यही वजह है कि IMEI नंबर को किसी भी मोबाइल कि identity कहना गलत नहीं होगा।
आप अपने मोबाइल को उसके मॉडल के नाम से जानते होंगे और आप समझते होंगे कि आपके मोबाइल कि पहचान उसका मॉडल नंबर ही है? अगर ऐसा है तो आप गलत सोचते हो क्योंकि किसी भी मोबाइल कि identity उसका मॉडल नंबर नहीं बल्कि उसका IMEI नंबर ही होता है। तो चलिए सबसे पहले जानते है कि IMEI नंबर होता क्या है?
IMEI नंबर होता क्या है? What is IMEI number?
IMEI का full-form होता है International मोबाइल Station Equipment Identity और अगर इसे हिंदी में समझा जाए तो इसका मतलब होता है “अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या“।
जैसा की हमने बताया कि IMEI नंबर ही किसी भी मोबाइल की अपनी एक पहचान होती है। दुनिया में जितने भी मोबाइल है उनके IMEI नंबर अलग अलग ही होते है और यही वजह है कि IMEI नंबर के जरिए हम अपने चोरी हुए मोबाइल का पता लगा सकते है और ये भी जान सकते है कि हमारे मोबाइल में किसका sim लगा हुआ है और sim का नंबर क्या है।
IMEI number 15 digit का एक नंबर ही होता है।
IMEI नंबर के जरिए मोबाइल track करना हमारे हाथों में नहीं, ये सिर्फ authorized officer हाथों में होता है यानि कि police complaint देने के बाद ही मुमकिन हो सकता है। आप अपने चोरी हुए मोबाइल का IMEI नंबर दे कर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवा सकते हो ताकि आपका मोबाइल ढूंढने में आसानी हो।
तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि IMEI नंबर होता क्या है और IMEI नंबर जानना कितना उपयोगी साबित हो सकता है। अब चाहिए जानते है कि कैसे आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता कर सकते हो।
अपने मोबाइल का IMEI Number कैसे पता करे?
अपने मोबाइल का IMEI नंबर जानने का 3 तरीका है। आप नीचे दिए गए तरीकों में से कोई सा भी तरीका आजमाकर अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता लगा सकते हो।
USSD कोड से IMEI नंबर पता करे
आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर check करने के लिए आपको अपने मोबाइल dial pad में जा के IMEI नंबर check करने का कोड डालना है। जैसे ही आप IMEI नंबर check करने का कोड डालोगे वैसे ही आपको आपके मोबाइल का IMEI नंबर मिल जायेगा। नीचे हमे IMEI नंबर check करने का कोड जिए हुआ है उस कोड को अपने मोबाइल के जरिए dial करे।
IMEI Check Karne Ka Code – *#06#
*#06# को अपने मोबाइल में dial करे और पाए अपने अपने मोबाइल का IMEI कोड।
आपके मोबाइल में dual sim डालने का option है तो आपके मोबाइल में दो IMEI नंबर होंगे। आपके मोबाइल में कितने IMEI नंबर होंगे उसका निर्णय आपके मोबाइल में sim लगाने कि संख्या पर निर्भर करता है।
आप एक sim वाला मोबाइल का इस्तेमाल करते हो तो आपके मोबाइल में एक IMEI होगा और अगर दो sim वाला मोबाइल का इस्तेमाल करते हो तो आपके मोबाइल में दो IMEI नंबर होंगे। और ऐसे ही अगर आपके मोबाइल में 3 sim लगाने का option है तो आपके मोबाइल में 3 IMEI नंबर होंगे।
अपने मोबाइल कि सेटिंग के जरिए अपने मोबाइल का IMEI कोड पता करे
आप अपने मोबाइल कि सेटिंग में जाए और about phone वाले option पर क्लिक करे। About phone option में जाने के बाद आपको अपने मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी जैसे- मोबाइल का मॉडल क्या है, मोबाइल का specification क्या है और मोबाइल का IMEI नंबर क्या है।
अपने मोबाइल box और bill से IMEI नंबर का पता लगाये
आपने अपना मोबाइल ख़रीदा है तो आपके पास अपने मोबाइल का box और bill तो जरुर ही होगा।
आप अपने मोबाइल box में छपे IMEI नंबर देख कर पता लगा सकते हो कि आपके मोबाइल का IMEI नंबर क्या है। अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो आप अपने मोबाइल box के जरिए अपने मोबाइल IMEI कोड का पता लगा सकते हो।
ठीक वैसे ही आप अपने मोबाइल bill के जरिए भी अपने मोबाइल का IMEI नंबर का पता कर सकते हो। जब आप कोई मोबाइल खरीदते हो तो उसके bill में मोबाइल के सारे details लिखे जाते है जैसे- मोबाइल model और IMEI नंबर।
मोबाइल खरीदने के दौरान दुकानदार का फर्ज बनता है कि वो आपके मोबाइल bill में IMEI नंबर लिख के दें। कुछ तो ऐसा करते है लेकिन ज्यादातर मोबाइल bill में IMEI नंबर नहीं लिखा जाता। अगर आपके मोबाइल में IMEI नंबर मौजूद है तो आप उसे देख कर अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता कर सकते हो।
तो दोस्तों आज आपने सिखा कि IMEI नंबर होता क्या है, IMEI कैसे पता करे। अगर हमारी जानकारी आपको अच्छी लगा या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो हमें कमेंट जरुर करे।
ये भी जाने-