Bank IFSC Code Kya Hota Hai? दोस्तों आज हम bank से जुड़े एक ऐसे विषय के बारे में बात करने जा रहें है जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है। आपने अपना एक bank account बनाया है तो आप अपने bank का account number भी जानते होंगे। हमारा bank account number ही हमारे bank account के बारे में बताती है।
आपसे कहा जाए कि आपको अपना bank account number तो पता है लेकिन क्या आपको अपने bank का number पता है? इस सवाल से आप जरुर सोच में पड़ गए होंगे कि अब ये bank का number क्या है?
किसी भी बैंक की अपनी खुद की 2 पहचान होती है–
- Bank branch code
- IFSC code
जहाँ bank branch code आपके बैंक का location बताती है वहीँ IFSC code money transaction में मदद करती है। आज हम IFSC code से जुड़ी सभी बातों को जानेंगे, जैसे –
- IFSC code क्या है?
- IFSC code की क्यों जरुरत होती है?
- IFSC code कैसे पता करें?
तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते है कि IFSC code होता क्या है?
What is IFSC code and its full form? IFSC Code Kya Hai?
IFSC code का full form है Indian Financial System Code, अगर इसे सरल हिंदी भाषा में कहा जाए तो IFSC का मतलब होगा “ऐसा code जिसकी सहायता से online money transfer किया जा सके”।
IFSC code 11 अंकों का एक code होता है, जिसमे इंग्लिश के अक्षर और अंक सामिल होते हैं।
उदाहरण के लिए हमने नीचे एक IFSC code दिया है जिसे देख कर आप समझ सकते हो की IFSC code होता कैसा है।
SBIN0001889
IFSC code को कैसे समझे

IFSC code में कुल 11 अंक होते है जिसमे पहले के 4 अंक bank के बारे में बताती है। आप ऊपर दिए गए तस्वीर को देख कर समझ सकते हो कि हमने जो IFSC code दी है उसका पहले 4 अंक है SBIN इसका मतलब ये है कि ये state bank of India का IFSC code है।
आखिर के 6 अंक बैंक के branch के बारे में जानकारी देती है। और बीच में जो एक अतिरिक्त अंक है उसे भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए रखा गया है।
दोस्तों अब आप IFSC code को देख कर इतना तो बता ही सकते हो कि ये IFSC code किस बैंक का है।
भारत में जितने भी बैंक है उनका अपना खुद का IFSC code होता है, और गौर करने वाली बात ये है कि हर बैंक का IFSC code दूसरे बैंक से अलग होता है।
अब यहाँ सवाल ये आता है कि ऐसा होता क्यों है? IFSC code अगर अलग-अलग न हो तो क्या होगा? आइए इनके बारे में जानते हैं।
मान लीजिए कि आपका नाम राम है और आपका account number 123456789 है, तो क्या सिर्फ आपका नाम और account number जान कर कोई आपके बैंक में पैसे डाल सकता है? जी डाला सकता है, बस जिसको आपके account में पैसे डालना हो वो आपके बैंक में जा कर form भर कर ऐसा कर सकता है।
लेकिन अगर बात करेंगे online पैसे भेजने के तो क्या ये संभव है कि कोई सिर्फ आपका नाम और account के जरिए आपको पैसे भेज सके? ऐसा हो ही नहीं सकता।
सिर्फ नाम और account number के जरिए online पैसे भेजना संभव इसलिए नहीं है क्योंकि जब आप ऑनलाइन पैसे भेजते हो तो आपसे पूछा जाता है कि आप किस बैंक के account number पर पैसे भेज रहे हो, यानि की बैंक का IFSC code क्या है। बिना IFSC code के आप online पैसे भेज नहीं सकते।
दोस्तों अब आपको इतना तो पता चल ही गया होगा कि IFSC code क्या है और इसकी जरुरत क्यूँ है? अब चलिए जानते है कि अपने बैंक का IFSC code कैसे पता किया जाता है।
IFSC code कैसे पता करे?
IFSC code पता करेने का 3 तरीका है
- बैंक passbook में IFSC code की जानकारी होती है।
- Online IFSC code पता करें
- बैंक में जा कर पता करें।
इन तीनों माध्यम के जरिये आप अपने बैंक का IFSC code जान सकते हो। चलिए इन तीनों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बैंक passbook में IFSC code की जानकारी होती है
आप अपने बैंक के passbook को देख कर अपने बैंक का IFSC code पता कर सकते हो।
बस आपको अपने bank passbook पहला पन्ना खोलना है, जहां पे आपका नाम लिखा होता है। उसी पन्ने पे bank से जुड़ी सारी जानकरी मौजूद होती है। आजकल हर बैंक अपने passbook में बैंक से जुड़ी सभी जानकारी देती है।
अगर आपके bank passbook में IFSC code के बारे में जानकारी नहीं दी गई है तो आप online internet के जरिए भी अपने बैंक का IFSC code पता कर सकते हो।
Online IFSC code पता करें
आप घर बैठे ही online internet के माध्यम से अपने बैंक का IFSC code पता कर सकते हो। आज बहुत से ऐसे website मौजूद हैं जिसके जरिए आप IFSC code पता कर सकते हो। ऐसे ही हमारे एक वेबसाइट का नाम है https://code.acchibaat.com/
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है और बैंक का नाम, State, District और branch का नाम डाल कर आसानी से अपने बैंक का IFSC code पता कर सकते हो।
इस वेबसाइट की खासियत ये है कि आप भारत में मौजूद किसी भी बैंक का IFSC पता कर सकते हो।
बैंक में जा कर पता करे
अगर आपके बैंक passbook में IFSC code की जानकारी नहीं है तो आप अपने बैंक में जा कर भी इसके बारे में जानकारी ले सकते हो। बैंक के किसी भी अधिकारी को आप ISFC code के बारे में पूछ सकते हो, वे आपको इसकी जानकारी दे देंगे।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों अगर अगर आप online money transfer करते हो तो आपको नाम, account number के साथ-साथ IFSC code की भी जरुरत होगी, ताकि आप किसी को पैसे भेज रहे हो तो उन तक पैसे पहुँच सके। बिना IFSC code के online पैसे भेजना संभव नहीं।
इसे भी पढ़ें-
- IFSC Code Website कैसे बनाये? With Admin Panel
- PFMS क्या है? सवाल-जवाब
- Bank of Baroda atm pin generate online कैसे करे?
- SWIFT BIC कोड क्या है? बैंक का SWIFT कोड कैसे पता करे?
आज हमने आपको IFSC code के बारे वो सभी बुनियादी जानकारी दी जिसका जानना आपके लिए जरूरी है। हम उम्मीद करते है कि आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए सहायक हुआ होगा, अगर आपको फिर भी कोई doubt है तो हमें कमेंट के जरिए जरुर बताए ताकि हम आपकी सभी doubt को दूर कर सके। धन्यवाद
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना