अनचाहे बालों से कैसे छुटकारा पाये? 25 उपाय

सुंदर दिखने की चाहत सभी लड़कियों को होती है और इसके लिए सभी तरह के प्रयास करती रहती है। सुंदर दिखने के लिए खूबसूरत त्वचा का होना जरूरी होता है और लड़कियां ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके त्वचा की रंगत बदलने के कामयाब भी हो जाती है मगर त्वचा की सुंदरता में अनचाहे बाल सबसे ज्यादा समस्या देती है।

लड़कियों के सर पर लंबे और मुलायम बाल उसके हुस्न में चार चाँद लगा देते है वही चेहरे, हाथ, पैर पर निकले अनचाहे बाल शर्मिंदगी महसूस कराती है।

यूँ तो लड़कियों के शरीर पर छोटे-छोटे बालों का होना सामान्य है मगर समस्या तब होती है जब ये बाल ज्यादा या मोटे होते है।

शरीर में ज्यादा बाल होने के अनेक कारण हो सकते है मगर हारमोन असंतुलित, दवाइयों के दुष्प्रभाव आदि मुख्य कारण है।

शरीर के बाल ही त्वचा को धूल, मिट्टी, गंदगी, तापमान से बचने में अहम भूमिका निभाती है। लड़कियों में अनचाहे बालों का होना परेशानी का सबब तो होता ही है साथ ही उनका अपने बारे में सोच नकारात्मक हो जाता है और वो अपने को बदसूरत मानने लगती है।

आज के दौर में फैशन का बोलबाला है और हर उम्र की महिला फैशनेबल दिखना चाहती है, जिसके लिए उसे sleeveless, kafree या designer dress पहनना स्वाभाविक हो जाता है।

मगर जिन लड़कियों के हाथ-पैर में अनचाहे बाल होते है उन्हे अपने मन को मार कर इन कपड़ों को छोड़ कर दूसरे कपड़े पहनना मजबूरी हो जाता है और या फिर ऐसी स्तिथि में अनचाहे बालों को हटाने के लिए saving, waxing और threading जैसे लोकप्रिय तरीके अपनाने पड़ जाते है जो काफी झंझट वाला और दर्दनाक होते है।

इन आधुनिक तरीकों से कुछ समय के लिए अनचाहे बालों से मुक्ति तो जरूर मिल जाती है मगर त्वचा को भारी नुकसान होता है साथ ही इन तरीकों से बाल कड़े हो जाते है और उनके उगाने की गति भी तेज हो जाती है।

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में lazer तकनीक और electrolysis तकनीक से बालों की समस्या से स्थाई मुक्ति का दावा जरूर किया जाता है लेकिन इन तकनीकों से निजात पाना हर किसी के बस में नही होता है क्योंकि ये दोनो तकनीक बहुत महँगी है, ज्यादा कारगर भी नही है, साथी ही त्वचा पर दुष्प्रभाव होने की संभावना से भरी होती है।

आज हम ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप अपने अनचाहे बालों से मुक्ति पा सकते है।

अनचाहे बालों से छुटकारा पाना है तो आजमाए ये घरेलू नुस्खे

1. कच्चा पपीता और हल्दी

कच्चे पपीते में Paipin salt नामक enzyem भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो वैज्ञानिकों के अनुसार बालों को उगाने के कारणों को कमजोर करने के साथ दोबारा निकालने की संभावना को ख़तम करता है। बाजारों में आसानी से उपलब्ध होने वाला कच्चा पपीता सबसे अच्छा hair remover है।

कच्चे पपीते को काट कर मिक्सर की मदद से पीस कर आधी चम्मच हल्दी पाउडर मिलकर पेस्ट बना ले और अब इस पेस्ट को आप चेहरे पर अच्छे से मल कर हल्के हाथों से चेहरे की 10 मिनट तक मालिश करने के बाद चेहरा साफ पानी से धो ले। आप इस उपाय को 1 दिन छोड़ कर कीजिए, जल्दी ही अनचाहे बालों से मुक्ति मिलेगी और चेहरे पर निखार आ जाएगा।

2. कच्चा पपीता और एलो वेरा

कच्चा पपीता की कुछ टुकड़े और एलो वेरा को लगभग बराबर की मात्रा में लेकर मिक्सर की मदद से पीस ले। अब इस पिसे हुए घोल में 1 चम्मच बेसन और आधी चम्मच हल्दी पाउडर मिलकर पेस्ट बना ले।

इस पेस्ट को अनचाहे बालों की जगह पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए और पेस्ट के सुख जाने पर बालों के बढ़ने की उल्टी दिशा में थोड़ी देर रगड़े और इसके बाद साफ पानी से धो दे। यह उपाय सप्ताह में 2 बार ज़रूर करना चाहिए।

3. गेहू का भूसा

अनचाहे बाल से मुक्ति पाने के लिए गेहू को scrub की तरह उपयोग में लाना अच्छा उपाय में से एक उपाय होता है। गेहू का भूसा उस वस्तु को कहा जाता है जो गेहू के आटे को चलनी से चालने के बाद जो दरदरा पदार्थ बचता है। एक कटोरी में गेहू का भूसा ले और उसमे थोड़ा सा कच्चा दूध और गुलाब जल मिला कर दरदरा पेस्ट बना ले।

इस दरदरे या दबेदार पेस्ट को अनचाहे बालों की जगह पर लगा ले और कुछ मिनट के बाद उल्टी दिशा में रगड़ते रहे। जब रगड़ते हुए पेस्ट सुख जाए तो साफ पानी से धो लीजिए। इस उपाय को सप्ताह में 1 बार करना चाहिए और इस उपाय से अनचाहे बालों से मुक्ति के साथ ही झुर्रियां की समस्या मिट जाती है।

ये भी जाने-चेहरे का रंग साफ करने के 6 घरेलु उपाय

4. मक्के का आटा

एक कटोरे में 3 चम्मच मक्‍के का आटा ले। इसमे एक अंडे का सफेद भाग और एक चम्मच शक्कर (चीनी) मिलाकर पेस्ट तैयार करे। अब इस पेस्ट को चेहरे पर या अनचाहे बालों की जगह पर लगभग 10 मिनट तक गोलाकार रगड़ते रहे और इसके बाद साफ पानी से धो लीजिए। इस पेस्ट के उपयोग से अनचाहे बालों के साथ ही dead cells भी ख़तम हो जाता है और इस उपाय को सप्ताह में 2 बार जरूर करे।

5. चीनी का इस्तेमाल

चीनी का उपाय dead cells को निकालने के साथ ही अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाता है। चेहरा या जिस जगह पर अनचाहे बाल हटाना है उस जगह को गीला करके चीनी के दानों को हल्के हातो से गोलाकार 10 मिनट तक रगड़ने से अनचाहे बालों के साथ ही dead skin भी शरीर से हट जाती है। इस उपाय को सप्ताह में 2 बार जरूर करना चाहिए।

पैर के बालों को साफ करने के उपाय

बहुत सी युवतियों की पैरों पर घने बाल (रोयें) होते हैं। यह बद्दापन प्रकट करता है। इन्हें shave करके साफ किया जा सकता है। अगर आप shave करना चाहती हैं तो नहाने के तुरंत बाद कर लें। पहले पैरों पर cream मल लें और shave नीचे से ऊपर की तरफ करें। इसके बाद कोई नमीदार (moisturizer) cream पैरों पर मल लें।

Anti french आदि बाल उतारने की cream से skin अधिक चिकनी हो जाती है। इसके लिए पहले spatula की सहायता से cream को बालों वाले हिस्सों पर लगाए और लगभग दस मिनट के बाद गीली रुई से इसे पोछ दें। बाल साफ हो जाएंगे। फिर गर्म पानी से धोकर कोई अच्छी cream का talcum powder लगा लें।

