तो कैसे हो आप लोग, अपनी राय बताने के लिये हमे comment करे. दोस्तों आज का article है कि, “पेड़ कैसे लगाये”. अगर आप पोधे और पेड़ प्रेमी है, मतलब nature से प्यार करते है और पेड़ लगाने की सोच रहे है तो ये बहुत अच्छी बात है. क्योंकि एक बार जब आप पेड़ लगा लो और वो बड़ा हो जाये तो आप पेड़ के बहुत लाभ उठा सकते हो जेसे कि :- आपको ठंडी हवा मिलेगी, आपको fresh oxygen मिलेगा, आप पेड़ के नीचे बैठ कर गर्मी में ठण्ड का मजा ले सकते हो और अगर आपने पेड़ फल वाला लगाया हो तो आप फल के मजे ले सकते हो.
पर दोस्तों इस बात का ध्यान रखे कि, पेड़ लगाना आसान नहीं है क्योंकि पेड़ को लगाने के लिये बहुत सी बातो का ध्यान रखना होता है जेसे कि :- पेड़ लगाने के लिये जगह चाहिये होती है, आपको मोसम का भी ध्यान रखना होता है और आपको पेड़ लगाने का सही तरीका पता होना चाहिये. इन सभी बातो का ध्यान रखने के बाद ही, आप सही तरीके से पेड़ को लगाने के बाद बड़ा कर सकते हो.
तो दोस्तों इस article में हमने आपको यही सब बाते बताई है. यहाँ पर सभी बातो को ध्यान से पढ़े और समझे.
पेड़ लगाने से पहले कुछ बातो को ध्यान में रखे
दोस्तों पेड़ लगाने से पहले आपको कुछ बातो का पता होना चाहिये, तभी आप पेड़ अच्छे से लगा सकते हो.
1. पहले जगह देख ले, कहा लगाना है
अगर आप पेड़ लगाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको जगह चाहिये होगी जहा पर आप पेड़ लगाओगे. अगर जगह की बात की जाये तो आपको जगह थोड़ी खुल्ली चाहिये होगी मतलब एक बगीचे जितना. कही आप घिची पीची जगह पर पेड़ लगाने की सोच रहे है तो ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं है क्योंकि ऐसे में आपको और आपके पडोसीयो को परेशानी हो सकती है जेसे की :- डालियों का घर में घुस जाना, डालियों के करना घर पर खरोच आजाना, आने जाने में दिक्कत होना etc etc बाते.
इसके साथ साथ आपको ये भी देखना होगा कि, जहा पर आप पेड़ लगा रहे है वो जगह समतल है की नहीं. हम आपको ऐसा इसलिये कह रहे है क्योंकि ढलान वाली जगह पर पेड़ की जड़े अपनी पकड़ नहीं बना पाती.
2. किस तरह का पेड़ आप लगाना चाहते है
अगर आप पेड़ लगाना चाहते है तो आपने पहले से ही सोच रखा होगा कि, आपने कोन सा पेड़ लगाना है. तो दोस्तों इस बात का ध्यान रखे कि, जिस जगह पर आप पेड़ लगाने की सोच रहे है वहा पर एक बारी मिट्टी का निरिक्षण जरुर कर ले ताकि आपको पता चल सके कि, वहा पर कोन से पेड़ लग सकते है. कही आप अपनी पसंद का पेड़ लगाने की सोच रहे हो और वो पेड़ उस जगह पर ना लगे तो आपको दुःख हो सकता है.
3. पेड़ ख़रीदे
जब आप जगह final कर ले तो अब आपका काम पेड़ tree खरीदने का है. आप किसी nursery में जा कर अपना पसंद का पेड़ खरीद सकते है. नहीं तो आप बीज की मदद से पेड़ लगा सकते है.
4. हमेशा पेड़ सर्दियों में लगाये
आपको ये पता होना चहिये कि, हर पेड़ tree का अपना हिसाब किताब अलग होते है मतलब हर पेड़ को लगाने का time अलग अलग होता है, आप किसी भी मोसम हर पेड़ को नहीं लगा सकते. तो आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि, जो पेड़ आप लगा रहे है उसका लगाने का सही time कब होता है. पर कुछ studies में ये पाया गया है कि, mostly पेड़ सर्दियों में लगते है.
पेड़ लगाये
दोस्तों इस section में हम आपको ये बतायेंगे कि, सही तरीके से एक पेड़ को कैसे लगाया जाता है. नीचे हमने step by step तरीके बताये है, आप हमे follow करे और पेड़ इसी हिसाब से लगाये. हमे उम्मीद है कि, आपका पेड़ अच्छे से लगेगा.
1.मिट्टी खोदे
पेड़ के पोधे को लगाने के लिये सबसे पहले आपको गड्ढा खोदना होगा मतलब मिट्टी खोदनी होगी. तो पहले एक फावड़ा या कस्सी ले फिर उसके बाद जहा पर आपको पेड़ लगाना है वहा पर मिट्टी खोदे. इस बात का ध्यान रखे कि, मिट्टी उतना ही खोदे जितना आपका पेड़ का आकार हो. अगर आप अपनी मर्जी का आकार और गहराई चाहते है तो आप कर सकते है.
2. पेड़ लगाये
गड्ढा खोदने के बाद अब आपका काम पेड़ लगाने का है तो हल्के हाथो से पेड़ को उठाये और आराम से गढ़े में रखे. अगर पेड़ गड्ढे में fit बैठ रहा है तो ठीक नहीं तो आप गड्ढे का shape बढ़ा सकते है. इसके बाद ये देखे की पेड़ की दिशा सही है की नहीं. Normally सभी लोग पेड़ को straight रखना पसंद करते है. अगर पेड़ टेढ़ा मेढ़ा हो तो आप उसे सीधा करे. सीधा करने के बाद अब आपको गड्ढे को भर देना होगा. उसके बाद पेड़ के आसपास खूंटा लगाये. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि पेड़ हवा से उड़ेगा नहीं और पोधे की पकड़ मजबूत हो जायेगी.
3. Time To Time पानी देते रहे
पेड़ लगाने के बाद आपका काम खत्म नहीं हो जाता बल्कि आपका काम और बढ़ जाता है. अब आपका काम पेड़ को regular पानी देने का है. आपको starting के कही हफ्तों तक पेड़ को regular पानी देना होगा. इससे क्या होगा कि, regular पानी मिलने से पेड़ के जड़ो की पकड़ मजबूत हो जायेगी. जब एक बारी आपका पेट बढ़ने लग जाये तो फिर आप पानी देना कम कर सकते हो.
4. जब तक पेड़ बड़ा नहीं होता तब तक देखभाली करे
पानी देने के अलावा पेड़ की ओर भी देखभाली करनी जरुरी होती है जेसे कि :- अगर पेड़ का कोई हिस्सा खराब हो जाये या गल जाये तो उसे साफ़ करे, पेड़ के आसपास गंदगी ना जमा होने दे, पेड़ के पत्तो को आप केंची की मदद से shape दे सकते हो etc etc.
5. पेड़ का मजा ले
जब पेड़ बड़ा हो जाये तो वो पेड़ अब आपका है, अब आप उस पेड़ से दुनिया भर के मजे ले सकते हो जेसे कि :- अगर आपने फल वाला पेड़ लगाया है तो आप जिंदगी भर तक उस पेड़ के फल खा सकते हो, आप गर्मियों में ठंडी हवा का मजा ले सकते हो, अगर आपने अपने घर के पास पेड़ लगाया है तो आपको हर time fresh air मिलेगी etc etc.
दोस्तों अगर आप पेड़ प्रेमी हो तो ये article आपके बहुत काम आने वाली है. अगर हमारे article में पेड़ से related कोई deeply चीज़े रह गयी है तो आप हमसे comment के through पूछ सकते हो. दोस्तों हमारे साथ बने रहे next article के लिये. Thanks and have a nice day all of you.
9583450866