कई कारणों से आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं, जिसमे मुख्य कारण पेट की खराबी, संतुलित भोजन न करना, मानसिक तनाव, लिवर की कमजोरी आदि होते हैं। इन कारणों को दूर करके विभिन्न उपाय करने से धीरे-धीरे यह कालापन दूर हो जाएगा।
आंखों के नीचे काले घेरे को कैसे दूर करें?
हर रोज दूध की मलाई नियमित रूप से काले घेरे पर लगाया करें। कच्चे आलू को बीच में से काट लें और इन्हें आँखों पर रखकर लेट जाएं। आधे घंटे बाद पानी से धो लें।
खीरा-ककड़ी के टुकड़े इन घेरों पर घिसने से कालापन दूर होता है। गाजर के मौसम में कददू-कस पर गाजर पीस लें, इसमें ककड़ी का रस मिलाकर काले घेरों पर लगाए, 15-20 दिन यह उपाय करना चाहिए।
अगर आपको blogging सीखना हो या आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866