ऊनी कपड़ों की देखभाल कैसे करे? तरीका क्या है?

ऊनी कपड़ों की देखभाल कैसे करे? ऊनी कपड़ों की खास देखभाल करनी पड़ती है, ताकि इनकी खूबसूरती और गर्माहट बनी रहे। साथ ही अगर ऊनी कपड़ों की देखभाल अच्छी तरह से की जाए, तो ये बरसों तक नये जैसे बने रहते है यानी ज्यादा समय तक टिकते है। जाने, ऊनी कपड़ों से संबंधित कुछ खास जानकारी –

ऊनी कपड़ों की देखभाल कैसे करे?

ऊनी कपड़ों को पहनने से पहले 24 घंटो के लिए फैलाकर रख दे, ताकि उन की सिकुड़ना निकल जाए और वो अपने original shape में आ जाए।

अगर ऊनी कपड़ों की जीप है, तो उन्हे हमेशा जीप लगाकर हेंगर में ही लटका कर रखे।

ध्यान रहे, स्वेटर को हमेशा अच्छी तरह से तह करके ही अलमारी में रखे।

यदि ऊनी कपड़ों में धूल-मिट्टी लगी हो, तो उसे ब्रश की मदद से साफ़ कर ले।

कपड़ों में जब भी दाग-धब्बे लगे, तो उन्हे तुरंत साफ़ कर ले।

मिट्टी के दाग-धब्बों को गीले स्पंज से साफ़ कर ले।

यदि ऊनी कपड़े गीले हो जाए, तो कपड़ों को रूम टेंपरेचर पर ही सुखाए और हीट से दूर रखे।

कैसे धोएं ऊनी कपड़ों को?

कभी भी ऊनी कपड़ों को धोने से पहले लेबल पर दिए गये instruction को ज़रूर पढ़ ले, कई स्वेटर बनानेवाली कंपनियां ऊनी कपड़ों को केवल ड्राइ-क्लीन करने की ही सलाह देते है, तो कुछ कपड़े हाथ से धोएं जा सकते है और कुछ को मशीन में साफ़ किया जा सकता है।

अगर ऊनी कपड़ों को धोने से पहले ब्रश से अच्छी तरह से साफ़ कर दिया जाए, तो आधी गंदगी पहले ही साफ़ हो जाती है और धोने का समय भी बचता है।

ध्यान रखे की ऊनी कपड़ों को धोने के लिए आम डिटरजेंट का इस्तेमाल न करे, क्योंकि उनमें सोडा होता है, जो ऊनी धागो को नुक्सान पहुँचाते है।

ऊनी कपड़ों को धोने के बाद निचोड़े नही, न ही तार या हेंगर पर लटकाए, बल्कि मोटे कपड़े या तौलिया में लपेटकर कस कर दबाए, इससे सारा पानी तौलिया सोख लेगा और ज़मीन पर फैलाकर स्वेटर को सूखा ले, जिससे इसका आकार बिगड़ेगा नही।

कई रंग के स्वेटर एक साथ धोने से पहले थोड़ा-सा हिस्सा धो कर देख ले, रंग छूटने पर पता चल जाएगा। उसी के अनुसार कपड़ों को धोएं।

ऊनी कपड़ों पर रोए आ गये है, तो रेजर में नयी ब्लेड लगाकर उस स्वेटर पर एक ही दिशा में चलाए। सारे रोए निकल जाएँगे और स्वेटर नये जैसे हो जाएँगे।

कीड़ों से बचाव

ऊनी कपड़ों के बीच छोटी सी पोटली में चंदन का पाउडर रखने से भी कीड़ों से बचाव होता है। साथ ही भीनी-भीनी खुसबु भी बनी रहती है।

ऊनी कपड़ों को नामी और कीड़ों से बचाने के लिए फिटकरी पीसकर छिड़के, फिर तह करके रख दे, इससे off season में कीड़ों से बचाव होगा।

ऊनी कपड़ों के बीच में छोटी सी पोटली में कपूर बाँधकर रखने से उनमें कीड़े नहीं लगते।

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866