वैक्सिंग करते वक़्त रखें इन बातों का विशेष ध्यान

जाहिर सी बात है कि लाइफ में waxing बहुत जरूरी है। waxing हर कोई करता है। पर कभी-कभी किसी से गलत तरीके से भी waxing हो जाती है जिससे इस गलती का खामियाजा स्किन में रेशेस, जलन, आदि का सामना करके चुकाना पड़ता है। इसलिए कुछ इअसे टिप्स जरुरी हैं जो आपको वैक्सिंग करते वक़्त रखने पड़ेंगे। आज हम ऐसे ही बातों को बताएंगे जिन्हें वैक्सिंग करते वक़्त ध्यान ममे रखना बहुत जरुरी है। 

सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें

आजकल बाज़ार में बहुत सारे वैक्सिंग प्रोडक्ट्स आ गए है पर उन प्रोडक्ट्स के लाइफलाइन पर शक रहता है। ऐसे प्रोडक्ट्स का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। इसलिए हमेशा ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। waxing krte samay ki sawdhaniya

स्ट्रेप को उल्टा ना खींचे

कई लोग बाल को उल्टी दिशा में खींचते हैं पर आपको चाहिए कि जिस ओर आपके बाल जा रहे हैं उस ओर से बालों को न खींचे। अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपकी स्किन कट सकती है।

मॉइस्चराइजर का करें प्रयोग

मॉइस्चराइजरआपकी स्किन के लिए बहुत जरूरी होता है ये आपकी स्किन को नमी प्रदान करता है। इसलिए जब आप waxing कर चुके होते हैं तो अपने त्वचा में मॉइस्चराइजर जरूर लगायें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी स्किन बेजान और रूखी हो जाती है।

टेलकम पाउडर को नज़रन्दाज न करे

waxing करने के लिए आपको टेलकम पाउडर का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए। टेलकम पाउडर को आप waxing करने के स्थान पर लगा लीजिये और फिर waxing करना शुरू करिए इससे आपको कम दर्द होगा और आप आसानी से वैक्सिंग कर पाएंगे।

wax ज्यादा गर्म न करे

कुछ लोग waxing करने के लिए वैक्स को अधिक गर्म कर देते है। लेकिन अब सावधान हो जाइए क्योंकि अगर आप वैक्स को ज्यादा गर्म कर देते है तो आपकी स्किन जल सकती है। इसलिए जब आप waxing कर रहे हों तब ध्यान रखे की आपका wax ज्यादा गर्म न हो। ज्यादा गर्म वैक्स आपके स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। हो सकता है कि आपकी स्किन जल जाए।

क्रीम को ज्यादा देर तक न लगे रहने दें

बाजार में कई किस्म की वैक्स क्रीम मौजूद हैं जिसका उनका अलग-अलग फार्मूला है। क्या आपको पता है कि अगर, आप अपने स्किन में ज्यादा देर तक क्रीम लगा के रखते हैं तो क्रीम में मौजूद chemicals आपके स्किन से रिएक्शन कर देते हैं, जिससे आपको कई प्रकार की स्किन प्रॉब्लम से गुजरना पड़ सकता है। इसलिए आप क्रीम के डिस्क्रिप्शन को पढ़ के, उमसे जितना देर तक स्किन में लगाने की सलाह दी गई हो उससे ज्यादा आप अपने स्किन में क्रीम को न लगाएं। 

इसे भी पढ़ें-

आज आपने क्या जाना?

आज अपने वो सभी तरीकों के बारे में जाना जिसके इस्तेमाल से आप अपने शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हो, अगर आपके शरीर में भी बहुत ज्यादा बाल आ गए हैं तो हमारे बताये गए तरीकों को अपनाकर अपने बालों को हटा सकते हो। जानकारी अच्छी लगी हो तो comment के जरिये जरुर बताये। धन्यवाद