सर्दियों के कपड़े कैसे रखे? तो दोस्तों आपको गर्मियों के मौसम की सुभकामनाये। ऐसे में आप अपने गर्मियों के कपड़े निकाल चुके होंगे और पहन भी रहे होंगे। पर हमारे हिसाब से आपको सर्दियों के कपड़ों को रखने में दिक्कत आ रही होगी क्योंकि तभी तो आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है। सर्दियों के एक आधे कपड़े की बात हो तो आप रख लोगो पर जब घर के पूरे सदस्यों के सर्दियों के कपड़ों को रखने की बात हो तो ऐसे में किसी का भी सर चकरा जायेगा। ऐसे में आप लोगो को सूझ नहीं रहा होगा की कौन सा कपड़ा कहा रखे।
तो अब आपको दिक्कत ये आ रही है कि, इन सभी कपड़ों को कैसे अरेंज कर के रखा जाए क्योंकि अगर आप इन कपड़ों को ठीक से रखते हो तो आपके गर्म कपड़े कई साल चलेंगे। तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आपका ये वाला काम आसान हो जायेगा। ज्यादा जानकारी के लिये पूरा आर्टिकल पढ़े।
कपड़े तह कैसे करे? How To Fold Clothes In Hindi
सर्दियों के कपड़े कैसे रखे?
1. तैयारी करे
सर्दियों के कपड़ों को पहनकर सीधा कही रखने में कोई समझदारी वाली बात नहीं है क्योंकि ऐसे में आपके कपड़े पड़े पड़े सड़ जायेंगे। तो दोस्तों आपको सर्दियों के कपड़े रखने से पहले थोड़ी बहुत तैयारी करनी होगी।
2. कपड़ो को धोये
आपको ये पता होना चाहिये की गंदे कपड़ों को काफी लंबे समय तक रखने से कपड़ों पर अवांछित गंध, मोल्ड या फफूंदी पैदा होती है जो आपके कपड़ों को बर्बाद कर सकती है। अगर कपड़ों में पसीने, तेल या चिपचिपाहट हो तो ये कपड़ों में दाग या पीलापन पैदा कर देते है जिसको बाद में निकालना बहुत मुश्किल वाला काम होता है।
तो अगर आप सर्दियों के कपड़े स्टोर कर रहे है तो आपको सबसे पहले सभी कपड़ों को अच्छे से धोना और सुखाना होगा। दोस्तों इस बात का ध्यान रखे कि सभी कपड़ों को प्लास्टिक बैग में ना रखे ऐसे में कपड़े सुकड़ या कमजोर हो जाते है।
कपड़े कैसे धोए? कपड़े धोने का तरीका क्या है?
3. फटे या गंदे कपड़े रिपेयर करने को दे
जब आप कपड़ों को धोवोगे तो आप ये पाओगे कि, कोई कपड़ा कही से फटा हुआ है या किसी में किसी तरह का दाग लगा हुआ है तो ऐसे में आपको इन कपड़ों को repair करवाना होगा क्योंकि अगली बार आपको इन कपड़ों को पहनना है।
अगर आपको लगता है कि, कोई कपड़ा बहुत ज्यादा फटा हुआ है या किसी कपड़ों में दाग ठीक नहीं हो रहा है तो ऐसे में आप इन कपड़ों को फेक या दान कर सकते है।
4. कपड़े दान करे
यहाँ पर हम कपड़ों को दान करने के बारे में बात कर रहे है क्योंकि कपड़ों का दान महादान होता है। आपके दान करे गए कपड़ों से अगर किसी का शरीर ढक रहा है तो इससे ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है।
जब आप अपने सर्दियों के कपड़ों को रख रहे हो तो ये देखे की कोई कपड़ा आपको छोटा तो नहीं आ रहा है या आपको ये लग रहा हो की अगली बार ये कपड़ा छोटा आ सकता है। अगर आपको किसी कपड़े का रंग पसंद नहीं है या आप किसी कपड़े को अगली बार पहनना नहीं चाहते हो तो इन कपड़ों को एक साइड रखे और दान करे।
अपने दोस्तों को पूछे की क्या वे किसी भी कपड़े को रखने में कोई रुचि रखते है या लोगो से पूछो की किसी को इन कपड़ों की जरुरत है। नहीं तो आप donate center में phone कर के कपड़ों को दान कर सकते हो।
Awesome कैसे बने? How to be awesome?
कपड़े रखे
तो दोस्तों अब बात करते है कि, सर्दियों के कपड़ों को कैसे रखा जाता है। नीचे हमने कुछ tips बता रखे है आप इन्हें पढ़े और फॉलो करे।
1. स्वेटर और जैकेट रखे
अब आपको ये decide करना होगा कि, स्वेटर और जैकेट को आपको कहा रखना है। इस बात का ध्यान रखे कि, स्वेटर को कही फसा कर ना रखे क्योंकि ये जल्दी सुकड़ जाते है। हमारे हिसाब से आपको स्वेटर और जैकेट बड़े बॉक्स में रखना चाहिये। बॉक्स में रखने से पहले बॉक्स को साफ़ कर उसमे नीम की पत्तिया या नेप्थलीन की गोलियां या साबुन के रेपर रखे। स्वेटर और जैकेट को तह करे और रखे। आप इन बॉक्स को स्टोर room या अलमारी में रख सकते हो।
2. जुते रखे
सर्दियों के जूते रखने से पहले इन जूतों को साफ़ करे धोये और पोलिश करे। इस बात का ध्यान रखे की जूतों को ऐसे ही ना रखे, इससे होगा क्या की जूतों की shape बिगड़ जाती है। आपको प्रतेक बूट में बूट फॉर्म डालना होगा ताकि जूतों की shape ना जाए और आप अगली बार जूतों को सही से पहन सको।
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना