
अगर आप सकारात्मक सोच रखते है और आप अपने जीवन में कुछ अलग और सबसे हटके कुछ करना चाहते है या आप समाज के हालातो में सुधार लाना चाहते है, आपको लगता है कि आप अपने राज्य में कुछ अच्छा बदलाव कर सकते है तो सबसे अच्छा है कि आप IAS की तैयारी करे और I.A.S officer बने.
IAS बनके आप समाज में खुद की एक अच्छी पहचान बना पाओगे और साथ ही आप समाज में एक अच्छा बदलाव भी ला सकते है.
IAS की full form है – Indian Administrative Services (भारतिया प्रशासनिक सेवा).
भारत में IAS को नौकरी एक high profiled job मानी जाती है. अगर आप IAS officer बनना चाहते हो तो आपको All India Civil Service Exam की preparation करनी होगी. IAS exam साल में एक बार union public service commission (UPSC) के जरिये conduct किया जाता है. आमतौर पर ये exam दिसम्बर या जनुअरी में होते है. और UPSC – IAS exam की Application Form सभी head post office में available होते है.
उस स्थान तक पहुँचने के लिए UPSC द्वारा हर साल चलाये गए competitive exam में तीन सौ पद के लिए कम से कम पचास हजार प्रतियोगियों के साथ प्रतियोगिता करनी होती है. लेकिन एक बार आप इसे कर लेते है तो आप भारत में public service system के शीर्ष पर पहुच जाते हैं.
आप एक IAS अधिकारी के tag के द्वारा बहुत सर्वश्रेष्ठ में से एक होने का दावा कर सकते हैं. इस प्रतिष्ठित स्थिति तक पहुँचने के लिए, एक व्यक्ति को दो से ढाई साल के लिए कड़ी मेहनत और प्रक्रियाओं जो लिखित परीक्षा के साक्षात्कार, लगभग एक साल की समय अवधि की परीक्षा से गुजरना पड़ता है.
IAS की परीक्षा pass करने के लिए लाखो विद्यार्थी प्रयत्न करते हैं पर उनमे से कुछ ही passout हो पाते हैं. इस कठिन परीक्षा की preparation कैसे की जाए, कैसे exam form भरा जाए, और IAS exam के क्या-क्या steps होते हैं. जैसे के prelim exam, mains exam, फिर interview, इसी विषय के बारे में हमारा आज का आर्टिकल आधारित है.
IAS बनने के सपने देखते हैं, परन्तु इसकी परीक्षा प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए इसके लिए सफलता हेतु एक अच्छी रणनीति के साथ अच्छी तैयारी की भी आवश्यकता पड़ती है. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कुछ tips दी जा रही है जिनके माध्यम से आपको सफलता प्राप्त होगी.
IAS क्या है?
ये तो हम आपको पहले ही बता चुके है कि IAS का मतलब है Indian Administrative Service होता है. UPSC के बेहद मुस्किल Civil Services Examination (CSE) को clear करने के बाद एक साल कड़ी मेहनत भारी training clear करके एक candidate IAS बनता है, जिसे IAS Officer कहा जाता है.
जब officer IAS के लिए select हो जाता है तो उससे कई जोखिम निभाने पड़ते है. जैसे Collector, Commissioner, Head of Public Sector Units, Chief Secretary, Cabinet Secretary सभी की पोस्ट से हो कर गुज़रना होता है. IAS सिर्फ़ एक amazing experience और challenge ही नहीं है बल्कि भारत के लाखों-करोड़ों ज़िंदगी में positive change लाने का ज़रिया भी है.
इसलिए IAS को एक unique और बेहद मान-मर्यादा वाला career माना जाता है. आप भी IAS बन सकते हैं. यह बिल्कुल मायने नहीं करता कि आपने 10वीं या 12वीं में क्या mark लाया है. भले आपने graduation third division से पास की हो.
IAS परीक्षा के लिए आवश्यकता – Qualifications Required For IAS
शैक्षिक योग्यता – Educational Qualification for IAS
एक IAS अधिकारी बनने के लिए पात्र होने के लिए candidate को किसी विश्वविद्यालय से graduate या equivalent होना चाहिए. Bachelor’s Degree Courses के अंतिम वर्ष में कर रहे व्यक्ति को भी प्रारंभिक परीक्षा में बैठने का मोका दिया जाता है.
आयु – Age
उम्मीदवार परीक्षा के वर्ष में 1 अगस्त को 21 वर्ष की आयु होना चाहिए और उस तारीख पर उम्र के 30 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. ऊपरी आयु सीमा OBC candidates के लिए 3 साल और SC / ST के candidates के लिए 5 साल छूट दिया जाता है. Upper age limit में भारत और defense services के कर्मियों को सरकार के तहत काम कर रहे civil servants की कुछ श्रेणियों के पक्ष में छूट है.
अन्य शर्तें – Other conditions
अन्य सेवाओं के लिए, उम्मीदवार को होना चाहिए:-
(a) भारत का नागरिक, या
(b) नेपाल का विषय, या
(c) भूटान का विषय, या
(d) एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत आया था (भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से), या
(e) भारतीय मूल का एक व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, तंजानिया के संयुक्त गणराज्य, जाम्बिया, मलावी से पलायन कर गया है।
बशर्ते कि श्रेणियों (a), (b), (d) और (e) से संबंधित उम्मीदवार वह व्यक्ति होगा जिसके पक्ष में भारत सरकार द्वारा eligibility certificate जारी किया गया हो। जिस उम्मीदवार के मामले में eligibility certificate आवश्यक है, उसे परीक्षा में प्रवेश दिया जा सकता है, लेकिन नियुक्ति का प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा उसे आवश्यक eligibility certificate जारी किए जाने के बाद ही दिया जा सकता है।
IAS परीक्षा में प्रयास की अनुमति – IAS Exam कितनी बार दे सकते है?
⦁ General Category Candidate: Six (6)
⦁ OBC category candidate: Nine (9)
⦁ SC/ST category candidate: No limit till age of 37 years.
IAS के लिए भर्ती की योजना
⦁ Preliminary Exam
⦁ Mains Exam
⦁ Interview
⦁ Preliminary: यह objective होती है जिसमे 2 paper General Studies और Civil Services Aptitude test होते है जो की दोनो 200-200 marks के होते है और इनके लिए आपको 2 घंटे का समय मिलता है.
⦁ Main Exam: यह परीक्षा subjective और descriptive type की होती है जिसमे कुल 9 papers होते है जिनमे english, Hindi मिलकर लगभग हर subject के बारे में पूछा जाता है 2 subject आपको select करने का option दिया जाता है जो आप अपने graduation के subject में से चुन सकते है.
⦁ Interview and personality test: Preliminary और main दोनो exam clear करने के बाद आपको interview के लिए बुलाया जाता है जहा आपसे कई तरह के सवाल किए जा सकते है, interview के द्वारा आपका personality Test भी लिए जाता है जिसमे आपकी body language पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
परीक्षा का प्रकार – Types of IAS Exam
1. Preliminary Exam
⦁ General study = 200 marks (2 hours)
⦁ (CSAT) aptitude skills = 200 marks (2 hours)
2. Mains Exam
⦁ One of the indian language chosen from the perceived list = 300 marks
⦁ General knowledge = (250 marks for each paper) = 1000 marks
⦁ english = 300 marks
⦁ Optional subject = 500 marks
⦁ Essay = 250 marks
3. Interview test
⦁ Family background
⦁ Current affairs = 275 marks
⦁ Question all about world
IAS Officer कैसे बनते है?
IAS officer बनने के लिए IAS exam clear करना पड़ता है, जो आधिकारिक तौर पर कहा जाता है UPSC Civil Services Exam (UPSC CSE). इस परीक्षा के 3 stage होते है
(1) Prelims
(2) Mains और
(3) Interview.
IAS का competition आसान तो नहीं है लेकिन सही रवैया और पहुंच वाले उम्मीदवार के लिए असंभव भी नहीं है. UPSC Exam में select होने और Interview process clear करने के बाद selected उम्मीदवार को एक साल की training लिए LBSNAA (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration), Mussoorie भेजा जाता है. Training पूरी होने के बाद एक IAS Officer अपनी पहली duty, Junior Time Scale Grade से शुरू करता है.
सिविल सेवा परीक्षा – Civil Services Examination
Government Agency UPSC (Union Public Service Commission) IAS परीक्षा conduct करती है और इससे जुड़ी हर चीज के लिए जिम्मेदार होती है. इस तरह कानून एवं व्यवस्था service के लिए सही candidates को select करती है.
हर साल 24 अलग-अलग services के लिए 1000 candidates को select किया जाता है. 2014 में IAS exam के लिए apply करने वाले candidates की संख्या लगभग 9 लाख थी, जिनमे से 4-5 लाख candidates ही exam की दिन में दिखाई देते है. इस exam को दुनिया के सबसे मुस्किल exam में से एक माना जाता है, क्योंकि इस exam में लंबा Syllabus, Depth ओर Competition शामिल होता है.
Exam का पहला stage – Preliminary (Objective) – August में conducted किया जाता है, और second stage – Mains होता है जिसे दिसम्बर में conduct किया जाता है. जो candidate Pre + Mains exam को clear कर लेता है वो april-may के महीने में interview (personality ke test) face करते है. और इस सबके बाद final result जून में आता है.
IAS job के लिए Preparation
⦁ Candidate परीक्षा की तैयारी में time management बहुत ज़रूरी है. Exam के time भी fix करे की किस section पर कितना समय देना है.
⦁ Objectives type ज़्यादातर student परीक्षा में गलत जवाब दिए जाने पर fail हो जाते है. तो negative marketing में तुक्का ना लगाए. जो आपको आता है उसी को tick करे.
⦁ हर subject के लिए अलग समय रखे इससे आपकी तैयारी अच्छे से होगी. Maths अगर आपकी कमजोर है तो उसे ज़्यादा समय दे. अगर आप ज़्यादा practice करेंगे तो ज़्यादा बेहतर है.
⦁ Model papers की practice करने से आपको अपनी खामियो का पता चलेगा. इससे आपको अपनी तैयारी का पता भी लग जाएगा आपको पता लग जाएगा किस तरह के सवाल exams में आते है.
⦁ आपको History और Geography के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए इस विषय पर सवाल जरूर पूछे जाते है. इस exam में देश-दुनिया, news, magazines और इंटरनेट से आपको काफ़ी हद तक सहायता मिलेगी.
⦁ General knowledge के लिए कोई एक ही अच्छी किताब पढ़े और इसमे exam हिन्दी और इंग्लीश दोनो भाषाओं में आता है.
⦁ आपको NCERT ( National council of educational research and training) की किताबे से ले कर 6 class से 12 class तक की all subjects की general knowledge होनी चाहिए. IAS exam के लिए General Knowledge बहुत जरुरी है.
⦁ आपको पढ़ने के साथ-साथ लिखने का भी अभ्यास करते रहना चाहिए क्योंकि लेखन के क्षेत्र में जब तक आपका हाँथ नहीं खुलेगा आप mains में अच्छा perform नहीं कर पाओगे. किसी भी विषय को संक्षेप में लगभग 300 शब्द लिखने का रोज अभ्यास करें. यदि आपकी writing style को कोई जाँच करने वाला या grammar check करने वाला हो तो सोने पर सुहागा है.
⦁ IAS की तैयारी के लिए सबसे जरुरी होता है कि हमारे अंदर आत्मविश्वास की कमी नहीं होनी चाहिए. हमें इस परीक्षा की तैयारी के दौरान हमें Motivational Books का भी बीच-बीच में सहायता ले लेनी चाहिए. बिना आत्मविश्वास के यह परीक्षा पास करना तो संभव ही नहीं है. इसलिए आत्मविश्वास कभी भी कम न होने दें, अपने घरवालो , अच्छे दोस्तों या किसी अध्यापक की भी सहायता प्रेरित होने के लिए ले सकते हैं.
⦁ छात्रों को अध्ययन की शुरुआत कठिन किताबों के स्थान पर सरल किताबो से करनी चाहिए. जैसे किसी भी विषय की पढ़ाई की शुरुआत NCERT या NIOS की किताबो से करनी चाहिए. उस subject related foundation understanding develop करने के बाद सम्बंधित विषय के reliable book का अध्ययन करना चाहिए.
⦁ दिन में 14 से 16 घंटे पढ़ाई करने से अच्छा है 5 से 6 घंटे पढ़ें और थोड़ी-थोड़ी देर में break लेते रहें. पढ़ाई के बीछ refresh होते रहना बहुत ज़रूरी है. यह आदत आपको तनाव से दूर रखेगी, और subjects में boring नहीं आएगी.
⦁ अपने subject को visualize करें. उदाहरण के तौर पर आप अगर भारत का इतिहास पढ़ रहे हैं तो महसूस करें कि आप उस सदी का हिस्सा हैं और जो भी घटनाएँ आप पढ़ रहे हैं वह सारी आप के आस पास घट रही हैं. ऐसा करने से आप जो भी पढ़ेंगे वह आप को मरते दम तक भूलेगा नहीं.
⦁ हमेशा एक perfect site map बना कर ही पढ़ाई शुरू करें. कितना material study करना है और कितना study करना बाकी है, यह बात अगर जेहन में रहे तो उपलब्धि प्राप्त कर लेने से confidence बढ़ता है.
⦁ वहीं जिसका सफल होना लिखा है. वह अपने goal पर डटा रहेगा. चाहे आँधी आए, चाहे तूफान….चाहे गर्लफ्रेंड ने बात करना बंद कर दिया, चाहे पापा की डांट ही क्यों न पड़ गयी हो.. उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह दिन रात एक कर देगा. Internet पर भी वही चीजें देखेगा जो उसकी काम की होगी, जो उसे प्रोत्साहित करती हों… जो उसके notes बनाने के काम आए.
⦁ IAS की तैयारी आपको 2 साल पहले ही शुरू कर देनी चाहिए और अगर आपको सहायता की ज़रूरत है तो आप किसी अच्छे coaching center से भी coaching ले सकते है. ज़रूरी नहीं कि इसके लिए आपको allahabad या दिल्ही ही जाना पड़े. क्योंकि coaching center में हमे सहायता मिलती है पर पढाई तो आपको खुद ही करनी होती है.
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की IAS कैसे बने? अगर अब भी आपके मन में IAS या UPSC CSE Exam से संबंधित कोई भी सवाल या डाउट हो तो वो कमेंट के जरिये हमारे साथ जरूर share करें. हम आपकी पूरी मदद करेंगे.
9583450866